Thursday, December 22, 2016

काॅमरेड और शेरू

काॅमरेड और शेरू

संताः जेएनयू के कुत्ते आजकल बहुत चिंतित हैं।
बंताः क्यों?
संताः उनके पिल्ले कह रहे हैं कि जब जेएनयू के क्रांतिकारी लोग खाते भारत का और गाते पाकिस्तान का हैं तो फिर वे क्यों नहीं?
बंताः अरे भई, कुत्तों पर से भरोसा उठ गया तो हिन्दुस्तान के बुजुर्गों, महिलाओं, पुलिस, सेना और बच्चों का क्या होगा!
संताः पिल्ले तो टीवी चैनलों से एकदम से चिपके रहते हैं और खरका धत्त-अंधीप बोंसाई के फैन हो गए हैं।
बंताःभई, देखो ये कोई टीवी-अखबार में सेकुलर-सेकुलर और वामी-सामी खेलने का मामला थोड़े न है जो मन में आए बक जाए?
संताःतो कुत्ते अपने पिल्लों को कैसे समझाएँ?
बंता: उन्हें बताओ कि इन क्रांतिकारियों में कुछ मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है।
संता: मतलब?
बंता: पहले भी वे अंग्रेज़ों, पाकिस्तान और चीन पर अपनी जान न्यौछावर कर चुके हैं ।एक-दो दशक में अपनी गलती भी मान लेते हैं और लोग उन्हें माफ भी कर देते हैं।
संताः लेकिन इससे तो और नमकहरामी और काहिली की प्रेरणा नहीं मिलेगी?
बंताः वाह! अब तो ये बोल दो: भई, नमकहराम कामरेड बनना है कि देश का वफादार कुत्ता, यह खुद तय कर लो।
11।9

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home