Thursday, December 8, 2016

मोदी-विरोधियों का सेल्फगोल

मोदी-विरोधियों का सेल्फगोल

एक दौर में पढ़ेलिखे लोग या तो मार्क्सवादी होते थे या मार्क्सवाद-विरोधी। वैसे ही पूरा भारत आज मोदी-समर्थकों और मोदी-विरोधियों में बँट गया है। मोदी के समर्थकों को मोदी-विरोधी भक्त कहकर भी पुकारते है जबकि खुद अपने मोदी-विरोधी मुहिम में देश-विरोध से भी गुरेज़ नहीं करते और मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान से मदद की भीख तक माँगते हैं।

वैसे किसी पार्टी के समर्थकों को कार्यकर्ता,नेता, चमचा, दलाल, पिट्ठू आदि नामों से जाना जाता था, भक्त से नहीं क्योंकि भक्त ...एक बहुत ही सकारात्मक सम्बोधन है; भक्त बिना किसी स्वार्थ के भगवान से नेह लगाता है, तभी तो हनुमान, मीराबाई, कबीरदास, तुलसीदास, आंदाल आदि को भक्त कहते हैं।

इस लिहाज से मोदी के विरोधी मोदी-समर्थकों को 'भक्त' सम्बोधन से नवाज़कर मोदी और मोदी-समर्थकों के देशराग, ईमानदारी और समर्पण को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं। इसे कहते हैं सेल्फगोल।


21.11.16

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home