जेएनयू के कामरेडों के कारनामों से कुत्ते परेशान
संताः शिमला के कुत्ते इस बात को लेकर बहुत चिंतित हैं कि ऊनके पिल्ले कह रहे हैं कि अब वे जिसका खाएँगे उसका नहीं गाएँगे।
बंताः क्यों?
संताः पिल्ले कह रहे हैं कि जब जेएनयू के क्रांतिकारी लोग खाते भारत का और गाते पाकिस्तान का हैं तो फिर वे क्यों नहीं?
बंताः अरे भई, कुत्तों पर से भरोसा उठ गया तो हिन्दुस्तान के बुजुर्गों, महिलाओं, पुलिस, सेना और बच्चों का क्या होगा!
संताः पिल्ले तो एकदम से बरखा दत्त और राजदीप सरदेसाई के फैन हो गए हैं।
बंताःभई, देखो ये कोई टीवी-अखबार में सेकुलर-सेकुलर और वामी-सामी खेलने का मामला थोड़े न है जो मन में आए बक जाए?
संताःतो कुत्ते अपने पिल्लों को कैसे समझाएँ?
बंता: उन्हें बताओ कि इन क्रांतिकारियों में कुछ मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है और पहले भी वे अंग्रेज़ों, पाकिस्तान और चीन पर जान न्यौछावर कर चुके हैं ।एक-दो दशक में अपनी गलती भी मान लेते हैं और लोग उन्हें माफ भी कर देते हैं।
संताः लेकिन इससे तो और नमकहरामी और काहिली की प्रेरणा नहीं मिलेगी?
बंताः वाह! अब तो ये बोल दो: भई, नमकहराम कामरेड बनना है कि देश का वफादार कुत्ता, यह खुद तय कर लो।
बंताः क्यों?
संताः पिल्ले कह रहे हैं कि जब जेएनयू के क्रांतिकारी लोग खाते भारत का और गाते पाकिस्तान का हैं तो फिर वे क्यों नहीं?
बंताः अरे भई, कुत्तों पर से भरोसा उठ गया तो हिन्दुस्तान के बुजुर्गों, महिलाओं, पुलिस, सेना और बच्चों का क्या होगा!
संताः पिल्ले तो एकदम से बरखा दत्त और राजदीप सरदेसाई के फैन हो गए हैं।
बंताःभई, देखो ये कोई टीवी-अखबार में सेकुलर-सेकुलर और वामी-सामी खेलने का मामला थोड़े न है जो मन में आए बक जाए?
संताःतो कुत्ते अपने पिल्लों को कैसे समझाएँ?
बंता: उन्हें बताओ कि इन क्रांतिकारियों में कुछ मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है और पहले भी वे अंग्रेज़ों, पाकिस्तान और चीन पर जान न्यौछावर कर चुके हैं ।एक-दो दशक में अपनी गलती भी मान लेते हैं और लोग उन्हें माफ भी कर देते हैं।
संताः लेकिन इससे तो और नमकहरामी और काहिली की प्रेरणा नहीं मिलेगी?
बंताः वाह! अब तो ये बोल दो: भई, नमकहराम कामरेड बनना है कि देश का वफादार कुत्ता, यह खुद तय कर लो।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home