Sunday, May 26, 2019

मोदी से डरे हुये मुसलमान का सच

'मोदी के पीएम बनने से मुसलमान बहुत डर गए हैं, क्यों?'
'क्योंकि मोदी को मुस्लिम वोटबैंक के बिना ही दोबारा प्रचण्ड बहुमत मिला है।'
'और कोई कारण?'
'अब वे पहले की तरह जब चाहें दंगा-फसाद नहीं कर पाते।'
'बस?'
' यह भी कि हिन्दू अब उनसे पहले जैसा नहीं डरते।'
'मने कि मुसलमान इसलिए डर गए हैं कि काफ़िर उनसे कहीं डरना न छोड़ दें?'
'सही पकड़े हो।'
'लेकिन कश्मीर और बंगाल से लेकर केरल और कन्याकुमारी तक तो उन्होंने आतंक मचा रखा है?'
'पहले डराने के लिए जो किया अब वही सब काम उस डर को बनाये रखने के लिए कर रहे हैं।'
'मतलब लाखों कश्मीरी हिंदुओं का जातिनाश भी उन निहत्थे हिंदुओं से  डर जाने के कारण ही किया था?'
'बिल्कुल।'
'इस डरकर डराते रहने का औचित्य क्या है?'
'इस्लाम पर आये ख़तरे को निपटाना।'
' कब से ख़तरे में है इस्लाम?'
'जब से पैदा हुआ।'
'ऐसा कबतक रहेगा?'
'जबतक दुनिया के सभी लोग मुसलमान नहीं हो जाते।'
'उसके बाद क्या होगा?'
'तब मुसलमान ख़तरे में आ जाएँगे।'
'फिर ये लोग कबतक ख़तरे में रहेंगे?'
'जबतक एक-दूसरे को ख़त्म नहीं कर डालते।'
©चन्द्रकान्त प्रसाद सिंह
#Muslims #Modi #TerrifiedMuslims #Kafirs #ElectionResults2019 #Hindus #Elections2019 #MuslimVotebank #ModiSeDaraHuaMusalman #DareHueMusalmanKaSach #DarKaSach

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home