U&ME

Saturday, October 31, 2015

I also want to return something to the govt

 I also want to return something to the govt

I am a small fry yet I want to return something to the govt. But for this I should first be able to locate what I have to return to and also see to it that it is worth returning. And, to cap it all, will  this act get me the much-craved for publicity ?
As is true of most of those living in metropolis, my neighbors of ten years don't know about me and it feels quite frustrating that to most of them I am nobody.
Coming to the point,  I have a few things that are prefixed or suffixed with the word AWARD and they are as follwing:
*#RuralNationalMerit Scholarship, Awarded by the Central Govt when Prof Nurul Hassan was the Education Minister;
*#NationalMerit Scholarship, Awarded by the Central Govt;
*#MCM Scholarship, Awarded by JNU;
*#ResearchFelloship, Awarded by UGC;
*Ph. D , Awarded by JNU,
*DNA-Stars of the Industry
#InnovativeLeadership Award ;
*DNA-Stars of the Industry
#EducationalLeadership Award, etc.
Add to this that yours truly was one of the youngest (35) #Macmillan authors (#BeforeTheHeadlines)  in #India in the domain of #TVJournalism and his
#DictionaryOfMediaAndJournalism was well-received by the students, academics and professionals alike.

With this list in mind, I speak to a few Award-returning #PublicIntellectual friends to find out whether I can join their bandwagon by returning the aforementioned things awarded to me.

To my dismay, they have an emphatic NO.
Why?
They argue that what I got was for my academic or professional excellence and institutional commitment, not in recognition of any public service by the govt though the latter two Awards are in the nature of
#publicservice but given by a #private-professional body, not any #govt.

In this #ReturnYourAwardsSeason I am disappointed to such an extent that even in future I may have nothing to return to the govt in response to #AwardWapsi #campaigns waged by public intellectuals.
This brings me to another question:
How do you become a public intellectual?
I possibly can never be one,  because I love my country and her people without denigrating everything Indian in general and Hindu in particular and feel quite proud as a #Hindu too though am not more than a part-time believer in #God.
O my Lord! Will you ever bless me with the capacity to be Fearlessly Fearful like #Gulzar Saheb and so also with #SelectiveAmnesia making me insensitive to facts in times of need?
The last one is the most important because with all my efforts I have not been able to announce from rooftop that the death of an #Ekhlaq is more damaging than that of a #Poojary or that #EthnicCleansing of #KashmiriHindus is not a serious violation of Human Rights or #DelhiRiots are #Secular while #GujaratRiots #Communal.

In case of the above not happening, o my Lord! I have only gratitude to return to the govt for what I have got from it since my childhood.

Friday, October 30, 2015

बकरा-चोर ईदू मियाँ, मन-चोर ईदू मियाँ

मेरे गाँव में सिर्फ तीन घर मुसलमान
जिसमें एक से आते थे ईदू मियाँ
जो अव्वल बकरा-चोर थे
पर छठ व्रत रखते थे
जब सारा गाँव उनसे बहुत डरता था
कि कहीं वे हिया से सराप न दे दें।

छठ के अंतिम दिन की श्रद्धा-प्रतिष्ठा को
ईदू मियाँ बमुश्किल शाम तक ढो पाते
कि कहीं से माँस पकने की गंध आती
और बच्चे-बूढ़े सब चैन की साँस लेतेः
'अरे ईदू मियाँ मरले होई केउके बकरा
एक नंबर के पापी  हऽ ऊ
ओकरा नरकोऽ में जगह न मिली'।

ईदू मियाँ को बकरा चोरी के लिए
कभी कोई सजा पाते सुना नहीं गया,
पता नहीं क्या चक्कर चलाया था उन्होंने?

हमेशा गाँव में ही अड्डा जमाते
साल में एक बार ईदगाह जाते
और दसहरा मेला भी
तो दर्जन भर बच्चे साथ होते
मेले में हर बच्चे के हाथ में कुछ होता:
जलेबी, लेमनचूस, हवा मिठाई...

तब चोरी क्यों बुरी नहीं लगती थी?
चोर कहलाना एक स्टेटस सिंबल था
और चोरी मानों कोई साहसिक काम?

अनार-कुनरी-कटहल-आम-लीची
चुराते-चुराते हम कब प्राइमरी से मिडिल
मिडिल से हाई स्कूल पास कर गए
कुछ पता ही नहीं चला।

पर ईदू मियाँ जैसा उस्ताद-चोर
सबके नसीब में नहीं था
कहते हैं वे कड़ी परीक्षा लेते थे
जो उनका आशीर्वाद पाता था
वो पुलिस-फौज में नौकरी पाता था।

चित भी भेरी पट भी मेरी

चित भी भेरी पट भी मेरी
संता: अगर बिहार चुनाव में महागठबंधन जीत जाए तो समझदार लोग क्या कहेंगे?
बंता: जनता ने मोदी जी को पूरी तरह नकार दिया है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
संता : अगर महागठबंधन हार जाए तो?
बंता: मोदी ने बिहार की सेकुलर जनता को वैसे ही गुमराह किया है जैसे 2014 में पूरे देश को किया था।वे इस्तीफा दें नहीं तो पाकिस्तान के सहयोग से हम ये मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगे।

देश की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार: नेहरू या संघ परिवार?

ट्वीटर पर चार घंटे से एक सर्वे चल रहा है:
देश की दुर्दशा के लिए नेहरू-गाँधी परिवार जिम्मेदार है या संघ परिवार? आगे आप खुद ही तय करिये।

Letter to a Kashmiri Muslim Friend of 20 Years

Sub: Ethnic Cleansing of Kashmiri Hindus and Secular Amnesia

Dear Sanam Tasaduq,
Thanks for your posts pertaining to the #EthnicCleansing of #KashmiriHindus in late 1980s and early 1990s.My concerns are of more general nature and are as under:
I am only concerned with facts and the issue of #BJP + Cow are hardly 18-month old and thus make no difference in the whole chain of arguments.
What has changed everything is the mass access to information due to #ICT and it is this IT that has and will change everything.
#SelectiveAmnesia and #SelectiveSensitivity will not work now. People wonder as to why #ISLAM is fast becoming synonymous with #TERRORISM globally and why is it that #Muslims have problems with #non_Muslims or the majority #Sunnis with #minority #Shias or #Khojas to a degree that the fight takes the shape of physical annihilation of the group at the receiving end?

And all this is being seen in the #globalcontext: Why's it so easy to locate powerful
#non_State_actors such as #ISIS #Bokoharam #AlQaida #Taliban in #Islamic_countries?
Why no #democracy in a single Islamic country out of 54? Why so much #intolerance towards non-Muslims?
#Kashmir issue today is seen,  thus, also in the context of the #CollectiveMuslimMind which is,  at least theoretically, not in synch with #nationalism and thus national borders.
Why does ISIS or Bokoharam
violence not attract cries from the Muslim world? Why do they get #recruits from the #middle and #upper_middle_class families?
Today more than ever in the history an average Muslim is seen with suspicion not as an individual but as a member of a community professing a particular religion that is Islam?
No wonder, non-Muslims tend to read Qur'an or Sharia and quote therefrom as never before.
Thanking you again,
CPS.

Thursday, October 29, 2015

Could Modi have thought of a more helping opposition?

In #India,  it is the #ReturnYourAwardsSeason sponsored by the #Secular-#Liberal-#Left-#Islamist brigade.
Imagine, who is the happiest person today?

Of course, it is #Modi as the #opposition is making him more #popular by the day. If this trend continues, he may hardly need even #BJP or #RSS to win the #2019_elections!


#अवार्ड_लौटाऊ_गैंग पर ISI और दाऊद ने फूल बरसाये!

इधर #FTII में #धरना_प्रदर्शन खत्म और उधर
#फिल्म_निर्देशकों_ने_अवार्ड_लौटाये और  #ISI और #दाऊद ने #सेकुलर_आकाश से 'फूल बरसाये'।

इन निर्देशकों की फिल्में आपको याद हैं?
#दिल्ली-#भागलपुर-#मुंबई-#गुजरात #दंगों और लाखों #कश्मीरी_हिन्दुओं_के_पलायन से पहले या बाद में ये #अवार्ड मिले थे?
वैसे ज्यादातर ऐसे अवार्ड उन फिल्मकारों को मिलते थे जिनकी फिल्में चलती नहीं थीं।इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने 2004 में अपुपम खेर को सेंसर बोर्ड से हटाने की मुहिम चलाई थी।

To my dearest teacher Sh Hemant Laskar: all the best for the second innings!

Wednesday, 28 October: In my alma mater, #RamjasCollege, #DelhiUniversity, with the greatest human being and teacher I have known personally, Shri #HemantLaskar who turns 65 this month and is all set to start his second innings.
A man of few words , Mr Laskar, a #DelhiSchoolOfEconomics (#DSE) topper of early 70s, started his teaching career with
St Stephen's but soon moved to Ramjas (Deptt of #Economics) and spent 42 years doing what he does the best:
#teaching, #coaching (in football he had represented the University and the State in his student days) and leading
#anti_corruption_campaigns from the front.
To many he was an icon for his pioneering and daring relief work immediately after the
#anti_Sikh #DelhiRiots in 1984. He led the students and staff to come out in the open defying the shoot at sight orders to reach out to the victims.
Thanks to him, when some students of nearby colleges were busy sharing the booty with the rioters, #Ramjasians were the first to be with the victims. Later it became and example for the rest of the campus and all walked hand in hand to lend a helping hand to the needy.





Tuesday, October 27, 2015

For Secularism, ban Hindus from practicing Hinduism...

Here is a shocker from Secular West Bengal: #DurgaPujaBan in Bengal village for 'Communal Peace'. https://t.co/qhUVgQT7Ts

Taking a cue from this, should we not ban Hindus from practicing Hinduism so that the whole country becomes
'secular' in the true sense of the term and gradually outcompetes Pakistan and Bangladesh on this front too?

This might even free Hindus from the guilt of nursing India as a democracy despite its partition on grounds of religion if they are disenfranchised too.

Every system has a cost, so has Secularism.



Farewell party tomorrow for Laskar Sir

Shri Hemant Laskar, Associate Professor, Economics, Ramjas College, University of Delhi, turns 65. Students organize a farewell party for their beloved teacher in the college seminar hall at 12.30 pm on 28 Oct (tomorrow).

University Teachers : Intellectuals or Pen Drives?

An average #Indian #academic stinks. Why? Because he is #anti_academic or
#anti_intellectual in his thought and action.
When does he get united and on what kind of issues is indicative of his anti-intellectual attitude.
Take ,for example, the near unanimous opposition by the teaching community to the four-year-undergraduate program (#FYUP) in the #UniversityOfDelhi. The FYUP envisaged:
*choice-based-credit-system;
*involvement of teachers with student groups on live problem-solving research projects;
*exit option with graduate degree after three years; and,
*honors degree with grounding in research leading to one-year masters degree which is in synch with the emerging system of education (10+2+4+1) globally.

The points on which teachers across the ideological spectrum opposed include:
*it flouted the university norms,
*it was based on inappropriate consultations,
*it was more time-consuming and hence costly for the student community,
*it entailed hasty restructuring of syllabi,etc.

Most of these points pertain more to the process or form and less to the content.
And what led to the #magical_unity among the otherwise highly divided, mostly along #ideological_lines, #UniversityAndCollegeTeachers?

They were united in their apathy to taking #SocialProblems head-on by way of #StudentProjects that involved intellectual openness, academic rigour and, above all, developing a
#basket_of_perspectives (as opposed to the #dominant_perspective) approach to problem-solving.

Trained in and addicted to the #Exclusivist or the #Dominant_Perspective or the
#Semetic_Approach to looking at the challenges facing the society, these university and college teachers are too anti-intellectual to accept anything that is new and that they don't know already.
Their fool-hardiness apparently made the pro-change VC bite the dust but actually they have succeeded, with the help of the govt whose job it was not, in imposing nothing short of Academic Emergency in the country with a clear message to those who wish to bring in fresh air to the university system: Act not Think as a VC or a Dean or a Principal.

In the language of computers, they are mere #HARD_DRIVES,  not even search engines, which are
#incapable_of_upscaling.

संता अब गुलज़ार की तरह बेखौफ डरेगा

संता अब गुलज़ार की तरह बेखौफ डरेगा
संताः प्राजी! मुझे अब डरना है, कोई जुगत बताओ।
बंताः तय कर लिया है?
संताः तय कर लिया है।
बंताः नहीं मानेगा?
संताः एकदम नहीं ।
बंताः तो गुलज़ार साहेब की तरह बेखौफ डर।
 #गुलज़ार #डर #साम्प्रदायिक_सद्भाव
#बेखौफ _डर 

Monday, October 26, 2015

भारत 1000 साल गुलाम क्यों रहा?

#इस्लाम और #ईसाइयत, #तुर्क -#अफगान- #मुगलों और #अंग्रेज़ी_शासन आदि की पोल खोलना जरूरी है, काफी नहीं है।
दूसरा चरण तो तब पूरा होगा जब तथ्यों के मद्देनजर पूरी #बौद्धिक_तटस्थता से इस पर विचार हो कि  लगभग 1000 साल तक यह देश #गुलाम क्यों रहा?
इसी के बाद तीसरा चरण संभव हो पाएगा । यह होगा कि #समावेशी और #सर्वांगीण_समृद्धि प्राप्त कैसे हो, इसकी रणनीति । यह एक ऐसा काम है जिसे
#सरकार_के_भरोसे_नहीं छोड़ा जा सकता ।

धर्मनिरपेक्षता यानी मोदी-विरोध

धर्मनिरपेक्षता यानी मोदी-विरोध
संताः यार, मुझे धर्मनिरपेक्षता का एकदम से चालू मतलब बता दे।
बंताः आजकल तो इसका एक ही मतलब है: मोदी_विरोध।

Only an Ekhlaq can move a Gulzar?

#Gulzar  is moved by the killing of an #Ekhlaq but #EthniCleansing of lakhs of #KashmiriHindus  couldn't move him: no #film , no #poetry .
Gulzar Saheb is #PoliticallyCorrect. If he didn't do a film on the plight of the #Valley #Hindus, nobody else did either. Why? #Dawood Bhai didn't want it,  so did the #Bollywood.

#AkhlaqSyndrome #Syndrome #Secular #IndianSecularism

Gulzar is fearlessly fearful of #ModiRajInIndia

#GulzarInBihar was so fearlessly fearful of #ModiInDelhi that his #PoeticJustice  was too obvious to be ignored. #Gulzar #ModiRajInBihar #Modi .
#IntolerantOfChaiwala
#TolerantOfDawood

Gulzar loves the dynastic democracy as did Balzac

Gulzar is to the Congress Dynasty  what Balzac  was to the French Royalty. Doubt his understanding, not honesty.

#Gulzar #CongressDynasty #Balzac
#FrenchRoyalty #SahityaAkademi #ReturnOfAwards
#FakeIntoleranceFakeDemocrats

Sunday, October 25, 2015

Its Santa's turn to be happy

Santa: Bro, I have decided to be unhappy with the Modi govt now.
Banta: Why?
Santa: Yaar, so many intellectualls and authors are unhappy with the regime.
Banta: Why are they unhappy?
Santa: They say it's intolerance and communal tension all-around.
Banta: Do you also feel so?
Santa: Not really.
Banta: Do your wife and children feel threatened?
Santa: No.
Banta: Are you an intellectual?
Santa: No.
Banta: It is your turn to be happy, bro.

Be happy if the highly educated are unhappy!

The King is doing his job well if the highly educated are unhappy with
him: #Chanakya .

डरना जरूरी है क्या?

डरना जरूरी है क्या?
संताःयार, मैं दुखी नहीं हो पा रहा हूँ।
बंताः ठीक ही तो है।
संताः मैं डर भी नहीं पा रहा हूँ।
बंताः डरना जरूरी है क्या?
संताः लेखक-कवि बुद्धिजीवी सभी तो डरे हुए हैं।
बंताः इसका मतलब देश एकदम फिट चल रहा है।

Crimes are now Hindu-Muslim-Dalit-OBC and so are their victims

Santa: Regular criminals have been replaced by Hindu-Muslim-Backward -Forward-OBC-Dalit ones?
Banta: Yes, because their victims are also divided along these lines.
Santa: But how long?
Banta: As long as the victims remain mere vote banks.
Santa: Any immediate reason?
Banta: Yes, it's Bihar elections. 

Saturday, October 24, 2015

गुलज़ार साहेब क्यों डर गए?

गुलज़ार साहेब क्यों डर गए?
संताः गुलज़ार साहेब क्यों डर गए?
बंताः उनके दोस्तों ने जो कहा कि डरने का फैशन है।
संताः लेकिन डरना तो एक खतरनाक क्रिया है?
बंताः इससे भी ज्यादा खतरनाक है अपने ढीठ वेल्ले दोस्तों को नाराज करना जिनके साथ शामें गुलजार होती हैं ।
संताः तभी इतना बेखौफ है उनका डर!

Friday, October 23, 2015

You need an #IIMCDirector Who Has Big Dreams

Should IIMC continue as the last refuge of retiring bureaucrats ending up as its directors one after another?

Or it is high time the govt appointed a Director with rich mix of Industry,
Acadamic, Administrative & Research experience?

#IIMC can play a vital role in the country if raised as an  #Strategic #Communication  #University  .

If so raised, the 50-year old institution  can match the
#NationalCommunificationUniversityOfChina.

Today you need an #IIMCDirector  who can dream big, think big and act big.

https://t.co/LsM5cik2Kg



Thursday, October 22, 2015

मुसलमानों के नाम एक हिन्दू का बधाई-पत्र

भाई साहेबान,
आदाब अर्ज़ । आगे का हवाल ये है कि
#पाकिस्तान की कोई एक #फौजिया_सईद कहती हैं कि आपके यानी #मुसलमानों के पूर्वज भी #हिन्दू थे? ऐसा गंभीर आरोप उन्होंने ने आप पर कैसे लगा दिया?

वे तो यहाँ तक कहती हैं कि #हिन्दुस्तान पर मुसलमानों ने राज नहीं किया बल्कि बर्बर #तुर्कों, #अफगानों, #मुगलों #ईरानियों ने राज किया।मुसलमान तो गुलाम थे या अवाम जिनके हिन्दू पूर्वजों को जबरिया कलमा पढ़ाया गया, ओरतों को #सेक्स_स्लेव बनाया गया, उन्हें जीते-जी मार दिया गया।
तो ऐसे #ज़िन्दा_लाशों की औलादें #गुलाम या #अवाम तो हो सकती हैं या #शहंशाह या #निज़ाम?
फिर ये #अशरफ, #अजलफ और #अरज़ल मुसलमान क्या होते हैं? कोई #जात_पाँत टाइप चीज़ तो नहीं है ये? तौबा तौबा, यहाँ भी ये सब?

आपमें से जिनका मजहब #सेकुलरिज़म या #कम्युनिज़म है वे लोग अपना संबंध सिर्फ #बंदरों से जोड़ते।
यानी या तो बंदर या फिर सीधे सेकुलर-कम्युनिस्ट-#लिबरल, और नहीं तो क्या?

वैसे जितना संबंध आपका बंदरों से है उतना तो हमारा भी है 70 सजार बरस पहले का लेकिन जो कुछ बीच में हुआ उसे #ईसाई या  मुसलमान नही होने और कम्युनिस्ट नहीं रह पाने के कारण हम भूला नहीं पाते ।

पाकिस्तान का सेकुलर इतिहास आपको पता होगा और #यूरोप- #अमेरिका का ईसाइयों के आने के पहले का इतिहास भी पता होगा ।
फिर #रूस- #चीन में #क्रांतिकारी सरकारों ने जितने प्रेम से #जनहित में करोड़ों जनता को #मौत_के_घाट उतारा, ये आपको पता है लेकिन आप इस पर बोलेंगे नहीं ।

बात रही  ' #वर्णव्यवस्था ' जनित वास्तविक #भेदभाव की तो #आजाद_भारत के #संविधान ने उसको समाप्त कर दिया है और #गैरकानूनी करार दे दिया है ।

लेकिन #मुसलमान_औरतों_के_अधिकारों को लेकर आपकी जुबान कभी खुली?
#समान_नागरिक_संहिता पर आपका ख्याल क्या है?
#शाहबानो केस में #कट्टरपंथी बहुमत #मुसलमानों को लेकर कुछ आपने उवाचा?
नहीं न?
आपकी हिम्मत जवाब दे जाती है  '#मुहम्मद_साहब' के #कार्टून पर लेकिन '#सरस्वती' निर्वस्त्र किये बिना आपकी #सर्जनात्मक_स्वतंत्रता का प्रण पूरा नहीं होता ।

इसीलिए हिन्दू भी अब 'मुसलमान' बन रहे हैं क्योंकि आपने उनकी #विनयशीलता का मतलब #कायरता निकाल लिया था ।
आपकी इस सपलता पर आपको बधाई!

मुद्दा पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों के दोहरेपन का है,गोमांस नही

मुद्दा पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों के दोहरेपन का है,गोमांस नही।अब मैं कहूँ कि ईसा मसीह ने एक लाइन मौलिक नहीं कही है और सब के सब बौद्धमत से लिया गया है तो इसका इस संदर्भ से क्या मतलब है? कोई नहीं सिवाय इसके कि यह  बहस से भटकाने का एक पुराना सेकुलर-वामी-ईसाई-इस्लामी तरीका है जिसकी ट्रेनिंग 30 साल पहले हमने पाई थी और अब मुक्त हो चुका हूँ ।
*
हापुड़ में एक लड़की को बलात्कार कर जला दिया गया...
किसी लेखक की कोई प्रतिक्रिया?
दिल्ली-भागलपुर-मुंबई दंगों पर जुबान खुली?
हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार और खेत-घर कब्जे के शिकार लाखों कश्मीरी पंडितों के पलायन पर दो  'बोल वचन'?
लज्जा-पीके-सैटेनिक वर्सेज पर कोई धरना-प्रदर्शन?
प्रशांत पुजारी की हत्या पर कोई आवाज?
*
मेरी पोस्ट इसी दोहरेपन को आईना दिखाने का विनम्र प्रयास है।
*
अगर यह दोहरापन आपके काम की चीज है तो इसे डिफेंड करिये एकदम ताल ठोंककर, आपका स्वागत है।यानी खुल्लम खेल फर्रूखाबादी, सेकुलर-वामी-ईसाई-इस्लामी पाखंड नहीं ।

बधाई हो, कामरेड आकार पटेल!

"एमनेस्टी इंटरनेशनल के इक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकार पटेल का 18 अक्टूबर को उर्दू दैनिक इंकिलाब में एक लेख प्रकाशित हुआ है ’ दौरे हाजिर और हिंदुस्तानी मुसलमान’. यानी वर्तमान हालात और भारत के मुसलमान. इसमें उन्होंने कई उदाहरण देते हुए लिखा है कि भारतीय मुसलमानों को बेवजह ही निशाना बनाए जाने की लंबी परंपरा है. "।(सुहैल वहीद की फेसबुक वाल से ।)
*

आकार पटेल की प्रजाति जिस बीमारी से ग्रस्त है उसके लछणः

ये लोग वंशाधारित पार्टी काँग्रेस को लोकतंत्र की धुरी मान सकते हैं, 
आरएसएस और आईएसआईएस को एक तराजू पर रख सकते हैं, 
जबतक बहुमत को गाली देने का धंधा है तबतक पूरी तरह सेकुलर हो सकते हैं ,
और  कश्मीर से हिन्दुओं को भगाये जाने और दिल्ली-भागलपुर दंगों को सेकुलर कह सकते हैं ।

क्योंकि वे  भारत में पैदा हुए सेकुलर हैं
जो अपने मूल चरित्र में 'धृतराष्ट्र' हो चुके हैं ।
उनका मन-राडार सिर्फ पाकिस्तानी-
इस्लामिस्ट -कम्युनिस्ट-देशतोड़क सिगनल ही पकड़ता है, भारतीय नहीं।

लेकिन सचमुच भारतीय होते तो आजादी से पहले मौलाना आजाद और आजादी के बाद आरिफ मुहम्मद खान को खारिज करनेवालों के साथ नहीं खड़े होते जिन्होंने देश तोड़ने के लिए कुरान को ताक पर रख शरीया के लिए 'अल तकिया '  तकनीक का सहारा लेते हुए शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त कराया;
और
हाल में औरंगजेब और याकूब मेमन के लिए कलाम को खारिज किया ।


ये लोग सिर्फ उन मुसलमानों के साथ  खड़े होते जिन्हें 'मुसलमान हैं हम वतन है सारा जहाँ हमारा' के नाम पर पूरी दुनिया का वैसे ही कबाड़ा करना है जैसे कम्युनिस्टों ने किया जहाँ भी मौका मिला।
इसलिए उन्हें इस्लाम के नाम पर हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए राई और पहाड़ को एक साबित करना है, 
चींटी को पागल हाथी का कट्टर दुश्मन साबित करना है और तबतक यह काम करना है जबतक चींटी के समर्थन में बाकी जीव-जंतु इकट्ठा होकर पागल हाथी के ईलाज के बजाय उसका काम न तमाम कर दें...

इन्हे मुसलमानों के खून का चश्का है 
और यह पाखंड वे आजकल 'शाति के मजहब इस्लाम' के नाम पर करते हैं जिसके वर्तमान खलीफाओं का हत्या, बलात्कार और नरसंहार में कोई मुकाबला नहीं है ।
#आईएसआईएस #बोकोहरम #तालिबान #अलकायदा लेटेस्ट फैशन हैं!

फिर तो जब सबकी हत्या हो जाएगी और मुखतलिफ मत का कोई नहीं रहेगा तो 'शाँति' ही पसरेगी पूरी दुनिया में जैसे  'कम्युनिस्ट स्वर्ग' वैसे ही अशरफ मुसलमानों की गुलामी करते हुए अजलफों और अरज़लों का  'निज़ामें मुस्तफा'।

बधाई हो कामरेड पटेल!
वैसे आजकल 'रेड कोरिडोर' में अपहरण-हत्या-वसूली का धंधा कितने हजार करोड़ का हो गया होगा अबतक ?

कोई अपडेट दीजिए क्योंकि आप सरीखे  राष्ट्र को ठेंगा दिखाने वाले अंतरराष्ट्रीय  नागरिक और निजामे मुस्तफा के पैरोकार मित्रों से ही कुछ जानकारी हमें मिल पाती है।

Wednesday, October 21, 2015

संहार शक्ति दे, क्रोध दे, विवेक दे, हे माते!

हे दुर्गा माँ,
आज इस देश को जितनी आपके प्रचंड क्रोध और निर्विकार शक्ति की जरूरत है
उतनी पहले कभी नहीं थी।

हमें निर्विकार पर असीम शक्ति दो,
प्रचंड क्रोध और विवेक-सम्मत समय-बोध दो
ताकि अपनी कमियों और आततायी दुश्मनों का
हम संहार कर सकें , उन्हें नेस्तनाबूद कर सकें ।

इसका पहला चरण है मानसिक गुलामी से मुक्ति।

इसलिए इस देश के बुद्धिजीवी तबके पर खास कृपा बरसाओ नहीं तो एक सड़े आम की तरह वह पूरी टोकरी को सड़ा देगा...

अबतक इस देश को कम पढ़ेलिखे
और
गरीब देशप्रमियों ने बचा रखा था
आस्थावान महिलाओं की फौज ने बचा रखा था।

लेकिन
अब पढ़े-लिखों की बारी है
जो ज्यादातर जाने-अनजाने देशतोड़क हैं...
कायर और बुद्धिविलासी हैं...
इन्हें अपने-पराये का भेद भी नहीं पता
इतने पतित हैं ये पढ़ुआ लोग...

 मेरे गाँव में एक कहावत है:
'जे जेतना पढ़ुआ,
उ ओतना भड़ुआ'।

हे माते!
अब तो इनका उद्गार कर दो
इस कहावत को झूठा साबित कर दो
और
'नव गति नव लय ताल छंद नव
भारत में भर'  दो।

जब से आप यूरोप-अमेरिका-जापान-चीन-कोरिया की
यात्रा पर गई हैं
तब से भारतभूभि  तन और मन दोनों से लहूलुहान है ।
आपको ये सब ठीक नहीं लगेगा
एक बार देख तो लीजिए आकर ।

तीन देवियाँ, तीन मंत्रालय

देवी दुर्गा  के पास
सेना-पुलिस मंत्रालय,
देवी लक्ष्मी के पास
वित्त मंत्रालय,
और
देवी सरस्वती के पास
शिक्षा-संगीत-संस्कृति मंत्रालय।

और कोई महत्वपूर्ण महकमा बचा क्या?
*
अल्लाह
औरत है या मर्द? या दोनों?
गाॅड
औरत है या मर्द? या दोनों?

किसी महिला पैगंबर, नबी
या ईश्वर-पुत्री का नाम सुना क्या?
बताइयेगा जरूर।
*
हे माते!
तेरे इतने रूप
और बच्चे तुम्हारे
इतने बेहाल?
(डा सुब्हमण्यन स्वामी के एक उद्बोधन से प्रेरित ।)

#दुर्गा #सरस्वती #लक्ष्मी  #अल्लाह #गाॅड #पैगंबर #नबी #ईश्वर_पुत्री #ईश्वर_पुत्र #मंत्रालय #वित्त_मंत्रालय
#रक्षा_मंत्रालय #शिक्षा_मंत्रालय #औरत #मर्द

Tuesday, October 20, 2015

Indian Secularism is Addicted to Muslim Blood!



Question:
"INK-ISM is a new form of #nationalism, invented by self claimed rastrawadi of #India. #Indian state is a helpless observer. #President reminds, prime minister appeals but ink-ISM flourishes. Why helplessness?" (From FB wall of Ajay Kumar Singh.)
Answer:
#Ink-ism is a direct descendent of sick #Secularism practised by the #Congress-#Liberal-#Left-brigade that has, like an aging tiger, developed an addiction to the '#Muslim_Blood' to the neglect of the other animals such as #Hindus, #Sikhs etc in the #jungle of #democracy.
*
#Akhlaq's death drains LOVE and COMPASSION out of political -media elite to such an extent that a
#Hapur_girl, who is burnt to death after #gangrape, is unable to find even an appropriate mention. I must presume the victim was not a #Muslim.
*
No chest-beating #feminists or #NGO s came forward to demand justice for her whose last wish was:  इन बलात्कारी-हत्यारों को सज़ा दिलाइये नहीं तो ये फिर किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसा ही करेंगे ।
Even the #politicians were too busy to find time to visit Hapur or the deceased's family.
*
No different was the fate of a #Mangalore -based flower vendor #Prashant_Poojary who was killed in broad daylight by a group of Muslims.
*
The Ink-ism today is protested by the Secular gang with all its might because it in synch with its addiction to the 'Muslim Blood'.
The first 'victim' was
#Sudhindra_Kulkarni who was promoting in Mumbai a book penned by the former Pakistan foreign minister Khurshid Mehmud #Kasuri while the second one was S. A. #Rashid,  an independent #MLA_from_Kashmir, who should have been arrested by now as per the laws of the land (Jammu and Kashmir) for having hosted a
#BeefParty in #Srinagar earlier this month.
*
Actually the Indian Secular-Liberal-Left political elite and media are Part-Islamist, Part-Pakistani,  Anti-Hindu,  and above all, #India_hating _copycats.
*
How many times has  your heart bled for the victims of #Delhi riots,#Godhara carnage and,  most of all, the
#Ethnic_Cleansing_of_Kashmiri_Hindus who were thrown out of the #valley by the #Jehadis with tacit support from Muslims who had their eyes set on the properties of their #Hindu neighbors?
*
Ink-ism has the tacit support of those who love their country no less than anybody 'deputed  by some authority' as may be the case with the Secular-Liberal-Left-Islamist gang; but the former's love for the country is no longer ready to be equated with continuous attack on  #Hindu_pride.
*
Why? Because Hindus know that it is only they who make India a #democracy as long as they remain in majority. They have learned this the hard way: #Pakistan and #Bangladesh, erstwhile parts of India, are not democracies and the percentage of Hindus there has gone down to less than 2 from 15 in Pakistan and nearly 20 in Bangladesh. Irrespective of what others say,  Hindus now are fed up with the #double_speak of Seculars and are in no mood to tolerate any attack on their already wounded '#Pride_and_Prejudice'.
*
No to be lost sight of, Ink-ism is not a #Disease, it is a #Symptom. So instead of treating the patient for this or that symptom,  treat him for the disease, that is the #Hypocrisy of the Secular-Liberal-Left variety that feels no shame in labelling #Delhi_Riots as
#Secularly_Pardonable and
#Gujarat_Riots as
#Communally_Unpardonable.

Monday, October 19, 2015

पुरस्कार -वापसी पुराण: 'गाय का गोबर' बनाम 'हाथी की लिद'


एक कहावत है : नंगा डरे खुदाय...
माने कि नंगई पर उतर जाओ तो इंसान क्या खुदा भी आपसे डरेगा।
अब ये पुरस्कार-लौटाऊ  लोग बाजार को गाली देकर बाजार में छा जाना चाहते हैं।
वाह गुरू! लिखोगे दरबारी- खानदानी स्टाइल बुक के हिसाब से और चाहोगे कि जनता यानी बाजार तुम्हें गोद में बिठा ले!
भई तुलसी-कबीर-भारतेन्दु-प्रेमचंद का बाजार तो जनता के पाकेट और दिल  से होकर जाता है लेकिन आपकी जनता यानी पाठक को बाजार से चिढ़ है। क्यों?

आपमें से ज्यादातर अपने ही घरों में नही पढ़े जाते अपने पोते-पोतियों द्वारा तो दूसरे क्या खाक पढ़ेंगे आपको।
आप एक पुरानी टेक्नोलाजी यानी शुद्ध छपाई/प्रिंट माध्यम की ऊपज हैं, आपकी सोच और तिकड़म सब उसी के ईर्दगिर्द हैं जबकि नई पीढ़ी ने अपने लिए नए माध्यम और नए लेखक तलाश लिए हैं जो उनकी नई भाषा और कुंठा-मुक्त आशाओं और सपनों को पंख देते हैं।
एक मौका है कि नया कुछ लिखें इसके पहले पाठकों पर कुछ शोध कर लें , समाज की नब्ज पहचान लें ताकि जो आप निकालें उसका अंजाम  'हाथी की लीद' के बजाए 'गाय के गोबर' सा हो।
गाय से कहीं आपकी 'सेकुलर आत्मा' को चोट तो नहीं पहुँचेगी न? ऐसा हो तो उसकी जगह जिस किसी भी जानवर का गोबर  वैज्ञानिक रूप से उचित लगे, पढ़  लीजियेगा।
ये लेखक दोयम या प्रथम या कोई सुपर-डुपर दर्जे के हैं यह तो इनकी आयातित कुँठाओं का ज्वार उतर जाने  के बाद जब पुरस्कार लौटाने के बावजूद इनके नये पाठकों की संख्या में इजाफा नहीं होगा तो खुद ही पता चल जाएगा।
तबतक इनकी हालत हिन्दी-अंग्रेजी के कुछ उन अखबारों की तरह है जिनके पाठक /श्रोता वहीं हैं जो वहाँ  काम करते हैं और जिनके लेख वहाँ छपते हैं ।

Sunday, October 18, 2015

'Bazaru' Chetan Bhagat vs 'Serious' Kashinath Singh


Chetan Bhagat needs to be congratulated for being labelled as BAZARU if it refers to his ability of #liberating_the_young_readers from the #tyranny of the #tastes and preferences of the old.
*
The #BAZAAR is anyday more #democratic and emancipating than #DICTATORSHIP of any kind including subjecting the #young to reading what is not in synch with their #aspirations.
*
It is not out of place to recall the #BAZARU #Tulsidas and the #SERIOUS #Rahim Khankhana who was one of the #NAVARATNAS in the court of #Akbar. In fact Tulsi had categorically refused #State_patronage the offer of which was conveyed to him through none other than the very SERIOUS Rahim Khankhana.
*
Most of the #Akademi_Awardees of today are the equivalents of Rahim in terms of quality and /or reach failing which they wouldn't have got the awards in the first place.
*
Now about our very own and SERIOUS #Kashinath_Singh whose ability to strike an immediate chord with his #Hindi readers is uncontested.
*
But his novels, stories and memoirs or essays find a striking resemblance with those of #Chetan_Bhagat in terms of use of language though both write for different audiences(Singh for Hindi and Bhagat for #English).
*
It is an irony  that the kind of literature that the emerging #Hindi_middle_class_young readers crave for is today coming to them by way of #translations from English(#Amish Tripathi, Chetan Bhagat et al) because the equivalents of #GUNAHON_KA_DEVATA ( #Dharmveer_Bharti) are scarcely found.
*
Also, the #Bazar_is_not_homogenous. Different interest and age groups constitute different #Publics or Bazars. Intetestingly, while expecting to be lapped up by one of the anticipated Bazars, many authors
#term_the_more_successful_as_BAZARU!
*
Differently put, it amounts to saying: the more successful is Bazaru and #the_less_successful_is_Serious!

Saturday, October 17, 2015

Any Kashmiri refused a degree against Hindus ' ethnic cleansing too?

The #TimesOfIndia reports that a Kashmiri refuses degree from HRD Minister #SmritiIrani on account of alleged threat to freedom of expression, increasing intolerance, et al.

In 1990, lakhs of #Kashmiri #Hindus suffered #ethniccleansing at the hands of #Islsmic #Jehadis with tacit support of Muslim neighbours; not to mention innberable #rapes, #muders and #kidnappings preceding all this.
Did any #KashmiriMuslim ever refuse a degree in protest against this?

Ms Irani, be proud of the fact that you have experienced their double speak first hand. We are with you on this because you represent the nation's feelings that #HindusAreHumanToo.

#Jews #Israel #KashmiriMuslims #KashmiriHindus #PakJehadis #PakTerrorists #SmritiIrani #HRDMinister #India #IndianPolitics #Hindus #Muslims #Islam #Hinduism 

Romila Thapar: A Historian or an apologetic of the British Rule?

According Prof Romila Thapar the seat of a histotian tantamounts to saying that India was better under the British than she can ever be as an Independent nation.

#Indians #IndianPolitics #IndianHistory #IndianAcademics #HistoryWritingInIndia #RomilaThapar #HistoricalTime #CircularTime #SanatanIndia #Puranas #Itihas #IndianCulture #IndianCivilization #SenseOfTime #TimeAndHistory #ColonialHistoryWriting #LeftistHistorians #CommunistHistorians
#SecularHistorians #IndiaBreakingForces #Indologists #NationalistHistorians #RomilaThapar #Bharat #Hindustan #BritishHistorians #WillDurant #Sunderland #CatherineMayo #IndianEducationSystem

An open letter to Romila Thapar-II

Dear Prof. Thapar
Namaskar. Hope you are doing well.

With nearly five decades of dedicated service as a historian almost without a break, who can have better answers to the following questions than your good self?

1. Why is it that Indians produced great works of Art, Literature, Medicine, Mathematics, Linguistics etc but no such work in History (in the European sense of the term) till Kalhan's Rajatarangini?

2. Should we presume they had no history?

3. Or, they had no sense of history?

4. Is the SENSE of TIME in India same as that in Europe?

5. Is this,  the  sense of time, to explain the absence of  'HISTORY BOOKS' in India?

6. What are the sources of myths?
Do they -- myths-- also serve as Indian version of History which is European in it's spirit?

7. Are History, Purana and Itihas one and the same?

I remain,
Sincerely yours,
Prof. C P Singh

(PS: What made you ignore these questions? Lack of time, insignificance of the questions, your commitment to the Nehru-Gandhi Dynasty or the Colonial Masters' Civilizing Role?)

#Indians #IndianPolitics #IndianHistory #IndianAcademics #HistoryWritingInIndia #RomilaThapar #HistoricalTime #CircularTime #SanatanIndia #Puranas #Itihas #IndianCulture #IndianCivilization #SenseOfTime #TimeAndHistory #ColonialHistoryWriting #LeftistHistorians #CommunistHistorians
#SecularHistorians #IndiaBreakingForces #Indologists #NationalistHistorians #RomilaThapar #Bharat #Hindustan #BritishHistorians #WillDurant #Sunderland #CatherineMayo #IndianEducationSystem

An open letter to Romila Thapar-I

Dear Prof. Thapar,
Namaskar.
Having been in the business of writing history as a dedicated communist and that in sync with the interests of the  #NehruGandhi #Congress for close to 50  years now, I want to believe that you have the answers to the following questions too:

Q. Where from did you get the motivation to catholically kill the #SPIRIT of India so systematically?

Q. Your #Russian and #Chinese counterparts were very different. Why?

Q. Was it because theirs were the home-grown varieties while yours was a #CONSPIRED gift from the British ?

Q. The British who found in your tribe. willing partners ready to blame the victim--Indian #Economy, #Civilization and Culture-- for the loot, #plunder and #annihilation suffered at their hands  only?

Q. Is it not the dance of the POVERTY of your PHILOSOPHY that:
turned #Bengal into a #Pauper;
killed the Indian #enterprise;
turned the #Congress party into a #dynasty; and,
reduced universities.to a factory producing #IndiaHatingElite?

Q. Does not the #POVERTY of your philosophy become so obvious in its loud silence over how during the #British rule, #IndianShare in the #GlobalIncome slumped from about 24 % (1750) to less than 2 % in 1947 ?

Q. How could you keep shut over the issue of #NetajiFiles for nearly 70 years though you knew about this  because of your proximity with the #Russians or the #Chinese or even the #British?

Thanking you in anticipation,
I remain,
Sincerely yours,
Prof. C P Singh


(PS: What made you ignore these questions? Lack of time, insignificance of the questions, your commitment to the Nehru-Gandhi Dynasty or the Colonial Masters' Civilizing Role?)

#Indians #IndianPolitics #IndianHistory #IndianAcademics #HistoryWritingInIndia #RomilaThapar #HistoricalTime #CircularTime #SanatanIndia #Puranas #Itihas #IndianCulture #IndianCivilization #SenseOfTime #TimeAndHistory #ColonialHistoryWriting #LeftistHistorians #CommunistHistorians
#SecularHistorians #IndiaBreakingForces #Indologists #NationalistHistorians #RomilaThapar #Bharat #Hindustan #BritishHistorians #WillDurant #Sunderland #CatherineMayo #IndianEducationSystem

पुरस्कार-लौटाऊ लेखक ही बताएँ अभी क्या हुआ है जो पहले नहीं था?

हमारे मित्र शैलेन्द्र धर ने एक बड़ा वाजिब सवाल पूछा है पुरस्कार- लौटाऊ लेखकों से:
आपने निली-मेरठ-भागलपुर-दिल्ली-भोपाल-अयोध्या-मुंबई-गोधरा-गुजरात नरसंहार/त्रासदियाँ
झेल लीं, आपकी हिम्मत और संवेदनशीलता का जवाब नहीं।
पिछले दिनों ऐसा क्या हुआ कि आपकी हिम्मत जवाब दे गई?
*
आपमें से जो भी इन महान साहित्यकारों  से संबद्ध हो, जानता हो तो कृपया ये सवाल उनतक पहुँचा दे।

Have you heard of Poojary's murder by Muslim attackers?

How many TV news channels or newspapers reported the murder of a small time flower vendor Prashant Poojary in Mengaluru of Karnataka by Muslim hooligans?
Just because he was a Hindu , he didn't deserve coverage.
Are Hindus not humans? Then who all are? Muslims and Christians only?

This shows very clearly that the
Secular-Liberal-Left-Islamist combo is blatant in its hypocrisy and no wonder is fast losing ground to a new generation of Truth-Seekers (750 million) fed by alternative and interactive online sources of information that have heralded the end of the TV-Newspaper monopoly.

#HindusAreHumanToo

**************************************




To the Secular-Left , #RSS is #ISIS !

My friend Rashid Ali says "...RSS is ISIS". To the best of my understanding this is either aimed at justifying the barbaric killings by the ISIS or understating the verocity and ruthelessness of the killings.
But I may be wrong and would be happy if proved so.
*
To this end, please list the acts of any number of Indian organization(s) that match those of #ISIS. #Bokoharam
#Alqaida #Taliban #LeT et al.
*
Dear, it will help us all dispel the perception that Violence in today's world is near Monopoly of Islam that has globally become , for all practical purposes, synonimous with Terrorism.
*
Give facts to counter this.
Is it a news anymore that even a Shahrukh is STRIPSEARCHED at international airports just because his surname is KHAN?
*
It is sad but a reality that we tend to evade under the blinkers of SECULAR-LIBERAL-LEFT-ISLAMIST double -speak.

बहुमत हिन्दू आज 'अल्पमत मानसिकता' के शिकार हैं?

बहुमत हिन्दू क्यों बजरंग दल बना रहे हैं?
क्यों आजाद भारत में वे  'अल्पमत मानसिकता' के शिकार हैं?
वे नरेन्द्र मोदी-संघ की ऊपज नहीं हैं बल्कि मोदी-संघ उनकी ऊपज हैं।लेकिन जबतक यह बात सेकुलर-वामी-इस्लामपरस्त राजनीति और टीवी-अखबार को समझ आएगी तबतक  सोशल मीडिया की पारदर्शी जनसंसद यानी डाएरेक्ट डेमोक्रेसी में फैसला हो चुका होगा और  जिसे लागू करने के लिए इस देश की संसद निकट भविष्य में लालायित दिखेगी।
**************************************
नीचे संलग्न फोटो और रिपोर्ट (बजरंग दल के  प्रशात पुजारी की मेंगलुरू में हत्या) पर Sivendra Nath Yogi ने आपा खोकर अपनी प्रतिक्रिया दी: मारो मुसलमानों को...
फिर क्या था सेकुलर कबीला शिवेन्द्र योगी को
धिक्कारने-धमकाने लग गया।लेकिन सवाल है कि शाँति-प्रिय हिन्दू क्यों बजरंग दल बना रहे हैं? क्यों आजाद भारत में वे  'अल्पमत मानसिकता' के शिकार हैं?
**************************************
यहाँ यह बात ध्यान देने की है कि अगर सेकुलर-वामी पार्टियाँ और मीडिया को इसी तरह मुसलमानी खून का चस्का लगा रहा और वह 'अख़लाक़' की जान को 'पुजारी' की जान से  'ज्यादा पवित्र' मानता रहा तो हमें  ऐसे हिन्दू संगठनों और नेताओं से दो-चार होने के लिए तैयार रहना चाहिए जो इस्लामी तर्ज पर कट्टर होंगे और जिनके सामने औवैसी-आजम पानी भरेंगे।
*
इसलिए Sivendra Nath Yogi की पोस्ट को बीमारी का एक लक्षण मानकर उसका निदान और ईलाज किया जाए न कि बीमारी से ग्रसित व्यक्ति पर हमला किया जाए।
*
कितनी बार आपने ऐसी पोस्ट के लिए किसी मुसलमान की खबर ली है?
*
यही दोहरापन है बीमारी का असली कारण है जो  घृणा को और अविश्वास को जन्म दे रहा है।
*
सुश्री शोभा डे कहती हैं: हाँ, मैंने गोमाँस खाया है।आओ मुझे मारो।
क्या वे कह सकती हैं: "मैं जामा मस्जिद के सामने मोहम्मद साहब के कार्टून बनाऊँगी , जो करना है कर लो।"?
नहीं कह सकती न !
*
यही दोहरापन है जो सारी समस्यायों की जड़ है जो  'हिन्दू पीड़ित' और 'मुस्लिम पीड़ित' में फर्क करती है और  हिन्दुस्तानी मुसलमान गायक (ए आर रहमान) और पाकिस्तानी  मुसलमान गायक (गुलाम अली) में फर्क करती है।
*
आपका और हमारा यही दोहरापन योगी जी के गुस्सा का कारण हो सकता है।
*
आज के पहले कितने हिन्दुओं को आपने ऐसा खुलकर कहते हुए सुना है?
*
तो इसे सायरन समझ संभल जाएँ हमसब क्योंकि एक की खुली घोषणा के पीछे करोडों की मौन स्वीकृति हुई तो ये सेकुलर-वामी-सामी-इस्लामी पाखंड तिनके की तरह उड़ जाएगा और हम सब अवाक  देखते रह जाएँगे।



Friday, October 16, 2015

वे क्या सिर्फ पाकिस्तान बनाना जानते हैं, नदी पर पुल नहीं?


भारत का एक औसत शिक्षित मुसलमान क्या सोचता है?
उसे खुशफहमी है कि उसने हिन्दुओं पर हजार सालों शासन किया...
उसे यह तक सऊर नहीं कि कह सके कि उसके पूर्वज हिन्दू थे:
जिन्हें जबरिया मुसलमान बनाया गया...
जिनके साथ बलात्कार हुआ और जिन्हें हमलावरों और उनके वंशजों की हरमों में रखा गया गुलामों की तरह...
*
अरे, अकबर के समय से तो मुगलिया खानदान की बेटियाँ कुँवारी रहने लगीं थीं क्योंकि मुगल किसी को इस लायक मानते नहीं थे कि उससे अपनी बेटी व्याह दें...
औरंगजेब की बहनों जहाँनारा और रोशनारा की शादियाँ क्यों नहीं हुईं थीं? कभी सोचा है  आपने?
*
मुसलमानों से अगर मतलब हमलावर तुर्क, ईरानी, पठान, मंगोल है तो जरूर इनकी हुकूमत हिन्दुस्तान पर रही...
ये हमलावर भूखे, वहशी और बर्बर थे जो बेहतर जीवन की तलाश में यहाँ आते थे और ज्यादातर यहीं रह जाते थे...
*
वैसे ही जैसे आपमें अनेक लोग आज यूरोप-अमेरिका में नौकरी करने जाते हैं और वहीं बस जाते हैं...
तब पूरी दुनिया का अमेरिका-यूरोप भारत ही था।करीब दो हजार साल तक (1ईसवी सन् से 1750 तक) भारत की अर्थव्यवस्था ने पूरी दुनिया पर राज किया । 1750 में भारत की राष्ट्रीय आय पूरी दुनिया का एक चौथाई थी जो 1947 में
2 % से भी कम रह गई । क्या कमाल कर दिखाया अंग्रेज़ों ने और कितनी कीमत वसूली उन्होंने इस समृद्ध देश को 'सभ्य'
बनाने की!
*
खैर, तो क्या आप अपने को उन हमलावर तुर्को, मुगलों, पठानों के वंशज मानते जो आपके पूर्वजों को कभी पाँव की जूती से ज्यादा नहीं समझते थे? जिन्होंने आपके वंश की औरतों के साथ दरिंदों से भी बदतर सलूक किया था? बाबर ने तो हिन्दुस्तान में दफनाया जाना भी पसंद नहीं किया था...
*
यह बात अलग है कि तब आपके पूर्वज हिन्दू थे और बड़ी जिल्लत की जिंदगी जी थी उन्होंने...
*
लेकिन कुछ तो बात है  'इस्लाम' में कि अल्लामा इक़बाल जैसा आधुनिक मुसलमान एक तरफ लिखता है "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ  हमारा"  तो दूसरी तरफ मरने के पहले पाकिस्तान का आइडिया देता है और उसकी कलम से  बह निकलता है नफरत का अबेजमजमः
हो जाये अगर शाहे खुरासान का इशारा
सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मीं पर ।

और, इन इक़बाल मियाँ के  तो दादा कश्मीरी पंडित थे ,
सेवादास (?) सप्रू।
*
आपके मन में न जाने कितने पाकिस्तान पलते हैं, अल्ला जाने।
परंतु अब्दुल कलाम की जगह याकूब मेमन और औरंगजेब पर मुहर लगाकर आपने अपनी संभावनाओं का ट्रेलर तो पूरे हिन्दुस्तान को दिखा ही दिया है।
*
लेकिन आपको शायद याद हो कि 1857 की लड़ाई में हिन्दू-मुसलमान सिपाही कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़े थे।फिर आप कह सकते हैं कि वे अनपढ़ मुसलमान थे, जैसे ज्यादातर फौजी होते हैं।
*
तब मेरा सवाल होगाः
क्या अंग्रेजी पढ़े-लिखे मुसलमान सिर्फ पाकिस्तान बनाना जानते हैं? नदी पर पुल बनाना नहीं जानते?

उन्हें चिढ़ क्यों है रहीम-रसखान, मौलाना आजाद और कलाम से?

आज का औसत #पढ़ुआ_मुसलमान
तभी खुश होगा जब सबसे पहले
निम्नलिखित #मुसलमानों को सम्मान-च्युत किया जाए:

#वली_दक्कनी
#अमीर_खुशरो
#निज्जामुद्दीन_औलिया
#सलीम_चिश्ती
#मलिक_मुहम्मद_जायसी
#रहीम_खानखाना
#रसखान
#शेख_नुरूद्दीन_वली
#बाबा_बुल्ले_शाह
#शेरशाह
#अकबर
#दारा_शिकोह
#मौलाना_आजाद
#एपीजे_अब्दुल_कलाम...
.............................

लेकिन हमें तो भारत के सारे सेकुलर-वामी-इस्लामी-ईसाई ब्रिगेड को एक तरफ और उपरोक्त महामानवों की
यादों के बीच चुनने को कहा जाए तो हम उनकी यादों को चुनेंगे और उनकी विरासत की उँगली पकड़ जीवन-नदी को पार कर लेंगे ।

इस्राइली माता-पिता और बच्चों की चुनौतियाँ

यह हमारे लिए चुनौती है कि हम अपने #बच्चे-बच्चियों को शुरू से ही इस्लामी और वामी आतंकवाद की
हकीकत से वाकिफ करायें।सोचिये, #इस्राइली #माता_पिता अपने बच्चों को #आतंकवाद और #इस्लाम के बारे में क्या बताते होंगे? कैसे बताते होंगे?
#इस्राइल के बनते ही करीब आधा दर्जन पड़ोसी #इस्लामी देशों ने उसपर #हमला बोल दिया था।

The hollowness of the Indian elite is too loud to be ignored

Question:
"The Indian elite continues to be very loud in its HOLLOW-NESS and near cipher on ORIGINAL RESPONSE to problems afflicting the country".
Critically examine in your own words and, as a matter of requirement, without quoting from any book.
Answer:
This question is out of syllabus and I was never taught anything beyond the syllabus nor was I encouraged to study anything of my own liking.
*
I can go to the extent of saying that the question doesn't fall in any of the disciplines for which it was meant: Sociology or Political Science.
*************************************
NB:
The second paragraph of the answer was accepted as a representative complaint by an aggrieved student to the Competent Authority, Controller of Examinations, XYZ University, Delhi, and the examination for the paper was cancelled.
*
As a preventive measure, the Question Setter was barred for five years from setting questions at the Masters Level.
*
Today he--the question setter-- is on the Governing Body of a world class university and entrusted with overseeing the establishment of its Strategic Knowledge Center.

मुसलमानो! तुम्हारे पूर्वज मजबूर थे, तुम नहीं

तुम्हारे पूर्वज मजबूर थे, तुम नहीं । पाकिस्तानी लेखिका फौज़िया सईद ठीक कहती हैं कि तुमसब मूलतः हिन्दू हो , लेकिन यह सोचना कि तुमने हिन्दुस्तान पर राज किया है, एक निर्लज्ज झूठ है।
**************************************
क्या किया जाए?
बछड़ा चोरी को हलाल और चोर को पकड़े जाने को हराम घोषित कर दिया जाए?
*
खासकर तब जब चोर मुसलमान हो?
और चोरी किसी हिन्दू के गाय या बछड़े की हुई हो?
*
और चोरी के बाद पूरी सीनाजोरी के साथ उसको काटकर माँस बेचा गया हो ?
जन्नत में 70 हूरों के साथ आनंदमय जीवन बिताने के लिए?
*
इस जहाँ में तो औरतों को गुलाम बनाकर रखेंगे ही, अगले जहाँ में भी नहीं बख्शेंगे ये मोसल्लम ईमानवाले?
*
कहाँ से लाओगे इतनी हूरें? क्या जन्नत में अल्लाताला ने कोई हूर-फैक्टरी लगा रखी है?
*
फिर कोई औरत जो गोकशी कर जन्नत जाएगी उसको क्या 70 इन्जिल दोगे? अगर उसे किसी एक के साथ ही अच्छा लगा तो क्या उसे सातवें आसमान से पटक दोगे?
*
जाहिलों संभल जाओ, जमाना बदल चुका है।क्या इतना भी भेजा नहीं कि समझ सको:
'दुनिया में 150 करोड़ मुसलमान,  54 इस्लामी देश, कहीं पर लोकतंत्र नहीं, सब जगह जूते खा रहे, एक-दूसरे का गला रेत रहे, फिर भी अपने को सबसे ऊपर समझते...तुम्हें यह भी पता है कि तुम्हारी बीमारी क्या है?'
*
कुरान-हदीश में क्या लिखा है इससे किसी को क्या मतलब है? तुम उसपर कैसे अमल करते हो और दूसरों के साथ कैसा बर्ताव करते हो, इससे उन्हें मतलब है।
*
सेकुलर-वामी-लिबरल तो कभी भी तुम्हें सही रास्ता दिखाने से रहे...उन्हें सिर्फ एक-दूसरे को लड़वाने-कटवाने की ट्रेनिंग मिली है।ये सब सोवियत संघ के विघटन से हताश कम्युनिस्ट हैं जिन्होंने जहाँ भी मौका मिला, करोड़ों जनता को जनहित में मौत के घाट उतार दिए।हिटलर इनके सामने पानी भरे । और झूठ बोलने में वे सबके गुरू हैं ।
*
इंटरनेट-मोबाइल ने हिन्दुओं को जगा दिया है, इसका संघ या मोदी से क्या लेना-देना? खुद मोदी इसी जागरूकता की ऊपज हैं, जैसे केजरीवाल और अन्ना।
*
तुम्हें ये कौन समझाये कि 1947 में पाकिस्तान में 22 % हिन्दू थे, आज नाम के 2 % से भी कम रह गए है।वही हाल बाँग्लादेश के हिन्दुओं का है।हिन्दुस्तान में तो तेरा प्रतिशत भी बढ़ा है, आबादी की बात कौन कहे ।
*
तो जहाँ तेरी आबादी ज्यादा हुई वहाँ का तुने कबाड़ा कर दिया, अपना जीवन नरक किया और दूसरे का सफाया कर दिया।
*
क्या कभी बहुमत ने तुम्हें अब से पहले ये बातें कहीं? नहीं कहीं क्योंकि उन्हें बर्दाश्त करने की आदत जो थी ।
*
अब घड़ा भर गया है । इसलिए सेकुलरिज़म की दुहाई देना बंद करो, सामान्य इंसानों की तरह बराबरी के हक और जिम्मेदारी के साथ रहने की सलाहियत विकसित करो ।
अपने को मुकम्मल घरवाला मानो, न कि दामाद।
*
अपने को हिन्दुस्तानी मानो न कि तुरक, मुगल, तुरानी, ईरानी या पठान जिन्होंने ने सदियों पहले तुम्हारी हिन्दू माताओं के साथ बलात्कार किए, उन पर सितम ढाए, तुम्हारे पूर्वजों को तलवार के बल इस्लाम कबूलने को मजबूर किया और उनकी आत्मा का हनन कर शरीर पर राज किया ।
*
तुम्हारे पूर्वज मजबूर थे, तुम नहीं ।
*
पाकिस्तानी लेखिका फौज़िया सईद ठीक कहती हैं कि तुमसब मूलतः हिन्दू हो , लेकिन यह सोचना कि तुमने हिन्दुस्तान पर राज किया है, तथ्यात्मक रूप से गलत है ।
*
राज किया है तुम्हारी दादी-परदादी-आजियों पर जुल्मोसितम ढाने वाले, उनका बलात्कार करनेवाले तुर्कों, मुगलों, ईरानी या पठानों ने।तुम तो उनके गुलाम वैसे ही थे जैसे बाकी अवाम ।
*
इस लिहाज से हिन्दुस्तान की हर चीज पर तुम्हारा उतना ही हक है जितना हिन्दुओं का।
*
हाँ, मजहब के नाम पर देश के बँटवारे यानी मुसलमानों के लिए अलग देश पाकिस्तान के निर्माण ने तुम्हारे नैतिक अधिकार को कमजोर जरूर किया है, लेकिन बहुमत हिन्दू इसे लेकर थोड़े न बैठा है?
*
लेकिन पाकिस्तानी तर्क पर कोई दूसरे विभाजन की बात करोगे तो फिर यहाँ तेरे लिए कोई जगह नहीं होगी।
*
बाकी जाहिलो, मोबाइल-इंटरनेट ने थोड़ा तुम्हें भी समझदार बना ही दिया होगा । आमीन ।


खबरिया मीडिया को #बाजारू #दलाल #पाकिस्तानी #देशतोड़क #भाँट #भाँड़ #बिकाऊ क्यों कहते?

खबरिया मीडिया को #बाजारू  #दलाल  #पाकिस्तानी  #देशतोड़क  #भाँट #भाँड़  #बिकाऊ क्यों कहते?
संता: प्राजी, #सोशल_मीडिया पर नामचीन #पत्रकारों की #ऐसी_तैसी क्यों हो जाती है?
बंताः क्योंकि यहाँ उनकी #दादागिरी नहीं चलती।
संताः मतलब?
बंताः यहाँ सबको बराबर का समय और स्पेस है, जिसकी जैसी समझ वैसी उसकी बात और वैसी ही इज्जत।
संताः फिर तो कोई समस्या ही नहीं है?
बंताः है ब्रो, समस्या है।इन नामचीन पत्रकारों के पास पहले #एकतरफा_मीडिया जैसे #टीवी_अखबार की #रंगदारी थी। ये सिर्फ कहते थे , सुनते थोड़े न थे।
संताः सोशल मीडिया पर तो सुनना भी पड़ता है और सुनानेवाले बहुत ऐसे होते हैं जिनके पास पत्रकारों से ज्यादा पक्की जानकारी होती है।
बंताः तभी तो #एनडीटीवी के #रवीश_कुमार को सोशल मीडिया पर लोगों ने बोबिया दिया।उनकी #तटस्थता , #वस्तुनिष्ठता और तर्कों की #पोल_पट्टी खोल दी।
संताः लेकिन उनकी तो जबर्दस्त #फैन_फौलोइंग है, ये कैसे हो गया?
बंताः भई, ये कोई #हीरो_हीरोइन की फैन-फौलोइंग थोड़े न है कि खाली बड़ाई होगी।यहाँ तो #तथ्य और #सत्य जबतक साथ हैं तभी तक फैन-फौलोइंग भी ।
संताः लेकिन ये तो ठीक नहीं कि उन्हें #प्रेस्टीट्यूट, #बाजारू  , #दलाल,  #पाकिस्तानी , #देशतोड़क,  #भाँट,  #भाँड़ , #बिकाऊ आदि कहा जाए?
बंताः जो जैसा होगा उसे वही तो लोग कहेंगे? नहीं तो मगन रहो:
"कुछ तो लोग कहेंगे , लोगों का काम है कहना"...।

Thursday, October 15, 2015

अंबेडकरवादी भी ब्राह्मण-वाद की पतनशीलता की ही नकल करते!

#अंबेडकरवादी अपने व्यवहार में #ब्राह्मणवाद की #गतिहीनता का विरोध करते हुए भी अपने विरोधी की #पतनशीलता की नकल करते।
#मायावती को बाकी लोग अपने बीच का
'#नव_ब्राह्मण' ही मानते तभी तो वे कुर्सी पर बैठतीं और बाकी लोग नीचे बैठते।
यहाँ तक कि अपने विचारों में भी ये अंबेडकरवादी 100 फीसदी #नकलची हैं । इनकी बातों की शुरुआत और अंत किसी न किसी विदेशी , खासकर
#ईसाई_मिशनरी, के नाम से होते ।
भक्ति आंदोलन के #कबीर, #रैदास, #दादू के आसपास भी ये नहीं फटकते । क्यों? यह बात इनके
#ईसाई_वामी_इस्लामी स्पाँसरों को पसंद नहीं ।

कबीर या रैदास को आप देसी हुए बिना अपना सकते नहीं परंतु इनके विदेशी आकाओं को यह बात भायेगी नहीं।
इस अर्थ में #सेकुलर_वामी_लिबरल_इस्लामवादी #बुद्धिविलासी ब्रिगेड की तरह ज्यादातर अम्बेडकरवादी भी #अराष्ट्रीय, #देशतोड़क और #पाकिस्तानवादी हैं ।

Wednesday, October 14, 2015

तो हो जाए एक सर्वे इन पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों की आजीविका पर?

तो हो जाए एक #सर्वे इन #पुरस्कार_लौटाऊ #लेखकों की आजीविका पर? साथ ही यह भी कि अंतिम बड़ी महत्वपूर्ण किताब आपने कब लिखी?
#लाइब्रेरी को छोड़, आपकी किताबें कितनी बिकीं और पढ़ी गई? कितने दलित-पिछड़े समूहों के लेखकों को आपने पुरस्कार दिए? #साहित्य_अकादमी एक #स्वायत्त_संस्था है और इसका अध्यक्ष लेखक खुद ही निर्वाचित करते हैं ।
॥**********************************॥
मित्रो,
नमस्कार।इन पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों के बारे में लोगों का कहना है कि एक तो ये लोग  आपस में ही पुरस्कार बाँट-बँटा लेते थे और दूसरे पाठकों की छोड़िये, खुद इन्हें भी याद नही था कि ये लेखक-वेखक हैं।
नए पाठकों ने अपने नए लेखक ढूँढ लिए हैं और इसमें किसी साहित्य अकादेमी का कोई रोल रह नहीं गया है।इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया ने अकादेमियों, टीवी, अखबार आदि को बहुत पीछे धकेल दिया है।
अकेले #अमीश त्रिपाठी के  'शिवा त्रयी' (मेलूहा के मृत्युंजय, नागाओं के रहस्य, वायुपुत्रों की शपथ) की मूल अंग्रेज़ी और हिन्दी अनुवादों की जितनी बिक्री हुई है उतनी पिछली दस सालों में भी इन 25-30 पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों की किताबें नहीं बिकीं।
मतलब साफ है कोई ये भक्त कवियों तुलसी-कबीर-मीरा-सूर-नानक-रैदास की तरह जनता के कवि या लेखक तो हैं नहीं।
ये सब है मन और आमतौर पर अपने लेखन से #दरबारी जो किसी पार्टी लाइन पर किसी
#नेहरू_गाँधी के लिए,  उनकी प्रशंसा में या उनके बताये लीक पर कलम घिसनेवाले जिन्हें पाठकों की भावना से कोई मतलब नहीं।
हिन्दी में #बिहारी ऐसे ही कवि थे, देश डूब रहा था और वे  '#नायिका_भेद' लिखने में मस्त थे ।
बात भी सही है,  "सैयाँ भये कोतवाल, अब डर काहे का" जिसका मूलमंत्र हो, वो पाठकों की रुचियों पर अपना टाइम क्यों खराब करेगा?
लेकिन इंटरनेट-मोबाइल ने सब गुड़-गोबर कर दिया है।इनका जो मजबूर #पाठक_वर्ग था वो इनके हाथ से फुर्र हो गया है।अब ये करें तो क्या करें, जायें तो जायें कहाँ?
तो पुरस्कार लौटाकर ये दुनिया को बताना चाहते हैं कि देखो, मैं लेखक हूँ क्योंकि मुझे पुरस्कार मिला था! ये नहीं कि देखो मैंने कैसे-कैसे क्या लिखा! इनसे ज्यादा इन पुरस्कारों की अहमियत कौन जानता होगा ? क्योंकि ये #पुरस्कार ज्यादातर इन्हें लेखन की  गुणवत्ता के लिए नहीं मिले थे, बल्कि मिले थे किसी संगठन, विचारधारा  या पार्टी के प्रति #अंधभक्ति के लिए।
कुछ अपवादों को छोड़कर इनमें से अधिकतर की #आजीविका लेखन से नहीं , किसी और धंधे से चलती है ।
तो हो जाए एक सर्वे इन पुरस्कार-लौटाऊ लेखकों की आजीविका पर?
साथ ही यह भी कि अंतिम बड़ी महत्वपूर्ण किताब आपने कब लिखी?
लाइब्रेरी  को छोड़, आपकी किताबें कितनी बिकीं और पढ़ी गई?

आपका विनीत,
चन्द्रकान्त प्रसाद सिंह ।

Award-returning authors are the Indian equivalents of Balzac!

#Award_returning_authors are the #Indian equivalents of #Balzac!

Balzac is said to be a great writer despite himself. He was nearly infatuated with #FrenchRoyalty and his description of the collapsing royalty is so vivid and passionate that as a reader you start loving Balzac despite his
#anti_democratic position as a novelist. May be these Award-returning authors are Indian equivalents of Balzac!
*******************************************
May be their infatuation with the #NehruGandhiDynasty's #Congress is something they can't transcend and want to express their gratitude to  them by returning the awards during the tenure of the #BJP-led NDA government which appears to have heralded the end of the dynasty.
It needs to be appreciated that by doing so they are morally owning the responsibility of all the misdeeds of the govts under the Dynasty:
#Delhi_Riots
#Bhagalpur_Riots
#Mumbai_Riots
#Bhopal_Gas_Tragedy
#Nillie_Massacre
Ethnic_Cleansing_of_Kashmiri_Hindus
et al.
All this had happened with the blessings of the Dynasty and that is why these authors didn't raise their voice against the aforementioned  crimes against the humanity.
Instead they lobbied for the awards they got during the heydays of the Dynasty and,  with the Dynasty counting its days, they are returning the very awards to the govt they don't like.

It is simple, they are not ready to extend the blanket of the. ' moral responsibility' to the stray acts of violence committed under the new regime.
May be they are used to providIng moral cover to the violence involving thousands of deaths where as the ones during the new regime don't cross even double digits.
Who knows, in a caste-ridden and hiearchy-driven society,  the numbers (of deaths) are equivalents of their (authors') status symbol!

Tuesday, October 13, 2015

It is return-your-awards season for authors...

A few #Indian authors have hit the headlines after thry returned their #SahityaAkademyAwards. It is a good way of registering their protest.
Even Ravindranath #Tagore had returned his Knighthood to the British India govt after the #Jalianwala massacre ( 1919).

As Tagore had his reason ( his love for the country and her people) for returning the Award of #Knighthood to the colonial masters,  the aforementioned authors also have their own reasons that include:
the killing of an alleged cattle thief #Akhlaq by a mob (Hindus); and, that of two rationalist secular writer-activists #Dabholkar (Maharashtra) and #Kalburgi
( Karnataka).
Apparently  the return-your-award campaign is well-intentioned.
But is it actually so?

Answers come from Economics and History.
Each of the Awards carry with it a definite sum of #money that should also be returned along with Interest, Citations etc so that the sincerity of the Award-returning author is backed by his/her decision to sacrifice the material benefits accrued to them.
May be they are in the process of returning the award-monies as well, as economics is the real measure of the intention of the said authors whose integrity shouldn't be doubted until proved otherwise.

Now over to the history.
During the last 35 years, India has had many riots, massacres, carnage, killings etc that appear to have bypassed the conscience  of these authors.
To name a few, incidents that defied our '#CivilizationalCoreValues' include:

1. #DelhiRiots (more than 3000 #Sikhs killed, 1984) by mobs led by Congress leaders with Police taking no action for three days, and about which the young PM #RajivGandhi had said referring to his mother #IndiraGandhi's killing by two of her Sikh bodyguards:
 The Earth Does Shake When A Huge Tree Falls;

2. #BhopalGasTragedy (more than 5000 killed-- mostly #Muslims-- in 1984 and many more died in later years) that was because of the negligence of the State and Central Govts (both Congress);

3. #Bhagalpur Riots (nearly 1000 killed--mostly Muslims-- in 1989, Congress govt at the Center and the State);
4. #EthnicCleansing of #KashmiriHindus (killings, rapes and a deadline to leave the valley led to the exodus of lakhs of them in 1990) under #Congress govt at the Center and Congress-NC govt in the State;

5. #MumbaiSerialBlasts and Riots ( nearly 300 killed in 1993, Congress govt both in the State and at the Center);

6. #GujaratRiots (nearly 700 killed-mostly Muslims in 2002, BJP-led NDA govt in the State and at the Center) triggered by #Godhara train massacre of 52 #Hindu karsevaks.

These riots, massacres, exodus, genocides etc claimed thousands of lives and caused incalculable damage to the affected people -Hindus, Muslims, Sikhs et al.
Yet this ultra-sensitive tribe of authors didn't deem it fit to return their awards.

What's is so special this year?

In 30 years after 1984, the first political party with an overwhelming majority at the Center;
The party in power is a non-Dynasty (non-Congress) party, i.e., BJP;
And, the PM #NarendraModi has avowed to give a Congress-free non-dynasty govt to the people in all the States.

But how does it matter to the authors?

Any govt at any level has to function as per the norms of the Constitution and the govt gives awards to authors in the capacity of it (the govt)  representing the will of the people.
Should one believe that returning the #Awards amounts to disrespecting the people's will?
Even if it means so logically, one is led to believe otherwise. How come these pro-people intelligent secular authors turn into anti-people beings just because there is a non-Congress and non-dynasty govt at the Center?

It is difficult to doubt the integrity and intentions of these award-returning authors though it is equally difficult to be convinced with what they have stated as the reason thereof.

May be they accepted the awards unwillingly under the #NehruGandhiDynasty -driven State-pressure and had been waiting all these years to return the same(awards) to the State that today is, apparently at least, less repressive under a non-dynasty party led NDA. No wonder, they chose to return the awards during the reign of a party that is not run by a dynasty and thus is more democratic and less repressive but nonetheless representative of a REPRESSIVE STATE.
( At the cost of repetition it needs to be put on record that the awards have been returned because they were given by  the governments too repressive to be said NO to by the authors!)
Should there be a public funded ceremony to return the awards if the number of those willing to return their awards along with the award-monies gets too large to hog the headlines?



Saturday, October 10, 2015

ISIS is not a threat, Israel is!

How many times have you read about protests and demonstrations in India against #ISIS violence?
You may have definitely read about protests in #India against violence caused to #Muslims by #Israel though.
The aforesaid acts of violence are happening in foreign lands but the ISIS acts appear to be #Holy to India's #Secular-#Liberal-#Left-#Islamic combo!

#Left- #Liberal- #Islamic combo!

Dear Mr President, do you also feel incensed at the Ethnic Cleansing of Kashmiri Hindus?

Letter to Mr Pranab Mukherjee, the President of India

Dear Dada,
Namaskar.
I am so happy to see that as our dear #President you are  #incensed at the brutal #killing of an alleged cattle (cow) #thief Mohammad #Akhlaq by a mob comprising mostly of #Hindus.

But I am with my friend Shailendra Dhar who is  incensed at your #silence on the #EthnicCleansing of #KashmiriHindus for over 25 years now!
Dada, do you remember those lines from a #Tagore poem :
WHERE THE #MIND IS WITHOUT #FEAR
AND THE #HEAD IS HELD #HIGH...?

Now that you hold the highest office and there is nothing more to gain from the profession of #politics for you...
Will you muster the much-needed #moral #courage to say:
I AM INCENSED AT THE ETHNIC CLEANSING OF KASHMIRI HINDUS IN THE INDEPENDENT INDIA...
I AM APPALLED AT THE VOTE-CENTERED POLITICAL OPPORTUNISM GRIPPING THE NATION...
I AM SORRY FOR THE DELAY IN EXPRESSING MY ANGST AS A PERSON WHO HAS WORKED IN THE VARIOUS CAPACITIES DURING THE LAST 30 YEARS?

Sincerely yours,
A Professor-Trying-To-Be-A-Citizen

#PranabMukherjee #PresidentOfIndia
#TagorePoems #WhereTheMindIsWithoutFear

कश्मीरी हिन्दुओं के जलावतनी- हत्या- बलात्कार पर किसी खान या भट्ट ने फिल्म बनाई ?

#कश्मीर में #तुर्क, #अफगान, #मंगोल, #ईरानी सब आए...
#तलवार के बल पर #हिन्दू #मुसलमान बनते रहे ...
औरंगजेब के दौर में #गुरू_तेग_बहादुर की शहादत हुई
कश्मीरी पंडितों के जबरिया मुसलमान बनाए जाने के
विरोध में...
दिल्ली के चाँदनी चौक का #शीशगंज गुरुद्वारा इसका गवाह है ।
*
लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ कि कश्मीरी पंडितों को हमेशा के लिए कश्मीर घाटी से भगाया गया हो?
*
हाँ, हुआ ।
यह हुआ आजाद भारत में 1990 में...
सेकुलर-वामी सरकार के मौन समर्थन से...
कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री तब गृहमंत्री थे
और,
सुपर डुपर सेकुलर वीपी सिंह प्रधानमंत्री!
*
 लाखों कश्मीरी पंडितों के #पलायन, #हत्या, #अपहरण पर कोई #फिल्म बनी?
जो बनी उसका क्या हस्र हुआ?
#महेश भट्टों , #शाहरुख खानों, #आमीर खानों, #सलमान खानों, #सैफ अली खानों का दिल पसीजा?
उत्तर है--नहीं पसीजा ।
क्यों?
इसलिए कि #हिन्दुस्तान जैसे हिन्दू #कम्युनल देश के ये चारों खान 25 वर्षों से #सुपरस्टार हैं...
नोट: किसी #प्रणब_मुखर्जी को भी गुस्सा  नहीं आया, #संसद में भी कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ।सिर्फ मुसलमान फिर कैसे जिम्मेदार हो गए? सिर्फ मुसलमान जिम्मेदार होते तो सदियों पहले किसी सिकंदर #बुतसिकन या किसी मतांध #औरंगजेब के इशारे पर वह हो गया होता जो 1990 में #सेकुलर_वामी_उदार #राजनीति की छत्रछाया में हुआ ।

Thursday, October 8, 2015

नेहरू नटवरलाल के कारनामे...

#अंग्रेज़ों को #अमेरिकी लोग ज्यादा अच्छे से समझते थे।तभी तो #काले_भूरे_अंग्रेज़ों यानी #सेकुलर_वामियों ने अमेरिका से लगभग 60 साल तक रिश्ता अच्छा नहीं रखा और उसे #पाकिस्तान की थाली में परोस दिया।
अमेरिका ने जब 1950-51 भें #भारत को #राष्ट्रसंघ की #वीटो वाली सदस्यता दिलानी चाही तो #नेहरू_नटवरलाल ने #रूस (तब #सोवियत_संघ) और  #कम्युनिस्टों को खुश करने के लिए या उनके दबाव में #चीन का नाम प्रस्तावित कर दिया ।

आरएसएस को देसी चिंतन की ठेकेदारी दी वामियों ने?

क्या आपने संघ को देसी चिंतन की ठेकेदारी दे रखी है? आपकी मर्ज़ी लेकिन अगर आप संघ विरोधी हैं
तो इस लाइन पर पुनर्विचार कर सकते हैं...
मुझे तो किसी भी तरह की लेबेलिंग से अब परहेज नहीं
अगर मेरे पाठक को सुख मिले!

अहिंसा का कायरता की हद तक महिमामंडन करते रहे हम

#हिन्दुस्तान में #बौद्धमत वाले भले ही कम हो लेकिन उसकी  '#अहिंसा' को #कायरता की हद तक #महिमामंडित करनेवाले करोड़ों हैं: #हिन्दू, #बौद्ध, #जैन, #कबीरपंथी सब के सब ।

मज़े की बात है #पाकिस्तान के मामले में डा #अंबेडकर सर्वाधिक सटीक और दोटूक थे । विश्वास न हो तो पढ़िये #ThoughtsOnPakistan.
राही मासूम रज़ा के उपन्यास '#टोपी_शुक्ला' पर आपकी (सुमंत भट्टाचार्य )
टिप्पणी और अंबेडकर के पाक-विचार एक जैसे हैं ।

#SumantBhattacharya
#TribhuwanSingh
#ShailendraDhar

ख़ून के धब्बे धुलेंगे कितनी बरसातों के बाद...

हम तो रहे अजनबी कितनी मुलाक़ातों  के बाद
ख़ून के धब्बे धुलेंगे कितनी बरसातों के बाद...

ये पंक्तियाँ #फ़ैज़ साहब की तो नहीं?
जनाब बशीर बद्र भी इस तरह के शेर लिखते हैं।

#इक़बाल का तो पक्का नहीं क्योंकि जब #ईमान जागा तो
'#सारे_जहाँ_से_अच्छा_हिन्दोस्ताँ_हमारा' को कबाड़ को सुपुर्द कर उन्होंने नया #तराना रचा था:

'#सज़दा_न_करूँ_हिन्द_की_नापाक_ज़मीं_पर'।

औरंगजेब क्यों है आदर्श?

#औरंगजेब #गजनी #गोरी को आदर्श मानने की वही वजह तो नहीं जिस वजह से पूरी दुनिया में #आईएसआईएस, #तालिबान, #बोकोहरम आदि को '#जेहादी ' #रंगरूट मिल रहे हैं?

तूती-ए-हिन्द अमीर खुसरो और एक औसत पढ़ुआ मुसलमान

#तूती_ए_हिन्द #अमीर_खुसरो #तुर्की मूल के #भारतीय
 थे जिन्हें हिन्दुस्तान पर बड़ा गर्व था,
अपने #हिन्दुस्तानी होने पर भी बड़ा गर्व था,
साथ ही #हिन्दी पर भी बड़ा गर्व था जिसमें ही वे  'मीठी बातें' करने का दावा करते हुए #अरबी को खारिज करते हैं अपनी भाषा के रूप में।
लेकिन #सूफ़ी संत #निज़ामुद्दीन_औलिया के शागिर्द अमीर खुसरो को भी #मंदिर_ध्वंस की सूचना से प्रसन्नता होती थी...
पता नहीं क्यों,
फिर भी #पढ़ुआ #मुसलमान #औलिया और #खुसरो को अपनी #विरासत का हिस्सा नहीं बनाना चाहते?

"आरएसएस को भी तो हिन्दू जेहादी मिल रहे हैं"...

हमारे मित्र Rashid Ali  साहब ने फरमाया है कि
"आरएसएस को भी तो हिन्दू जेहादी मिल रहे हैं"।
****************************************
#आरएसएस और ऐसी संस्थाएँ #इस्लामी कट्टरता की देन हैं और इस अर्थ में प्रतिक्रिया में पैदा हुई संस्थाएँ हैं।ठीक वैसे ही जैसे 10 वीं सदी में '#नागा_साधुओं' के #अखाड़े शुरू हुए मुसलमानी हमले से सुरक्षा के लिए।
*
#राम_मंदिर_ध्वंस के बाद बनी #बाबरी_मस्जिद हमेशा नागा साधुओं के हमले का केन्द्र रही और इसीलिए बाद में लोगों ने वहाँ नमाज पढ़ना बंद कर दिया।आजकल नागा साधुओं को सेकुलरदासी समुदाय के लोग अपनी उलटी-सीधी देशतोड़क हरकतों से चारा-पानी दे रहे हैं ।
*
लेकिन #हिन्दुओं को उनकी #अल्पसंख्यक_भावना से मुक्ति दिला रहा है #इंटरनेट और मोबाइल जो तर्क और तथ्य के आधार पर सबकी पोल खोलने में सबकी मदद कर रहा है ।
पिछले एक साल में #कुरान-पाक, #हदीस और #शरीया को जितना हिन्दुओं ने पढ़ा है उतना शायद पिछले 1400 सालों में भी नहीं पढ़ा होगा।
क्यों ? जानने के लिए कि आज पूरी दुनिया में इस्लाम पर्याय क्यों है #आतंक का जबकि पहले #ईसाई इससे भी ज्यादा आतंक मचा चुके है। #ईसाई_पूर्व_यूरोप और #अमेरिका के निवासियों की सभ्यता-संस्कृति और जीवन का  विनाश कर अजायबघर में पहुँचा दिया। लेकिन #पुनर्जागरण से ईसाइयों ने सीखा और अधिकांश मुसलमान न सीखने के लिए अभिशप्त बने रहे ।
*
इस लिहाज से ये आरएसएस जैसी संस्थाएँ #हिन्दुओं के  'इस्लामी मोर्चे' हैं और अगर #सेकुलर_वामी_सामी गठजोड़ अपने #देशतोड़क_प्रचार में ऐसे ही लगा रहा तो  ये संस्थाएँ सिर्फ नाम की हिन्दू रहेंगी, काम की  'इस्लामी' होंगी जो देश और समाज दोनों के लिए घातक होगा।हिन्दू जबतक हिन्दू है तभी तक देश अपने मूल रूप में सुरक्षित है , उसका सेकुलर-वामी-सामी की नकल पर कट्टरता का रास्ता अपनाना इस देश को नर्क बना कर छोड़ेगा।
लेकिन यह बात सेकुलर-वामी-सामी की बौद्धिक कुव्वत से बाहर की चीज़ है । क्योंकि
#THE_ARE_THE_LAST_TO_LEARN-- #GeorgeFernandes.
हमारे अन्य मित्र Shailendra Dhar ने जार्ज फर्नांडीस साहब को संशोधित करते हुए कहा है :
#THEY_ARE_INCAPABLE_OF_LEARNING...

कैसा है शमशान देख ले, चल मेरा खलिहान देख ले...

"कैसा है शमशान देख ले, चल मेरा खलिहान देख ले।
अगर देखना है मुर्दा , तो चलकर एक किसान देख ले ।।"

अंग्रेज़ों ने किसानों का क्या हाल किया था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1750 से 1800 के बीच 10 प्रतिशत आबादी काल कवलित हो गई।1942-45 के बीच 40 लाख बंगालियों को भूखों मार दिया गया।दिल्ली के पंजाबियों में एक मुहावरा है  'बंगाली भूक्खड़' जो इसी अकाल की देन है ।
उधर महामानव अंग्रेज़,  कम्युनिस्ट स्टालिन (जिसने खुद दो करोड़ देशवासियों को जनहित में मारा!) और भारतीय वामियों की मदद से नाज़ी-फासीवादी हिटलर-मुसोलिनी से लड़ने में व्यस्त थे।इसमें मानवता के परमपुजारी कामरेड एम एन राय भी शामिल थे।
खास जानकारी के लिए इंतजार कीजिए Tribhuwan Singh की किताब The Economics of Untouchablity in India (1750-1947)।
इस बीच अगर कंट्रोल न हो तो पढ़िये Will Durant की किताब THE CASE FOR INDIA (1947)।
अंग्रेज़ों के साथ सेकुलर-वामी-सामी गठजोड़ का कच्चा चिट्ठा खोलती किताब।जाहिर है अंग्रेज़ों ने इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

Wednesday, October 7, 2015

हँसुआ के लगन आऽ खुरपी के बिआह... सुहागरात के समय रक्षाबंधन के गीत...


"... ये किसी #राजपूत के घर न खाते है न पानी पीते हैं क्योंकि वे जानवरों का बध करते हैं खाने के लिए, #गाय को छोड़कर क्योंकि गाय #अबध्य है और कोई उसको खा नहीं सकता ..."
17 वीं सदी के #फ्रांसीसी जवाहरात व्यापारी और यात्री
#Tavernier के यात्रा-वृत्तांत से उद्धृत, साभार Dr Tribhuwan Singh  की फेसबुक वाल से ।
यह वर्णन #मुग़लकाल में #वैश्यों का है ।
*********************************************
#वेदों और मुगलकाल में जमीन आसमान का फर्क है।
वेदों के समय #अर्थव्यवस्था के केन्द्र में #कृषि नहीं थी तो #गोमांस_भक्षण आम बात थी।लेकिन #उपनिषदों तक आते-आते #अहिंसा पर जोर देना , खासकर गाय के संदर्भ में, बहुत जरूरी हो गया था।आकस्मिक नहीं है कि अहिंसा वादी धर्म के दोनों प्रवर्तक --#महावीर और #बुद्ध-- #क्षत्रिय थे जो जमीनी हकीकत से ज्यादा जुड़े थे। इतना ही नहीं, उपनिषदों में तो राजर्षि भरे पड़े हैं।
लेकिन #ब्राह्मणों की दाद देनी पड़ेगी कि कैसे #समाजहित में उन्होंने गोवध को न सिर्फ #अधार्मिक माना बल्कि उसको अपने जीवन में बरता भी।
जो लोग गोवध का विरोध करते थे उन्होंने माँसाहार पूरी तरह नहीं त्यागा लेकिन गोमाँस भक्षण करनेवाले ब्राह्मणों ने किसी भी तरह के माँसाहार को अपने जीवन से बाहर कर दिया क्योंकि उन्हें समाज और अर्थव्यवस्था की पूरी चिंता थी।धीरे-धीरे बात #धार्मिक_आचार से जुड़ गई ताकि उसपर अमल आसान हो सके।
#अहिंसा के सबसे बड़े प्रवर्तक महात्मा बुद्ध की मृत्यु खूनी बवासीर से हुई थी और खूनी बवासीर का कारण था #भिक्षा में मिले अधपके #सूअर के माँस का भक्षण।
नियम के अनुसार जो भिक्षा मिले उसे खाना जरूरी था।सो 80 बरस की उम्र में भी संघ आचार का पालन करने के लिए बुद्ध ने सब कुछ जानते हुए और जीवन का खतरा मोल लेते हुए माँसाहार किया।
तो बात संदर्भ की है, सिर्फ वेदों की नहीं।#इतिहास से
#देशकाल पर विचार के बिना कुछ भी सार्थक और संदर्भवान नहीं निकाला जा सकता।
खबरिया #मीडिया और #सेकुलरबाज़ #बुद्धिविलासी जो कह रहे  हैं उसके लिए एक #भोजपुरी लोकोक्ति है:
'#हँसुआ_के_लगन_आऽ_खुरपी_के_बिआह'।

यानी #सुहागरात के समय #रक्षाबंधन के गीत!

17 वीं सदी में भारत पूरी दुनिया की आय के एक-चौथाई का उत्पादक है और इस उत्पादन के केन्द्र में कृषि है और इस कृषि के लिए गाय आज के हिसाब से मेकैनिकल और इलैक्ट्रिकल दोनों उर्जा का पर्याय थी।ऐसे में गोकशी तो अर्थव्यवस्था और समाजव्यवस्था दोनों के लिए आत्महत्या जैसी बात होती।
ज्यादातर मुसलमान शासक मतांध जरूर थे लेकिन वे यहाँ के होकर रह गए थे और बेवकूफ नहीं थे कि अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मार लें ।
अंग्रेज़ों को भारत की अर्थव्यवस्था और समाजव्यवस्था दोनों का सोद्देश्य विनाश करना था सो उन्होंने विधिवत गोकशी शुरू करायी।फिर यहाँ के गुलाम बुद्धिविलासी और सेकुलर-वामपंथी अपने आकाओं के ब्रह्मवाक्य को कैसे अपने जीवन में नहीं उतारते?
वे तो यह भी छिपाते रहे कि अंग्रेज़ जब आये थे तो भारत की आय पूरी दुनिया की आय का 25 फीसदी थी  और जब गये तो 2 फीसदी से भी कम थी।
और इस सेकुलर-वामी अर्थशास्त्री गिरोह ने इस स्थिति को 1990 तक बनाए रखा परिणाम हुआ भारतीय लोगों की उद्यमिता का  अंग्रेज़ों की तरह घोर अपमान और उपेक्षा ।

Tuesday, October 6, 2015

खबरिया टीवी चैनल और अंग्रेज़ी अख़बार अपनी कब्र खोद रहे हैं


 बछरा-चोरी और उसके माँस-भक्षण के आरोप में मोहम्मद अख़लाक़ की गुस्सायी भीड़ द्वारा हत्या  के मामले में बहस इंसानियत पर है ही नहीं, क्योंकि आप-हम मौत के सौदागर नहीं हैं और इस तरह के भीड़-न्याय का समर्थन हमारे पास घातक अंदाज में लौटकर आयेगा ।
तो आप ही बताइये कि सेकुलरबाज़ी के शौकीन मीडिया और राजनीति को छोड़ किसे अख़लाक़ की मौत पर ख़ुशी होगी?
असली मुद्दा है मौतों को लेकर अपनाए जानेवाले दोहरे मानदंड।
केरल में हिन्दुओं की हत्या पर किसका ध्यान गया?
गोधरा नरसंहार सेकुलर हो गया और गुजरात दंगा कम्युनल?
फिर दिल्ली दंगा सेकुलर हो गया?
तसलीमा और रुश्दी कम्युनल हो गए और पीके-हुसैन सेकुलर?

ऐसा करके खबरिया मीडिया नए और युवा पाठकों में अपनी विश्वसनीयता खो रहा है जो कि मीडिया और समाज दोनों के लिए ख़तरनाक है।
जरा पता करिये कि आपके घर और आसपास कितने लड़के-लड़कियाँ अख़बार पढ़ते और टीवी समाचार देखते हैं?
कितना समय वे सोशल मीडिया और कितना टीवी-अख़बार पर लगाते हैं?
हो जाए इनकी विश्वसनीयता पर एक सर्वे तो  दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

पाकिस्तान नहीं जाने की सज़ा ? आज़म ख़ान उवाच..

.

जनाब आज़म ख़ान साहेब ने फरमाया है कि वे लोग पाकिस्तान नहीं गये थे, क्या इसी की उन्हें सज़ा दी जा रही है?
पाकिस्तान नहीं गये थे या नहीं जा पाए थे? पाकिस्तान बनवाने में बिहार-यूपी के उन  मुसलमानों का ज्यादा हाथ था जो नापाक हिन्दुस्तान से पाक पाकिस्तान नहीं जा पाए ।
जो भी हो क्या उन्होंने पाकिस्तान न जाकर रहम किया? वहाँ मोहाजिरों का क्या हाल है, भारत का चुप्पा मुस्लिम अभिजात वर्ग खूब जानता है ।
पाकिस्तान तो बना ही मुसलमानों के लिए था और उसे मुसलमानों का जबर्दस्त समर्थन था।
सिर्फ तीन बातें:
पहली कि पाकिस्तान जाने वाले आज वहाँ नारकीय जीवन जी रहे होते ।
दूसरी, हिन्दुओं ने सब जानते हुए भारत में मुसलमानों को स्वीकृति दी , यह उनकी सभ्यतागत उदारता का एक छोटा सा उदाहरण है ।
तीसरे, बहुमत मुसलमान लोकतंत्र नहीं, इस्लामीतंत्र बनाते हैं और उन्हें अलक़ायदा, तालिबान, बोकोहरम और आईएसआईएस के कारनामें पसंद हैं।
50 से अधिक इस्लामी देशों में कहीं भी लोकतंत्र नहीं है ।

आज तक कितने मुसलमानों में यह हिम्मत है इक़बाल की भारत-विभाजनकारी भूमिका की आलोचना करने की?
उन्होंने कहा था:
हो जाए अगर शाहेखुरासान का इशारा
सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मीं पर ।

मजहबी कौल पर कैसा यू-टर्न लिया उस इक़बाल ने जिसके दादा कश्मीर पंडित थे और सप्रू ख़ानदान से आते थे और जिस इक़बाल ने पहले लिखा था:
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिताँ हमारा ।

वे Mistake नहीं, सिर्फ Blunder करते हैं...

इन कम्युनिस्टों से कुछ भी उम्मीद रखना बेमानी है। ये कबीर को मार्क्सवादी और तुलसी को मार्क्सवाद-विरोधी कह सकते हैं ; 1962 के  चीनी हमले का स्वागत और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेज़ों का साथ दे सकते हैं, आपातकाल का समर्थन कर सकते हैं, केरल और बंगाल की अस्मिताओं का विनाश कर सकते हैं....
जार्ज फर्नांडीस ने 1988 में जेएनयू की एक चुनावी सभा (सतलज छात्रावास) में कहा था:
They Are The Last To Learn...They Are Communists...
सिर्फ एक बात सही है कि इनके काडरों में अधिसंख्य समर्पित होते हैं लेकिन उनके सोचने की शक्ति बड़ी शोचनीय हो जाती है और भारत-विरोध उनके डीएनए का हिस्सा है ।

#प्रयाग बनाम #इलाहाबाद


#इलाहाबाद में नदियाँ मिल ही नहीं सकतीं, यह संगम तो प्रयाग में ही संभव है। अल्लाहाबाद में यह क्षमता होती तो एक भाषा #अरबी और एक मजहब #इस्लाम वाले #अरब में 20 देश नहीं बनते।
संगम वाले देश में तो दर्जनों मत-मतांतरों और भाषाओं के बावजूद देश एक है जिसे , आगर आपको याद हो , #भारत कहते हैं ।
*********************************************
कल यानी रविवार 4 सितंबर को #प्रयाग में #संगम स्नान के लिए गया था।#गंगा, #यमुना और अंतःसलीला #सरस्वती  के मिलन-स्थल को संगम कहते हैं।तीन नदियों के मिलने के कारण #त्रिवेणी भी कहते हैं।
फिर #इलाहाबाद (अल्लाहाबाद) कहाँ से आ गया?
इसकी जरूरत ही क्यों पड़ी?
ये #गंगा_यमुनी_संस्कृति क्या है? इसमें से अंतःसलीला सरस्वती क्यों और कैसे ग़ायब हो गई?
इस संस्कृति से सरस्वती ग़ायब हुई या कर दी गई?
क्या #नालंदा_विश्वविद्यालय_दहन करने वाले बख़्तियार ख़िलज़ी और उसके जैसे अन्य ग़ाज़ियों ने  'सरस्वती' को ग़ायब किया हमारी संस्कृति से?
गंगा-यमुनी  संस्कृति से पहले भारत में कौन सी संस्कृति थी कि उसे हटाकर गंगा-यमुनी को लाने की जरूरत महसूस हुई?
और क्या इसी #गंगा_यमुनी के तहत प्रयाग को इलाहाबाद (अल्लाहाबाद) कर दिया ?
संगम पर तो सभी धर्मभाव से अवगाहन करते हैं...त्रिवेणी प्रतीक है देने को तत्पर लोगों का...संगम अगर अल्लाहाबाद (इलाहाबाद) हो सकता तो यहाँ अंतःसलीला सरस्वती की कौन कहे, गंगा चाहे जमुना भी विलुप्त हो गई होती!

इलाहाबाद में नदियाँ मिल ही नहीं सकतीं, यह संगम तो प्रयाग में ही संभव है। अल्लाहाबाद में यह क्षमता होती तो एक भाषा और एक मजहब वाले अरब में 20 देश नहीं बनते।
संगम वाले देश में तो दर्जनों मत-मतांतरों और भाषाओं के बावजूद देश एक है ।
Sumant Bhattacharya और
Tribhuwan  जी ,
ई बतिया कुल बद्दू लोगन के कऊन समझाई?
मूरख के समुझाई कै ज्ञान गाँठ खुल जाए!
हरि ओम! हरिओम!

संत कबीरदास मरे या मारे गए थे?

संत कबीरदास मरे या मारे गए थे?
संता: यार कबीर कौन थे?
बंता: बहुत ही पहुँचे हुए निर्गुनिया संत।गुरुग्रंथ साहेब में भी उनकी वाणी संकलित है।
संता: मेरा मतलब हिन्दू थे या मुसलमान?
बंता: कहते हैं पैदा हुए थे किसी हिन्दू के घर लेकिन पले-बढ़े एक मुसलमान जुलाहा परिवार में । इस तरह सामाजिक लिहाज से मुसलमान हुए।उनके हिन्दू माता-पिता के बारे में कुछ खास नहीं पता।
संता: तब तो मुसलमानों में उनकी धाक होगी?
बंताः उनको पढ़ुआ मुसलमान वैसे ही घास नहीं डालता जैसे मुस्लिम फकीर साँईं बाबा को।
संताः क्यों?
बंताः कबीर हिन्दू-मुसलमान दोनों के कर्मकांड पर हमले करते थे ।
संताः जैसे?
बंताः
काँकर-पाथर चुनिकै मस्जिद लई बनाई।
ता चढ़ी मुल्ला बांग दई क्या बहिरा हुआ खुदाई ।।
*
पाहन पूजे हरि मिलै तो मैं पुजूँ पहाड़।
ताके वो चक्की भली जे पीस खाये संसार ।।

संताः तब तो कठमुल्ले उनकी जान के पीछे पड़े होंगे?
बंताः उनकी शिकायत पर सिकंदर लोदी ने कबीर को अनेक बार मरवाने की साज़िश की।
संताः फिर?
बंताः कहा जाता है वे 100 साल से ज्यादा की उम्र में मरे और हिन्दू-मुसलमानों में उनके अंतिम-संस्कार को लेकर विवाद हो गया।फिर सब जब उनके शव के पास गए तो वहाँ सिर्फ दो फूल मिले जिसे हिन्दू-मुसलमानों ने एक-एक बाँट लिया क्योंकि दोनों ही समुदायों की जनता में उनका बराबर सम्मान था।
संताः प्राजी, ये तो बता दे मरे कैसे? सामान्य मौत या हत्या हुई?
बंता: यह तो विवादित है ।
संताः तो तू इब मेरी बात सुन ले।उनकी तो हुई होगी हत्या कठमुल्लों की शिकायत पर लेकिन कबीरपंथियों के आक्रोश के मद्देनजर फूल-वाली कहानी गढ़ दी गई।
बंता: तुस्सी ग्रेट हो जी! मान गए तेरा लोहा।वैसे कबीरपंथी कुल कितने होंगे भारत में?
संताः यार,  अभी बताता हूँ ।जरा धीरज रख।
बंताः किससे पूछेगा?
संताः ओए ब्रो, कबीर मठ के संत जी का कहना है कि आज लगभग 25 करोड़ कबीरपंथी हैं पूरे देश में।
बंताः यानी पूरी आबादी का 20 प्रतिशत?
संता: बरोबर।
बंताः अगर आबादी का यही प्रतिशत उस समय भी कबीरपंथी रहा हो तो संत कबीरदास की मौत सामान्य नहीं हुई होगी ।तेरी बात में दम है संता।
संताः चल गुरुद्वारे, आज कबीरबानी सुनेंगे भी और गाएँगे भी ।