Thursday, December 22, 2016

हम तो कम्युनल ही अच्छे जो स्त्री-पुरुष के बराबर अधिकार चाहते हैं...

हम तो कम्युनल ही अच्छे जो स्त्री-पुरुष के बराबर अधिकार चाहते हैं...

■ मोदी और जसोदा बेन 40 साल से साथ नहीं रह रहे। मोदी घर छोड़ चुके हैं। इसे संन्यास कहते हैं। दो साल अलग रहने पर ही सम्बन्ध विच्छेद हो जाता है। फिर भी इसमें कुछ नियमविरुद्ध है तो मैं मोदी के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में हूँ।
■ लेकिन इस आड़ में अलतकिया (हलाल झूठ) का सहारा लेकर लोकतंत्र में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का चोर दरवाज़े से विरोध अस्वीकार्य है।
■ मुद्दा है मुसलमान पुरुष बनाम स्त्री के अधिकार और उसे मोड़ा जा रहा है उन उदाहरणों की तरफ़ जो कानून के नहीं पालन के उदाहरण हैं या लगते हैं या उन्हें ऐसा बताया जा रहा है।
■ दुर्घटना होने पर कोई हवाई जहाज़ में यात्रा बंद नहीं करता। पहले कानून तो बने जो स्त्री-पुरुष को बराबर का अधिकार देता हो। कमाल है ! सारा नारीवाद,  सेकुलरिज्म, वामपंथ और बराबरी के अधिकारों के पैरोकार औरत को उसके जिस्म पर पूरे अधिकार के मानले में फुस्स हो जाते हैं।
■ भई, हम तो कम्युनल ही अच्छे जो स्त्री-पुरुष के बराबर अधिकार चाहते हैं।

#समान_नागरिक_संहिता #UCC
#UniformCivilCode
15।10

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home