U&ME

Saturday, January 23, 2016

Santa- Banta on Netaji Files

Santa: It is only natural that #Netaji was a War Criminal to the British Empire . But why did Nehru refer to him as such in his letters and notings.
Banta: #Nehru was loyal to the Empire till 15 August 1947.
Santa: For what?
Banta: To eliminate his political rivals with the help of the British.
Santa: But Nehru kept on doing so even after he became the Prime Minister of India?
Banta: Yes. He did so to retain power as the home-coming of Netaji would've proved a nightmare for him.
Santa: You mean he knew that Netaji didn't die in the #Taipei plane crash on 18 August 1945?
Banta: That's why he referred to Netaji as War Criminal and ordered spying on his family members in the hope of getting some clues to his whereabouts.
Santa: What was #Gandhiji 's take on Netaji?
Banta: He believed that Netaji was in hiding and had said that he would not believe that Netaji was dead even if somebody showed him Netaji's Asthi Kalash.
Santa: But the question is: How did Netaji die and who killed him?
Banta: Only time will tell the HOW but there is little doubt about WHO.
Santa: Who?
Banta: We the people of India!
Santa: What?
Banta: Yes. We killed the spirit of Netaji by letting Nehru reduce the Indian National Congress party into his family business.

(NOTE: Indians have come to hate such people who behave institutionally and keep national interest above everything. 
This hatred can assume any form: stop talking about them, start worshipping them, outwardly like them yet pay a blind's eye to what they stood for, etc.
It is in this sense that I want to say that we all as a people killed Netaji; Nehru-Gandhi regimes, mainly, and others just represented and continue to represent that anti-institutional character that is as on date in our DNA. 
Nothing short of 'genetic re-engineering' is required to treat this NATIONAL malaise.)

#WarCriminal #BritishEmpire
#NehruGandhiDynasty
#IndianNationalCongress
#NehruExposed #NehruLies #NehruNatwarlal
#GandhiOnNetaji #NetajiFiles #JaiHoModi
#NetajiJayanti #NetajiSubhashChandraBose
#NetajiBirthday #SantaBantaOnNetaji
#SantaBanta

Friday, January 22, 2016

Jai Ho Modi for #NetajiFiles !


Q: Who killed Netaji?
A: More Than Anybody Else, We The People of
     India...
**************************************
+What could be the possible reasons of spying on the Netaji kins even till 21 years after independence, i.e., 1968?

+And who gave the orders? None other than the first PM of India, Pt. Jawaharlal Nehru!

+Was he not sure of Netaji's death? If yes, then why did he make the nation believe that Netaji died in a plane crash in Taiwan?

+Was it just an oversight by a PM who had become too busy to discontinue the  practice of surveillance "to please his British "masters"?

 +Or was the ghost of Netaji haunting him even after he had managed to get rid of him in the short run?

To be fair to our first PM Pt. Nehru, whose rivalry with Netaji is an open secret, may be he wanted Netaji's come back on the national scene and that's why he wanted IB to keep a track on his family in the belief that if he was alive he would definitely contact them some day.

If this is the case, then the GOI should make public all the files pertaining to the whereabouts of Netaji. This will go a log way in exonerating Pt. Nehru of all the charges that the present generation is levelling against him.

But the common sense dictates that the matter may not be that simple. If it was in the interest of Nehru-Gandhis to declassify the files, they would have done it long back. Add to this the PMO reply that declassifying Netaji files would endanger our relations with a foreign country.

+The question is which foreign country?

+Is the love of the people for one of its all-time heroes less important than the relations with that country?

+Or, saving the image of the first PM is more important than the Public Interest?

Above all, NOT MAKING THE FILES PUBLIC QUESTIONS THE ABILITY OF OUR PLITICAL CLASS TO FACE THE TRUTH ABOUT NETAJI.

Else the answer to the question WHO KILLED NETAJI is plain:
Nobody ? Yes, Not One, Not Two, But We The People of India. (First posted on 13.04.2015)

PS( 19.09.2015): In response to
Shailendra Dhar  's post on the WB Govt declassifying  the Netaji files in its possession :

Indians have come to hate such people who behave institutionally and keep national interest above everything. This hatred can assume any form: stop talking about them, start worshipping them, outwardly like them yet pay a blind's eye to what they stood for, etc.
It is in this sense that I want to say that we all as a people killed Netaji; Nehru-Gandhi regimes, mainly, and others just represented and continue to represent that anti-institutional character that is as on date in our DNA. Nothing short of 'genetic re-engineering' is required to treat this NATIONAL malaise.

#ModiJaiHo4NetajiFiles
#RealHeroesGoUnsung
#NetajiFiles #DeclassifyAllNetajiFiles #DeclassifyNetajiFiles

अवार्ड वापसी, मालदा और रोहित वेमुला



संताः अख़लाक़ की हत्या के खिलाफ प्रसिद लेखक सेकुलर दास ने अपने पुरस्कार लौटा दिए थे?
बंताः हाँ, लेकिन मुस्लिम-बहुमत द्वारा मालदा-काँड के बाद सेकुलर दास ने चुप्पी साध ली थी।
संताः लेकिन हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद सेकुलर दास ने अपनी डिग्री लौटा दी है।
बंताः आश्चर्य है कि एक हिन्दू छात्र द्वारा आत्महत्या पर सेकुलर दास इतना द्रवित और दुःखी कैसे हो गए!
संताः वह एक हिन्दू परिवार में पैदा हुआ था लेकिन 2012 में ईसाई बन चुका था।
बंता: यानी वह दलित नहीं था?
संताः उसके माँ-बाप तो  पिछड़ी जाति के थे।
बंता: तब तो सेकुलर दास की डिग्री-वापसी की टाइमिंग एकदम फिट है।
संताः हाँ, अब उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने वह सब चीज लौटाने की कसम खाई है जो गलती से उनके पास आ गई थी।

#Ekhlaq #MaldaRights #Malda #RohitVemula
#HyderabadUniversity #StudentSuicide
#SecularDas #Secularism #EkhlaqSyndrome
#AwardWapsi #IntoleranceDebate

Monday, January 18, 2016

हर विश्वविद्यालय में 'बलि' के लिए रोहित तैयार किए जाते हैं

रोहित वेमुला की आत्महत्या और हम

सरकारी संस्थानों के प्रमुख अपने आकाओं को खुश करने के लिए किसी हद तक झूठ या फरेब रच सकते हैं।दूसरे लीक से हटकर काम करनेवाले को, खासकर निष्पक्ष होकर ईमानदारी से काम करनेवाले को, किसी भी आरोप में कभी भी फँसाया जा सकता है।और इस तरह के  फर्जीवारे में नीचे से लेकर ऊपर तक सब शामिल रहते हैं--कुलपति से लेकर चपरासी तक।अद्भुत आकर्षण होता है इस तरह के 'राष्ट्रीय' कार्य में जो सभी जाति ,मजहब, क्षेत्र और भाषा के लोगों को एक सूत्र में पीरो देता है।
*
विश्वविद्यालयों में जो पतित राजनीति होती है उसके सामने पेशेवर नेता भी शरमा जाएँ।
*
रोहित जैसों को अगर संभाला नहीं गया तो विश्वविद्यालयों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भले पैदा हों, पढ़ाई-लिखाई और मौलिक शोध सपना ही रहेगा।
*
वैसे दलित,  महिला, अल्पसंख्यक आदि लेबलों से ऊपर उठकर अगर मुद्दों को नहीं देखा गया तो देश की सबसे मौलिक और छोटी ईकाई व्यक्ति नेस्तनाबूद हो जाएगा, नागरिक और नागर बोध कहीं बचेगा नहीं।काश हम व्यक्ति को टूटने से बचा पाते तो विनोद आत्महत्या नहीं करता।
*
लेकिन यह कहना ऐसा इसलिए हुआ है कि वह 'दलित' था तो इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता ।अभी इन पंक्तियों के लिखे जाते वक्त अनगिनत छात्र-छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ विश्वविद्यालयों के बुद्धिविलासी-बुद्धिविरोधी- बुद्धिवंचक-बुद्धिपिशाचों की साज़िशों के शिकार बनाए जा रहे होंगे और इन साज़िशकर्ताओं और उनके शिकार निर्दोष लोगों में औरों के अलावा 'दलित' भी होंगे।
*
याकूब मेमन तो कोर्ट से सजा पाया अपराधी था और अपराध के 22 साल बाद उसे मृत्युदंड मिल रहा था।मुझे अगर विरोध होता तो मृत्युदंड से न कि याकूब मेमन को फाँसी से जैसा कि सेकुलरबाज़ गिरोह आम तौर पर करता है।लेकिन याकूब मेमन के प्रति सहानुभूति रखनेवाले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करना या उसके लिए धरना-प्रदर्शन को गैरकानूनी करार देना खतरनाक है।
*
उससे भी ज्यादा खतरनाक है जीवित व्यक्ति के लाश बन जाने का इंतज़ार क्योंकि यह स्थिति कब किस पर किस रूप में आ जाए, कहना मुश्किल है।रोहित ने अपने सुसाइड नोट में किसी के खिलाफ कुछ नहीं लिखा है लेकिन अपने अंदरूनी खालीपन की तरफ इशारा किया है जो पैदा होता है सपनों के मर जाने से या अपनों पर से विश्वास उठ जाने से।
*
कौन थे वे रोहित के अपने? वह व्यवस्था जिसने उसे छह महीने से छात्रवृत्ति नहीं दी थी और जिसके कारण उसे 50 हजार रुपये कर्ज लेने पड़े  थे?  दौड़ने के लिए दौड़ते लोग जो प्यार और स्नेह भी सेल्फी के लिए करते हैं?
*
'जय भीम' से चिट्ठी का अंत करनेवाले रोहित ने किसी भीमवादी साथी को अपनी व्यथा-कथा कहने की आवश्यकता क्यों नहीं महसूस की? बाबा साहेब डा भीमराव  को अपना आदर्श माननेवाले का क्या खुद से विश्वास उठना आसान है?
*
ईश्वर रोहित के परिवार वाले को इस सदमे से उबरने की शक्ति दे।साथ ही हम सब यह याद रखें कि रोहित हिन्दी की 'व्यक्तिवाचक ' नहीं बल्कि 'जातिवाचक' संज्ञा है जिसे इस देश के लगभग हर विश्वविद्यालय में तैयार किया जा रहा है 'बलि' के लिए।

Saturday, January 16, 2016

Seminar on Caste:Yesterday,Today &Tomorrow

Seminar on Caste: Yesterday, Today & Tomorrow

Speakers:
Dr Tribhuwan Singh : Manufacturing Caste
Shri Shailendra Dhar : Caste in Europe
Prof. C P Singh           : Communicating Caste

Venue: JNU Convention Centre,  NEW DELHI
Date: February 1, 2016
Time:11 AM to 2 PM

बुद्धि-जीवी तो हैं लेकिन बौद्धिकता से कोसों दूर

भारत के पढ़े-लिखे लोग बुद्धियुक्त हैं लेकिन बौद्धिकता से कोसों दूर।वे बौद्धिक-बाँझपन के शिकार हैं।
आज इस देश को बुद्धिवीर-बुद्धिवीराँगनाओं की जरूरत है जबकि बाजार में बुद्धिविलासी और बुद्धिविरोधियों की भरमार है।

हिन्दुओं के इस्लामी कट्टरता की फोटोकाॅपी बनने का खतरा

मुसलमान-नेतृत्व और सेकुलरों का यही हाल रहा तो हिन्दुओं का एक मजबूत हिस्सा इस्लामी-अति वामपंथी कट्टरता की फोटो काॅपी बन जाएगा । इसमें बमुश्किल दस साल लगेंगे । और तब लोगों को आरएसएस एक बहुत ही उदार साँस्कृतिक संगठन लगने लगेगा।
क्या करें, इस पर खुशी मनाएँ या सर पीटें?

Is Arun Jaitley eroding Brand Modi: Shailendra Dhar


IS ARUN JAITLEY ERODING BRAND MODI?

Arun Jaitley records statement on DDCA corruption charges defamation case at a Delhi court. Ram Jethmalani, black money crusader, who ardently worked to make BJP- NaMo dream run possible, will be cross examining him. Nothing brings out the irony of BJP's quest for 'continuity' after a mandate for 'change' as starkly as this.
There is more. Kirti Azad is given show cause notice for levelling corruption charges against Jaitley and Swamy, another anti corruption, anti Congress crusader, drafts his reply letter.
Modi's FM has undoubtedly come out as a divisive figure within the ruling alliance but has Arun Jaitley been defying the PM too? Or so it would seem in the curious case of P C Chidambaram related probes and those impacting NDTV's alleged financial irregularities. The whistle blower in these cases was Mr S K Srivastava, an IRS officer of 1987 batch who had with great conviction believed that P C Chidambaram was also involved in the suspected irregularities in NDTV's financial transactions and other cases which ED is probing now. ED in its recent submission before a court placed the figure involved at an astronomical Rs. 2030.50 crores. A money trail that blazes through London, Holland and US, involving even some influential global players like GE of USA.
S K Srivastava had to pay a heavy price for it. He was suspended, harassed and burdened with all kind of charges. After a tenuous, harrowing and often lonely battle, he was eventually reinstated and given back-dated promotion after judicial directions. The then revenue secretary Mr Sunil Mitra had to even give Mr Srivastava a written unconditional apology on 21.05.2011.
That, it was hoped, would put an end to an unsavoury game of retribution and harassment of a civil servant trying to uncover corruption and fraud, a game that involved industrialists, pliant journalists, corrupt bureaucrats and of course politicians.
But there was no respite for Shrivastava. He remained without posting. Ironically he remained without posting even after the new government was sworn in with Arun Jaitley as his minister.
Sources say, on 18 June 2014, Narendra Modi asked Bharat Lal, former Resident Commissioner, Gujarat Bhawan and later Jt Secy with PMO, to see that this IRS officer languishing without posting gets posted. Finance ministry refused to oblige and it appears that that info was leaked to a concerned media house on 27 or 28 June.
Principal Secretary, PMO Nripendra Mishra, is said to have persisted with finance ministry for over a year. Apparently, sources say Revenue Secretary even misinformed PS to PMO that Shrivastava had already been posted to Patna. In the meantime in July 2014, S K Srivastava wrote to the Finance Minister seeking an appointment. For two months there was no reply. And when someone told this to Nripendra Mishra, this IRS officer was asked to meet the Revenue Secretary instead. Essentially, Arun Jaitley refused to meet him.
On 2nd April, 2015 Nripendra Mishra wrote another DO letter to Revenue Secretary on the matter.
Finally nearly 15 months after the Chidambaram's govt was removed and 15 months after Modi became PM on 15 July, he was posted as Commissioner, Noida and not as DIT (Investigations) which is what he was supposed to have been posted as.
Whose interest was the Finance Ministry serving by denying Shrivastava a posting? And do charges of Mr Jaitley's detractors carry weight when they say he is trying to erode "Modi's brand value"?
(Mr Shailendra Dhar posted on his FB Wall on 05.02.2016; can also be accessed at www.shukracharya.wordpress.com)

#Modi #ArunJaitley #BrandModi #RemoveJaitleySaveModi #NaMo #NarendraModi #NDTV #NDTVMoneyLaunderingCase
#SKShrivastava #NDTVFiles
#JaitleySavingNDTV

Wednesday, January 13, 2016

कमलेश तिवारी गिरफ्तार, फिर आज़म क्यों नहीं?



जिस बयानबाज़ी के खिलाफ बयान के एक मीने बाद हिन्दू महासभा के कमलेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया उसी तरह की बयानबाज़ी के लिए आज़म ख़ान छुट्टा घूम रहे हैं फिर भी इस पर कोई  आवाज नहीं उठ रही।
1. इसका अव्वल कारण यह है कि कमलेश तिवारी हिन्दू हैं और हिन्दुस्तान का हल्ला-धरना-प्रदर्शन-कैंडल मार्च ब्रिगेड मूलतः हिन्दू विरोधी वामी-सेकुलर-लिबरल-इस्लामपरस्त -धर्मांतरण समर्थक लोगों से अँटा पड़ा है।
2. दूसरे ज्यादातर हिन्दू यह मानते हैं कि जो आज़म खान ने कहा वह गलत भले ही है, नया नहीं है। जो समुदाय सैकड़ों सालों से हिन्दुओं के बलात्कार, जबरन धर्मांतरण, 40 हजार मंदिरों के ध्वंस  और नरसंहार के लिए जाना जाता हो उसका एक नेता आरएसएस को  समलैंगिकों का संगठन कह गया तो कौन सा बड़ा अपराध हो गया?
3. हाँ , कमलेश तिवारी को आज़म खान के आरोप के जवाब में हिन्दू होकर भी पैगंबर साहेब को 'समलैंगिक' एकदम नहीं कहना चाहिए था क्योंकि यह एक अहिन्दू कार्य है।
4.  हजार सालों की गुलामी से दब्बू  बने हिन्दुओं को वोटबाज़ सेकुलर पार्टियों की मुस्लिम-तुष्टीकरण नीति ने  मनोवैज्ञानिक-अल्पसंख्यक बनाकर छोड़ दिया है जिस कारण वे झूठ को झूठ और सच को सच कहना भूल से गए हैं।
5. अपने को सेकुलर साबित करने के चक्कर में एक औसत पढ़ा-लिखा हिन्दू वामपंथी-इस्लाम परस्त-इवांजेलिस्ट-लिबरल-सेकुलर गिरोहों की हर उल्टी-सीधी बात यहाँ तक की सीधे-सीधे कम्युनल माँगों को भी चुपचाप सही मान लेता है।
*****
लेकिन इंटरनेट-मोबाइल-सोशल मीडिया नामक बुलडोजर के चलते स्थिति बदल रही है । भारत बदल रहा है।मजबूरी में ही सही, हिन्दू अब अपने विरोधियों की नकल कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जो कश्मीर में हुआ वह कहीं भी हो सकता है।

मगध के नीतीश को इन्दप्रस्थ लाने की तैयारी?

मगध के नीतीश  कुमार को 2019 में इंद्रप्रस्थ लाने की पूरी तैयारी है।सवाल ये है कि वे असल में चंद्रगुप्त हैं या मीर जाफर?
बिहार को भुजंग प्रसाद के अपराधियों के हवाले कर चंदन कुमार ने अपनी मीरजाफरी क्षमता का परिचय तो दे ही दिया है।
चंदन कुमार की मीर-जाफरी क्षमता का ही कमाल है कि बिहार-चुनाव के दौरान पाकिस्तान मीडिया में उनके इश्तेहार देखे गए थे।
भारत में पाकिस्तान के किसी एसेंबली चुनाव का प्रचार आपने देखा कभी?
कहीं पाकिस्तान में उनके मतदाता तो नहीं बसते?
अल्ला जाने बिहार के कुछ मतदाताओं के आका वहाँ रहते होंगे!
#Nitish4PM2019 #ModiLOP2019

Sunday, January 10, 2016

बिहार में जनादेश तो जंगलराज का ही है!

जंगलराज का ही तो जनादेश चंदन-भुजंग को मिला है!
फिर चिल्लपों क्यों?

सुशासन बाबू उर्फ भुजंग लपेटित चंदन कुमार को लेकर कुछ भक्तों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि दो महीनों में 500 से ज्यादा हत्याएँ हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।टीवी -अख़बार में जब इस कम्युनल गिरोह को
 कोई लिफ्ट नहीं मिला तो ये अब सोशल मीडिया पर स्यापा फैलाने लग गया।
*
भई, सुशासन बाबू कोई कम्युनल मोदी नहीं हैं कि सेकुलर मीडिया उनसे घड़ी-घड़ी हिसाब माँगे।लाख चिल्लपों करते रह गए, कलियाचक और मालदा दंगों पर ज़ी न्यूज़ को छोड़ किसी ने ध्यान दिया? वही जब दादरी का मामला था तो मोदी को छोड़िये, पूरे देश की सहिष्णुता पर सवाल उठा दिया गया था कि नहीं?
*
गुजरात के कम्युनल दंगों पर अदालत से बेदाग निकलने के बावजूद मोदी पर अभी भी सवाल उठाये जाते हैं जबकि दिल्ली और भागलपुर के सेकुलर दंगे अब किसी को याद भी नहीं हैं।
*
तो लब्बोलुआब ये है चंदन कुमार पीएम-2019 के राष्ट्रीय मुहिम पर ध्यान दें कि लोकल अपराधों के नियंत्रण पर? आपराधिक मामलों की जिम्मेदारी भुजंग-कुमारों को थमा वे अब पीएम-2019 की मुहिम पर फोकस कर रहे हैं ।सेकुलरदास के अनुसार  पिछले महीने ही दीदी के साथ उन्होंने मंत्रणा की और पश्चिम बंगाल चुनाव के पीआर के लिए 350 करोड़ का काम एक एजेंसी को थमा दिया।
*
सेकुलरदास ने यह भी  बताया कि चंदन कुमार भुजंग प्रसाद को किए अपने वादे पर कायम हैं कि राज्य की कानून-व्यवस्था के मामलों में वे कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे ।आखिर उन्हें जनादेश
 मिला है कि जंगलराज जैसे त्वरित न्याय, दंड और पारदर्शिता की बिहार में वापसी हो! है कि नहीं?

मुसलमानों का मुसलमानों के बाद दुश्मन नंबर एक कौन?

भारत में मुसलमानों के दुश्मन नंबर एक हैं वोटमोही
सेकुलर-वामपंथी पार्टियाँ।ऐसा इसलिए कि वे इस्लामी कट्टरता और आतंकवाद पर माँ गाँधारी की तरह चुप हैं जिसने पुत्रमोह में सत्ता लोलुप पति धृतराष्ट्र का साथ देकर अंततः अपने सभी पुत्रों को खो दिया।
*
इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण अब किसी भी सच्चाई पर पर्दा डालना असंभव हो गया है।सैकड़ों सालों के इस्लामी नरसंहार, जबरिया मतांतरण, बलात्कार,  मंदिर ध्वंस और क्रूसेड के इतिहास के पर्दाफाश ने दुनिया भर के गैरमुसलमानों के मन में एक साथ भय, आशंका और अस्तित्व का संकट पैदा कर दिया है।
*
भय और आशंका  ने भारत समेत दुनिया भर की बहुमत आबादियों के मन भी वैसा असुरक्षा भाव भर दिया है जैसे कि वे अपने ही देश में मनोवैज्ञानिक रूप से अल्पसंख्यक हो गए हों।
*
शांतिप्रिय बहुमत के मन में अल्पमत-भाव का पैदा होना हिंसा के लिए बहुत ही उर्वर होता है।यानी किसी मामूली बात पर हुई हिंसा की कोई सामान्य सी घटना बहुत भयानक और व्यापक सांप्रदायिक रूप ले सकती है जिसपर काबू पाना पुलिस या फौज के लिए आसान नहीं होगा ।
*
चूँकि पुलिस-फौज-राजनीति तीनों कागज-टेलीफोन-टेलीविजन की गति से काम करने के अभ्यस्त हैं, वे इंटरनेट-मोबाइल-ट्वीटर पर सवार हिंसा से निपटने में अक्षम साबित होगी।
*
इस हिंसा के सबसे ज्यादा शिकार मुसलमान ही होंगे क्योंकि बाकी सारे उनके खिलाफ होंगे।वे भी उनके खिलाफ होंगे जो आज राजनीतिक कारणों से उनके साथ हैं या साथ लगते हैं।
*
तो फिर मुस्लिम बुद्धिजीवी कोई पहल क्यों नहीं कर रहे?
शायद इसलिए कि वे एक ऐसे जर्जर  हार्डवेयर में तब्दील हो गए हैं जिसका साॅफ्टवेयर (इस्लाम)1400 सालों से बग्ड है।यानी कभी बदलाव की अंदरूनी संभावना को हार्डवेयर रिजेक्ट कर देता है तो कभी हार्डवेयर में बदलाव को साॅफ्टवेयर।सैकड़ों सालों से द्वंदात्मक रद्दीकरण का यह खेल इतना आम हो गया लगता है कि अब इसको कोई बाहरी शक्ति ही समाप्त होने से बचा पाएगी।
*
ऐसे में अल्लाहताला क्या अता फरमाएँगे , ये तो वे ही जाने लेकिन किसी भी अंजाम पर अंतिम दस्तखत तो गाॅड और  भगवान का ही होगा।अफसोस कि लेटेस्ट पैगंबर मार्क्स इस समय अपनी कब्र में तेजी से करवटें बदल रहे होंगे!

#MuslimsEnemyNumber1Who #SecularParties
#SecularLiberalLeft #Muslims #NonMuslims
#Hindus #Jews #Christians #Islam  #CommunalRiots #ClashOfCivilizations #ClashOfFaiths #IslamIsTheProblem #VoteBankPolitics #Terrorism
#IslamicTerrorism #GlobalTerror
#SecularGandhari #SecularDhritarashtra
#SecularKauravas #CommunalPandavas
#MarxTheProphet #Marx #India #Europe #USA #RussianWarOnTerror #Russia #Putin #Obama

आतंकवाद के मजहब का पता मिल गया!

मिल गया! मिल गया!! मिल गया!!!
आतंकवाद के मजहब का पता मिल गया!!!!
*
कत्ल वाला वीडियो जारी करने के पहले आईएसआईएस अपने शिकार को भगवा वस्त्र क्यों पहनाता है?
क्या आर एस एस की मिलीभगत के बिना यह संभव है?
*
आईएसआईएस ज्वाइन करने जानेवाले युवाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ करनेवाली पुलिस आर एस एस प्रमुख डा मोहन भागवत से पूछताछ क्यों नहीं कर रही?
*
साफ है कि जैसे योग का धर्म है वैसे ही आतंकवाद का रंग है और वह है भगवा!
*
अब जब यह साफ हो गया है कि आतंकवाद का रंग भगवा है और उसका मुख्यालय भारत के ही नागपुर में है तो देरी किस बात की?
*
सरकार को चाहिए कि अमेरिका समेत नाटो के अन्य सदस्य देशों को लिखे कि आतंकवाद विरोधी मुहिम में वे  पाकिस्तान और ईराक़ पर फालतू डालर-यूरो की बरसात करने के बजाय भारत को आर्थिक सहायता दें क्योंकि भगवा रंग और आईएसआईएस के संबंध के तार सीधे भारत से जुड़ते हैं न कि
पाकिस्तान या ईराक़ से।
*
यही राय भारत की सेकुलर -वामी पार्टियों की भी है।तभी तो दिग्गी राजा, राहुल बाबा और केजरीवाल सरीखे नेताओं एवं एनडीटीवी जैसे चैनलों ने कभी सीधे तो कभी बेसीधे यह बात  बार-बार कही है।
*
और 'टाइम्स ऑफ इंडिया' जैसे दुनिया के नंबर वन अंग्रेज़ी अख़बार ने बिना किसी अंतरराष्ट्रीय सहायता के 'अमन की आशा' मुहिम चलाई है जिसका उद्देश्य है पाकिस्तान की प्रेरणा से पूरी दुनिया में अमन को अमली जामा पहनाना।

(सुश्री  Swarnima Aggarwal की टिप्पणी से प्रेरित।)

#SaffronTerrorism #BhagwaTerror #AmanKiAasha #TOI #NDTV #INC #MohanBhagwat #RahulGandhi  #DigvijaySingh #Kejriwal #ISIS #Pakistan
#ReligionOfTerror #ColorOfTerror #RSS
#HinduTerror

Saturday, January 9, 2016

Why do they hate Tarek Fatah?

"Meem Afzal: Tarek Fateh ... Paki Muslim not loyal to his own country profsing more loyalty to india." (Noticed and responded to on Twitter, 08.01.2016)

1. @meem_afzal : Tarek Fatah is loyal to his Indian roots while you to a half-Indian Nehru-Gandhi family that embraces Jehadis for vote bank .
2. @meem_afzal : You hate Tarek Fatah becauae he exposes the Paki double speak & attacks Islamic terrorism. You also hate him for his love for India.

3. @meem_afzal : Pakistan is not a state, it is a non-state Islamic territory created for global Jehad whereas Tarek Fatah is a global citizen.

4. @meem_afzal :You sound like a hardware whose software is congenitally bugged. Tarek Fatah is trying to debug you but you are so ungrateful!
5. @meem_afzal : Your party is the hub of self-seeking breaking India forces made up of Secular-Liberal-Islamist-Evangelist gang which is under constant attack from Tarek Fatah .

6. @meem_afzal : Your Pak constituency must be happy for your tirade against Tarek Fatah for his love for India? Congrats!

7.@meem_afzal : You are doing from India for which Aiyar and Khurshid had to go to Pakistan asking for help in getting rid of Modi!  You are truly an Indian party with strong international roots, bro!

8. @meem_afzal : You should be thankful to Dr Subramanian Swamy because of whom people still talk about Congress that's about to be consigned to  recent history!

#TarekFatah #INC #SubramanianSwamy #MeemAfzal #IndianNationalCongress #Modi
#Khurshid #Aiyar #Pakistan #Balochistan #MuslimLeadership

इक़बाल और उनका पाकिस्तान

कुछ पोपट या कुपढ़ किस्म के लोग, खासकर सेकुलर हिन्दू, अल्लामा इक़बाल को उद्धृत करते थकते नहीं हैं:
'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा'
*
 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना'।

ऐसे लोगों से पूछो कि पाकिस्तान का आइडिया किसका था?
बरतानलवी खर्चे पर जब इक़बाल इंग्लैंड गए तो उनका मोसल्लम ईमान (यानी मुसलमान) जाग गया और उन्होंने घोषित कर दियाः

हो जाए अगर शाहे खुरासान का इशारा
सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मीं पर।
*

तो धर्म और मजहब को एक ही तराजू पर तौलनेवाले बुद्धिविलासी, बुद्धिवंचक और बुद्धिपिशाचो! अपने अमर वचन से हमें लाभान्वित करने से पहले कृपया:
कुरान और हदीस पर नजर डाल लें।
*
क्रूसेड को भी समझ लें।
*
शरीया की एक झलक ले लें ।
*
और, हिन्दू उदारता को किसी और पर प्रत्यारोपित कर कम-से-कम अपने हिन्दू नाम और पढ़े-लिखे होने के बहाने पर दूसरे को गुमराह न करें ।
*
आईएसआईएस जो भी करता है उसमें कुछ भी इस्लाम विरोधी नहीं है।यह जानने के लिए हिन्दू उदारता के खोल से बाहर झाँकिये।
*
एक कहावत है:
चोर चिन्हे भल मानुस के बेटा?

तो चोर को समझने के लिए चोर के दिमाग में घुसे बिना काम नहीं चलने वाला ।
#कुमारिलभट्ट_ब्रिगेड

इस्लाम एक ऐसा साॅफ्टवेयर है जो 1400 सालों से बग्ड है!

इस्लाम एक आपरेटिंग सिस्टम यानी साॅफ्टवेयर  है और मुसलमान हार्डवेयर।साफ्टवेयर पिछले 1400 सालों में अपग्रेड ही नहीं हुआ तो हार्डवेयर से क्या उम्मीद।
*
यानी मुसलमानों को व्यक्ति के रूप में दोष देना उचित नहीं है।अब समझ में आया कि  गाँधी जी यह क्यों कहते थे कि पाप से घृणा करो, पापी से नहीं।
*
करना ही है तो साॅफ्टवेयर( इस्लाम ) पर बात करके उसे अधुनातन बनाने की कोशिश करिये बाकी तो हार्डवेयर (मुसलमान) खुदबखुद फर्राटा चल  पड़ेगा।
*
लेकिन यह एक दीर्घकालिक रणनीति हो सकती है जिसके नाम पर कानून-व्यवस्था बहाल करने की कोई भी फौरी कार्रवाई स्थगित नहीं की जा सकती ।

#Islam #Muslims #Hindus #Israel #Jews #Mossad #SoftwareIslam #HardwareMuslims
#GandhiOnSinAndSinners

Friday, January 8, 2016

जेएनयूः देश पर शर्म करनेवाले वैज्ञानिक और गर्व करनेवाले अवैज्ञानिक!

जेएनयू में विज्ञान के छात्रों को सामान्यतया अवैज्ञानिक सोच वाला करार देकर उनकी खिल्ली उड़ाई जाती है जबकि समाज विज्ञान और भाषाओं की पढ़ाई करनेवाले खुद को वैज्ञानिक सोच-संपन्न घोषित करते हैं।
*
इसी फार्मूले के तहत बगल के आई आई टी के विज्ञान और टेक्नालॉजी के छात्र भी बेचारे अवैज्ञानिक सोच के मालिक घोषित कर दिए जाते हैं।
*
उदाहरण के तौर पर कहा जाता है कि राष्ट्रवादी सोचवाले लोगों की संख्या इसीलिए तो विज्ञान और टेक्नालॉजी विभागों में ज्यादा है जबकि समाज विज्ञान और भाषा विषयों (संस्कृत को छोड़) में धुर वामपंथी-सेकुलर-लिबरल लोगों का 1970 से ही दबदबा है।
*
आई आई टी को तो मूर्खों यानी देशभक्तों का अड्डा मानते जेएनयू के वामी-सामी-सेकुलर आदि!
*
वैसे पूरे देश के स्तर पर तो यही नज़र आता है कि सर्वाधिक मेधावी छात्र विज्ञान, इंजीनियरिंग या मेडिकल पढ़ने लग जाते हैं चाहे उनकी रुचि उनमें हो या नहीं।
*
जो बच गए वे समाज विज्ञान और भाषा-साहित्य का रुख करते हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ काॅलेज और कुछ विषय (वाणिज्य व अर्थशास्त्र) इसके अपवाद हो सकते हैं।
*
कुछ ऐसे विषय हैं जिनमें दोनों समूहों के मेधावी छात्र जाते हैं और वे हैं प्रोफेशनल विषय यथा मैनेजमेंट, कानून, जनसंचार आदि।इनमें भी जनसंचार को छोड़ ज्यादातर तथाकथित
'अवैज्ञानिक' सोचवाले ही ज्यादा पाए जाते हैं।
*
अब सवाल है कि सर्वाधिकार मेधावी और विज्ञान पढ़नेवाले
'अवैज्ञानिक सोचयुक्त' तथा उनसे कम मेधावी  समाज विज्ञान-भाषा विषयों के छात्र 'वैज्ञानिक सोच से लैश' कैसे हो गए?
*
वैसे सीधी भाषा में कहें तो देश पर शर्म करनेवाले को जेएनयू में वैज्ञानिक सोच-संपन्न और देश पर गर्व करनेवाले को अवैज्ञानिक सोच से लैश माना जाता है।
*
आप कहेंगे कि कौन इन अवधारणाओं के जनक है?
जवाब है, 'जिसकी लाठी उसकी भैंस'।
सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या वाले संस्थान होते थे:
समाज विज्ञान संस्थान,
भाषा संस्थान और
अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान ।
*
कहीं ये तो नहीं कि वैचारिकता की संभावना वाले इन विषयों  को भारतीय दृष्टि की जगह अभी भी औपनिवेशिक दृष्टि से पढ़ाया जाता है जिसमें मानसिक गुलामी  को एक परम गुण मानते जबकि साइंस और टेक्नोलॉजीवालों को इस धरमधकेल से गुजरना ही नहीं पड़ता और वे बिना किसी खास अध्ययन और ट्रेनिंग के अपनी सहजबुद्धि की बदौलत 'राष्ट्रवादी यानी अवैज्ञानिक सोच के शिकार' हो जाते हैं!
 हरि ओम, हरि ओम!!

#JNU #RevampJNU #JNURow #Sciences #SocialSciences #IIT #Scientific 

Thursday, January 7, 2016

Where fundamentalism is a profitable business!

The way Indian secular parties are promoting the fundamentalists among Muslims, in near future even the sane Muslims will see profit in declaring themselves to be fundamentalist.

आज का बंगाल कल कहीं कश्मीर घाटी न बन जाए-2

बंगाल के हिन्दुओं ने अगर बुद्धि और हिम्मत से काम नहीं लिया तो उनका वही हाल होगा जो कश्भीर के हिन्दुओं का हुआ जब मरहूम मुफ्ती मोहम्मद सईद देश की परम सेकुलर वी पी सिंह सरकार में गृहमंत्री थे।
*
19 जनवरी 1990 की डेडलाइन देकर कहा गया था:
बीबी-बेटियों को छोड़ घाटी से दफा हो जाओ।
*
पाकिस्तान और बाँग्लादेश में तो इस्लाम कबूल नहीं करने पर जिबह या बलात्कार के विकल्प रहते हैं।इस तकनीक के फायदे भी जबरदस्त हैं।
*
पाकिस्तान में हिन्दू आबादी 22 से 1 % और बाँग्लादेश में
33-35 से 7 % हो गई है।इस सेकुलर उपलब्धि पर काँग्रेस-सपा-राजद-जदयू-तिमूका-द्रमुक आदि को भी हार्दिक बधाई!
*
वैसे अपनी सुरक्षा और सम्मान के मद्देनजर देश भर के मुसलमानों को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए कि मुस्लिम बहुल इलाकों में कश्मीर न दोहराया जाए।
*
कश्मीर के मुसलमानों ने निजामे मुस्तफा के जोश और हिन्दुओं की संपत्ति के लालच के अंधेरे  में जेहादियों से हाथ मिला लिया था लेकिन अब उन्हें दिन में भी असुरक्षा का अंधेरा सता रहा है।
*
क्या कश्मीरी भाइयो!
कुछ गलत तो नहीं कह रहा?
इससे ज्यादा कहने में शर्म आ रही है मुझे।मैंने थोड़ा कहा, आप पूरा समझने में सिद्ध हैं।

#MaldaRiots #WBRiots #WBIsNextKashmir
#NizameMustafa #KashmiriHinduExodus
#MuftiMohammadSayeed #VPSingh #JDU #RJD #SP #AIIDMK #DMK #TMC #CPIM #CPI #CPIML #Hindus #Muslims #IndianPolitics
#Kashmir #JK #Jammu #Pakistan #Bangladesh

अगर पप्पू काँग्रेस का पीएम उम्मीदवार तो चौहान FTII प्रमुख क्यों नहीं?

अगर सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी काँग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हो सकते हैं तो गजेन्द्र चौहान FTII के अध्यक्ष क्यों नहीं?
अगर देशतोड़क रट्टू औपनिवैशिक तोते इरबान हबीब और रोमिला थापर जानेमाने इतिहासकार हो सकते हैं तो साबित अभिनेता गजेन्द्र चौहान। FTII के अध्यक्ष क्यों नहीं?

(नोटः इन महान इतिहासकारों के कारनामों की झलक के लिए पढ़ें Eminent Historians-Arun Shourie. वंश-खानदान और फर्जीवारा के अलावा सोनिया-राहुल की योग्यताओं से आपका परिचय हो तो जरूर बताएँ।)

#FTII #GajendraChauhan #Buddhu #SoniaGandhi #RahulGandhi #IrfanHabib #RomilaThapar #INC #ArunShourie #EminentHistorians

If Pappu can be Cong VP, whyn't Chauhan as FTII Chief?

If colonial parrots like Irfan Habib & Romila Thapar are eminent historians, whose only qualification is their  hard-earned and well-preserved mental slavery, Gajendra Chauhan is an excellent actor befitting as FTII chief.
And with what moral authority does Congress oppose him?
Well, with an Italio-Brit-Indian Pappu as their undisputed Crown Prince, they should be extending a red carpet welcome to Gajendra Chauhan as FTII chief.
#GajendraChauhan #Pappu
#IndianNationalCongress #IrfanHabib
#RomilaThapar #FTII #MentalSlavery
#ColonialParrots

मालदा पर चुप्पी का राज़ है बलवाइयों का मुसलमान होना

संताः मालदा के हिन्दू-विरोधी दंगों पर वैसी ही चुप्पी है जैसी
         दिल्ली के सिख-विरोधी दंगों पर थी।क्यों?
बंताः ब्रो! दिल्ली-मालदा दंगे सेकुलर हैं जबकि गुजरात वाला
        कम्युनल।
संताः कैसे?
बंताः गुजरात में ज्यादा मुसलमान हताहत हुए थे कि नहीं?
संताः यानी पीड़ितों के मजहब से तय होगा कि दंगा कम्युनल
         है कि नहीं?
बंताः इसमें क्या शक? गुजरात दंगों के पहले गोधरा नरसंहार
        में हिन्दू पीड़ित थे कि नहीं? फिर वह सेकुलर दंगा ही
        कहा जाएगा न!

#DelhiRiots #GujaratRiots #MaldaRiots #GodharaCarnage #GodharaRiots
#SecularRiots #CommunalRiots #HinduCommunalMuslimSecular
#Hindus #Muslims #Sikhs #WestBengal
#WestBengalIsFutureKashmir

Wednesday, January 6, 2016

पठानकोट और मालदा के बाद असहिष्णुता गिरोह का क्या हुआ?

देखिए दादरी कांड में अख़लाक़ की मौत के बाद पूरा हिन्दू बहुमत वाला भारत असहिष्णु हो गया क्योंकि अशोक वाजपेयियों और प्रताप भानु मेहताओं ने
चिल्ला-चिल्लाकर  पूरी दुनिया को विश्वास दिलाया। फिर आमिर और शाहरुख खानों को डर लगने लगा।भारत रहने लायक नहीं रहा।अवार्ड वापसी गिरोह भी निर्भय होकर डरने लगा।
लेकिन पठानकोट, कालियाचक, मालदा के बाद शांतिदूतों को कोई डर नहीं है।क्यों? क्योंकि यहाँ पर पीड़ित हिन्दू हैं जो जन्मजात कम्युनल और काफ़िर दोनों ही हैं ।
यह दोहरापन और फर्जीवारा भी उच्च शिक्षा जनित भारतीय और हिन्दू होने के शर्म से जुड़ा है जो सेकुलरवाद की नींव है।

#पठानकोट #असहिष्णुता #अवार्डवापसी #मालदादंगे #दादरी_कांड #अख़लाक़_सिंड्राॅम #सेकुलरवाद #कम्युनल
#दादरी_फर्जीवारा #बौनी_पत्रकारिता #आमिर #शाहरुख #अवार्ड_वापसी_गिरोह

Tuesday, January 5, 2016

Twenty Qs to test your original thinking?

If you are able to find answers to the below-mentioned questions without feeling ashamed of  your past and present in real terms, then you are बुद्धिवीर (Warrior-intellectual) despite the education system, not because of it:

1. Why most of the laws are those made between 1857-1890?
2. Why is history writing in India  just a copy of European history writing?
3. Why a country with 7000 years old Kashmiri calendar is happy with 2000 years old Gregorian one?
4. Why are Religion and Dharma equated?

5. Was Secularism an Indian need?
6. What is its origin?
7. Did India have the tradition of mixing Religion and Politics along the Semetic (Christianity,  Islam etc) lines?
8. What was local education system at time of burning of the world's best Nalanda University by Bakhtiyar Khilzi?
9. Why are the concepts of Humanity, Civilization, Nation, Caste, Capital, Market, State etc imposed on Indian students without adequate localexualization  etc?
10. How many of us have ever bothered to subject certain long-held beliefs to enquiry before dumping them?
11. Why do you always need a WHITE SKINNED person to make a credible statement?
12. Why in your Hindi (or any Indian language for that matter) answerscripts most of you give English quotations for good marks?
13. How many of you have had the opportunity of completely disagreeing with the teachers and yet come out with flying colours?
14. Why is the Indian economic system anti-enterprise?
15. Was it always like that?
16. Who did this and when?
17. Is there any Economics to the Caste System?
18. Is the Caste System completely Indian or an European imposition too?
19. Why is the Constitution more
a copy-paste than original response to real challenges and aspirations of the country?
20. Why despite being the largest democracy, India's oldest political party-Indian National Congress- is run like a family business?

(Caution: The Secular-Liberal-Left-Islamist -Evagelist brigade is advised to stay away because the questions have the potential of effecting sort of 'genetic reengineering of their colonized minds'.)

पश्चिम बंगाल भारत का अगला कश्मीर तो नहीं -1

मालदा दंगों पर सरकार- खबरखबीश मीडिया के रुख से तो लगता है कि सब के सब अख़लाक़ सिंड्राॅम से ग्रस्त हैं।
*
पश्चिम बंगाल भारत का अगला कश्मीर तो नहीं बननेवाला?
*
हिन्दुओं को भगाकर ही यह प्रदेश पक्का सेकुलर बन पाएगा जैसे पाकिस्तान और बाँग्लादेश सेकुलर हो गया जहाँ हिन्दू क्रमशः 22से 1% और 32 से 7% रह गए।
*
इस दृष्टि से तो आईएसआईएस भी सेकुलर है क्योंकि वे भी गैरमुसलमानों या गैरसुन्नियों पर ही अपनी शांतिपूर्ण कृपा बरसाते हैं।
*
आमीन ।

असली चुनौती पाकिस्तान नहीं, हमारी पाकिस्तानी सोच है

फौज पूरे देश की है और देश फौजियों का भी है।जब तुर्क, अफगान, ईरानी, मंगोल और अंग्रेज़ हमलावर आए तो भी फौजें थीं पर उनकी कमान राष्ट्रीय हाथों में नहीं थी।अंग्रेज़ों के समय की रेजिमेंट आज भी हैं और कमाल की हैं।
इसलिए फौज को फौज की तरह देखिए, रोमानी मुल्लमा न चढ़ाइए।
असली चुनौती पाकिस्तान नहीं पाकिस्तानी सोच है जिसके वाहक देश के चप्पे-चप्पे में फैले हैं।तो पहले यह गिनिए कि देश के अंदर कितने पाकिस्तान हैं? हमारे-आपके बीच कितने पाकिस्तानी हैं?
जाने-अनजाने आप और मैं तो पाकिस्तानी नहीं बन जाते?
ये जो एनडीटीवी, खुर्शीद, अय्यर, अवार्ड वापसी गिरोह, आमिर-शाहरुख-जावेद-शबाना आदि हैं, वे तो हिमशैल की फुनगी भो नहीं हैं ।
स्कूल-कालेज-विश्वविद्यालय, दफ्तर, दुकान, होटल, बाजार, बालीवुड,अखबार, टीवी, संसद से  सड़क -कहाँ नहीं है पाकिस्तान?
इस पाकिस्तान की कलई सिर्फ सोशल मीडिया पर खुलती है, बाकी जगह उसका राज है ।
लड़ाई लंबी है पर जीत तय है क्योंकि अब अखबार और टीवी का राज नहीं है । 100 करोड़ लोगों के हाथों में मोबाइल है और वे सब के सब चलते-फिरते  अखबार-टीवी-रेडियो खुद हैं।

Sunday, January 3, 2016

पाकिस्तान के जेहादियों को कवर फायर देता है हिन्दुस्तानी मीडिया

इधर पठानकोट में पाक-जेहादियों का हमला और उधर सेकुलर मीडिया ने मोदी सरकार पर हमले तेज कर दिए।
*
अब हम आपको सीधे पठानकोट लिए चलते हैं जहाँ हमारी मुख्य संपादक करखा धत्त खुद मौजूद हैं लोगों के बीच।
और उनका सवाल है कि ये जेहादी इतनी बड़ी संख्या में भारत ही क्यों आ जाते हैं?
पहली बार किसी ख़बरखबीस ने ऐसा सवाल पूछा है टीवी पर। देखिये , क्या कहती है आम जनता...
*
"#1 क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें दामादों के तरह पूजने वाले सेक्युलर भारत में मौजूद हैं...
2# क्योंकि उन्हें पता है कि टीवी वाले कमांडो कार्रवाई का आँखो देखा हाल बतायेंगे जिसे अपने मोबाइल टीवी पर देख हमलावर सतर्क हो जाएँगे...
3# क्योंकि उन्हें पता है कि पाकपरस्त मीडिया जेहादियों को 'कवर फायर' देते हुए ..."
*
हेलो! हेलो!! हेलो!!! करखा, क्या आपको हमारी आवाज सुनाई दे रही है?...
लगता है मोदी सरकार की अक्षमता के कारण फोन लाइन ठीक काम नहीं कर रही।...
*
अभी-अभी आपने खुद देखा कि लोग कितने नाराज हैं सरकार के कामकाज से और कितना खुलकर मीडिया खासकर हमले की टेलीविजन रिपोर्टिंग की प्रशंसा कर रहे हैं...
*
इस बीच हम आपको स्टूडियो लिए चलते हैं जहाँ मौजूद हैं जेहाद मामलों के विशेषज्ञ प्रो आसान बड़पात्रा...तो बड़पात्रा जी सबसे पहले ये बतायें कि आपको कैसा लग रहा है?
*
# बड़पात्रा: अपने एयरबेस में आतंकवादी घुस आए हैं तो जाहिर है बहुत गुस्सा आ रहा है लेकिन उससे भी ज्यादा गुस्सा टीवी खबरखबीसों पर आ रहा है जो एकजुटता दिखाने के बजाए सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं।
पेरिस हमले में वहाँ की जनता, मीडिया और विपक्ष तीनों सरकार के साथ खड़े थे लेकिन यहाँ तो विपक्ष और मीडिया जेहादियों के...
*
हेलो! हेलो!! हेलो!!! प्रो बड़पात्रा, हमें आपकी आवाज सुनाई नहीं दे रही...आप हमें सुन पा रहे हैं क्या...
लगता है फिर लाइन में खराबी आ गई है...जबतक ये सरकार रहेगी काॅल ड्राप होता रहेगा...
लेकिन आप कहीं जाइयेगा नहीं, पठानकोट हमले के पल-पल की जानकारी लेकर हम आपके पास आते रहेंगे...
#IslamistTV #IndianMedia #PathankotAttack #CallDropGovt #JehadiAttack #PakistaniJehadis
#SecularMediaAttacksModi
#CoverFireToJehadis 

Did Jaitley mislead Modi on NDTV Rs 1200 Cr Money Laundering Case?


Did the former FM P Chidambaram transfer the ITO,  who exposed the NDTV Scam, without posting?

Did Chidambaram have any stake in the scam or it was just a secular-camaraderie?

Was the ITO without posting for 15 months even under NaMo govt?

Was Modi misled/defied on this? Who did this and why?

Did Jaitley defy Modi on the posting of ITO SK Srivastav who exposed the NDTV Scam?

Was Srivastava  denied appointment from Jaitley who chose to meet another ITO, an accused in the scam and wife of an NDTV anchor?

Was Srivastava, an honest officer, in for another round of victimization? And this time by none other than Modi's Finance Minister?

Isn't it a fact that CBI has  asked the wife of the said NDTV anchor and ITO, who is alleged to have colluded in the NDTV Scam, to join investigation in the Rs1200 crore Money Laundering case?


#NDTVScam #NDTV
#JaitleyDefiedModi
#NDTVMoneyLaunderingCase

Friday, January 1, 2016

वर्ष है पुराना ओढ़े वही फिर खाल नव!

"वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव
उमंग नव तरंग नव जीवनप्रसंग नव"
जैसे हैं मनाते हम ईसा का साल नव
क्यों न वैसे ही मनायें शक-विक्रम नव!

वर्ष है पुराना ओढ़े वही फिर  खाल नव
शुभकामना हमारी अमल धवल नव!