Wednesday, March 2, 2016

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फैली बीमारी महामारीन बन जाएः कोर्ट

कन्हैया को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहाः
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फैली बीमारी को फौरी कंट्रोल नहीं  किया गया तो यह पूरे देश में महामारी बनकर फैल सकती है।
*
कोर्ट ने तो  यह भी कहा है कि शरीर का कोई अंग लाईलाज हो जाए तो उसे काटकर भी हटाया जा सकता है लेकिन फिलहाल कन्हैया को मौका दिया जाता है सुधरने का।
*
इसके क्या मायने हैं? माने कि कन्हैया कुमार ने न्यायिक हिरासत के दौरान पुलिस को पूरा सहयोग किया है और आगे की कार्रवाई के लिए पूरा तथ्य और साक्ष्य भी मुहैया कराया है।

#JNU #JNURow #SeditionDebate
#RevampJNU #ShutDownJNU #BailToKanhaiya
#UmarKhalid

 https://t.co/XhnmVwcnEN

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home