शान्तिदूत इजराइल के राष्ट्रपति की भारत यात्रा का विरोध करते
जिन्हें कश्मीरी हिंदुओं के जातिनाश से गुरेज़ नहीं, पाकिस्तान में बलुचियों के नरसंहार की फ़िक्र नहीं और सीरिया-इराक़ में आईएस द्वारा मौत के ताण्डव पर ऐतराज़ नहीं, वही प्यारे-प्यारे शान्तिदूत इजराइल के राष्ट्रपति की भारत यात्रा का विरोध करते हैं। क्यों?
क्योंकि इजराइल इस्लामी आतंकियों की ईंट का जवाब पत्थर से देता है।वैसे हमारे शान्तिदूतों को संसद पर हमला करनेवाला अफ़ज़ल गुरु आज़ादी का पैग़म्बर लगता है, औरंगज़ेब ज़िंदा पीर जबकि दारा शिकोह और अब्दुल कलाम काफ़िराना रुझान वाले पथभ्रष्ट लोग।
...*
असली चिंता दूसरी है। जेहादियों के आतंक से निपटने में भारत अब इजराइल के पाँच दसक के अनुभव का लाभ उठायेगा। जो आतंकी या आतंकियों के समर्थक नहीं हैं, उन्हें क्या चिंता?
क्योंकि इजराइल इस्लामी आतंकियों की ईंट का जवाब पत्थर से देता है।वैसे हमारे शान्तिदूतों को संसद पर हमला करनेवाला अफ़ज़ल गुरु आज़ादी का पैग़म्बर लगता है, औरंगज़ेब ज़िंदा पीर जबकि दारा शिकोह और अब्दुल कलाम काफ़िराना रुझान वाले पथभ्रष्ट लोग।
...*
असली चिंता दूसरी है। जेहादियों के आतंक से निपटने में भारत अब इजराइल के पाँच दसक के अनुभव का लाभ उठायेगा। जो आतंकी या आतंकियों के समर्थक नहीं हैं, उन्हें क्या चिंता?
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home