Saturday, October 10, 2015

कश्मीरी हिन्दुओं के जलावतनी- हत्या- बलात्कार पर किसी खान या भट्ट ने फिल्म बनाई ?

#कश्मीर में #तुर्क, #अफगान, #मंगोल, #ईरानी सब आए...
#तलवार के बल पर #हिन्दू #मुसलमान बनते रहे ...
औरंगजेब के दौर में #गुरू_तेग_बहादुर की शहादत हुई
कश्मीरी पंडितों के जबरिया मुसलमान बनाए जाने के
विरोध में...
दिल्ली के चाँदनी चौक का #शीशगंज गुरुद्वारा इसका गवाह है ।
*
लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ कि कश्मीरी पंडितों को हमेशा के लिए कश्मीर घाटी से भगाया गया हो?
*
हाँ, हुआ ।
यह हुआ आजाद भारत में 1990 में...
सेकुलर-वामी सरकार के मौन समर्थन से...
कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री तब गृहमंत्री थे
और,
सुपर डुपर सेकुलर वीपी सिंह प्रधानमंत्री!
*
 लाखों कश्मीरी पंडितों के #पलायन, #हत्या, #अपहरण पर कोई #फिल्म बनी?
जो बनी उसका क्या हस्र हुआ?
#महेश भट्टों , #शाहरुख खानों, #आमीर खानों, #सलमान खानों, #सैफ अली खानों का दिल पसीजा?
उत्तर है--नहीं पसीजा ।
क्यों?
इसलिए कि #हिन्दुस्तान जैसे हिन्दू #कम्युनल देश के ये चारों खान 25 वर्षों से #सुपरस्टार हैं...
नोट: किसी #प्रणब_मुखर्जी को भी गुस्सा  नहीं आया, #संसद में भी कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ।सिर्फ मुसलमान फिर कैसे जिम्मेदार हो गए? सिर्फ मुसलमान जिम्मेदार होते तो सदियों पहले किसी सिकंदर #बुतसिकन या किसी मतांध #औरंगजेब के इशारे पर वह हो गया होता जो 1990 में #सेकुलर_वामी_उदार #राजनीति की छत्रछाया में हुआ ।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home