जेएनयू के सेकुलर नायक बख़्तियार खिलजी!
जेएनयू के वामी-झामी गिरोह ने यह अफवाह फैला दी है कि अगर वे फ़िर नहीं जीते तो जेएनयू को Shut Down कर दिया जाएगा। कोई इनसे पूछे कि भई जहाँ-जहाँ आपके पाँव पड़े वहाँ तो शिक्षा और उद्योग का शटर डाउन हो गया। कैंपस में भी ये लोग उनके कट्टर समर्थक हैं जिनके नायक बख़्तियार ख़िलजी ने विश्वप्रसिद्ध नालन्दा विश्वविद्यालय को ही जला दिया था यह कहते हुए कि वहाँ क़ुरआन की प्रति नहीं थी। वैसे चाहता तो वो क़ुरआन की दर्जनों प्रतियाँ विश्वविद्यालय को गिफ्ट भी कर सकता था।
■
आज का नारा:
देशद्रोहियों बाहर जाओ जेएनयू हमारा है...
7.9.16
■
आज का नारा:
देशद्रोहियों बाहर जाओ जेएनयू हमारा है...
7.9.16
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home