Wednesday, May 29, 2019

सेकुलरदास-काफ़िरानंद संवाद-1

सेकुलरदास: हिन्दू ध्रुवीकरण के कारण भाजपा जीती है। यह बहुमत के दिमाग की हैकिंग है। हम मोदी को अपना पीएम नहीं मानते।
काफ़िरानंद: ठीक वैसे ही हम भी नेहरू-गाँधी की काँग्रेस सरकार के पीएम को अपना पीएम नहीं मानते। काँग्रेस ने भी इस बीच मुसलमानों के दिमाग़ की हैकिंग की और हिन्दू-भय दिखाकर उनका ध्रुवीकरण किया।
सेकुलरदास: आपकी बात तार्किक लेकिन तथ्य से परे है।
काफ़िरानंद: सो कैसे?
सेकुलरदास: हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों के दिमाग़ की मजहबी हैकिंग उनकी वोट देने की उम्र से बहुत पहले ही हो चुकी होती है। इसलिए उनका वोट थोक के भाव काफ़िर-हितों के खिलाफ पड़ता है।
काफ़िरानंद: मने कि उनका ध्रुवीकरण पहले से ही हुआ रहता है?
सेकुलरदास: सही पकड़े हो।
काफ़िरानंद: इसका मतलब कि काँग्रेस ने इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया?
सेकुलरदास: अब दिया तो दिया।
काफ़िरानंद: हिन्दू ध्रुवीकरण भी हुआ तो हुआ।
सेकुलरदास: फ़ासीवाद हो बर्बाद।
काफ़िरानंद: हो बर्बाद, हो बर्बाद, टुकड़े गैंग हो बर्बाद।
©काफ़िरानंद 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home