हत्यारे हम
हत्यारे हम
1.
जैसे गाँधी की हत्या की
नेताजी की हत्या की
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की हत्या की
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हत्या की
वैसे ही
इस देश के आभिजात्य ने
दूर देस ताशकंद में
अपनी जनता के प्रधानमंत्री
लालबहादुर शास्त्री की भी हत्या कर डाली।
*
हमारे देश के आभिजात्य को
काम का नेहरू
और
नाम का गाँधी
चाहिये।
2.
हमारे देश का आभिजात्य
जिन्दा मोदी का
रोज़
फातेहा पढ़ता है,
इस आस में कि एक दिन
जयंती भी मनायेगा।
2।10।16
1.
जैसे गाँधी की हत्या की
नेताजी की हत्या की
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की हत्या की
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हत्या की
वैसे ही
इस देश के आभिजात्य ने
दूर देस ताशकंद में
अपनी जनता के प्रधानमंत्री
लालबहादुर शास्त्री की भी हत्या कर डाली।
*
हमारे देश के आभिजात्य को
काम का नेहरू
और
नाम का गाँधी
चाहिये।
2.
हमारे देश का आभिजात्य
जिन्दा मोदी का
रोज़
फातेहा पढ़ता है,
इस आस में कि एक दिन
जयंती भी मनायेगा।
2।10।16
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home