U&ME

Wednesday, September 30, 2015

कैंसर को कैंसर जो कहा तो बुरा मान गए...

बीमारी के दो पहलू होते हैं: निदान और ईलाज।
भारत का बुद्धिविलासी अभिजात वर्ग समाज की बीमारियों के बिना निदान के ईलाज करने-करवाने के शुतुरमुर्गी तरीके अपनाता रहा है ।
इस चक्कर में झोलाछापों की बन आई और समाज भी अप्रिय कहना-सुनना भूल गया।

इंटरनेट और मोबाइल के कारण आज यह देशसमुद्र मंथन के दौर से गुजर रहा है जिसमें विष और अमृत दोनों निकलेंगे और निकल रहे हैं।सिर्फ अमृत की कामना भी शुतुरमुर्गी है।
तो दोस्तों, तथ्यों, तर्कों और उनसे निकले सत्य से दो-चार होने की हिम्मत पैदा करिये, इससे हम सब अंततः मजबूत होकर निकलेंगे बशर्ते हमारी नीयत साफ हो।जिसके मन में जो हो बोल जाए, मन में रखकर उसे मवाद न बनाए।ऊपर-ऊपर से मन रखनेवाली चिकनी-चुपड़ी बातें न करे जो कि राजनीति का ट्रेडमार्क है।
मुझे यह सब कहने की नौबत ही नहीं आती अगर मुस्लिम अभिजात तबका मध्यवर्ग की भूमिका निभा रहा होता  या मुसलमानों ने कठमुल्लों के बजाए मध्यवर्ग को तवज्जो दी होतीं।
आज आरिफ मोहम्मद खान और शाहिद सिद्दीकी जैसे लोगों का मुसलमानों में क्या राजनीतिक वजूद है और क्यों?
क्यों दारा ,कलाम और एआर रहमान उनके आइकाॅन नहीं हैं? औरंगजेब , दाऊद, मेमन और ओवैशी उन पर भारी है?
भाइयों, कैंसर का ईलाज करना है तो पहले कैंसर को कैंसर के रूप में स्वीकारना जरूरी है और बिना इस डायगनोसिस यानी निदान के पक्का
ईलाज कैसे होगा?
आपको है मधुमेह और आप मिठाई खाना छोड़ना नहीं चाहते।ऊपर से करैले का जूस देनेवाले को आप अपना दुश्मन माने बैठे हैं?
जमाना बदल गया है, थोड़ा आप भी बदलिये फिर सबकुछ बदलने लगेगा ।
वादा है कि अगली पोस्ट एकदम से करैला होगी।
शब्बा ख़ैर ।

इस्लाम अच्छा है तो मुसलमान क्यों आतंक का पर्याय बन गए है?

पाकिस्तानी बुद्धिवीर हसन निसार फरमाते हैं:
दुनिया में 150 करोड़ मुसलमान हैं, 50 से ज्यादा इस्लामी देश हैं, कहीं भी लोकतंत्र नहीं है, किसी अन्य मजहबवालों के साथ रह नहीं सकते,
सदियों से एक-दूसरे का गला काट रहे हैं, पूरी दुनिया में जूते खा रहे हैं...फिर भी ये मानते हैं कि हम सबसे अच्छे हैं...इन्हें तो यह तक नहीं मालूम कि इनकी असली बीमारी क्या है।

इसके बाद तो यही कहना पड़ेगा कि आसमानी किताब को शुरू से ही लोग ठीक से समझ नहीं पाए।मतलब इस्लाम तो बहुत अच्छा  है, लेकिन मुसलमान हैं जो पूरी दुनिया में आतंकवाद का पर्याय बन गए हैं।अब इसका क्या किया जाए?

अपने कश्मीर में ही देख लीजिए कि कैसे मुस्लिम -बहुल आबादी ने लाखों हिन्दुओं को वतनबदर कर दिया क्योंकि सीमापारवालों ने कहा कि इससे निज़ामेमुस्तफा आयेगा , फिर आतंकवादी लोग भी यही चाहते थे जिनकी बात अगर बहुमत मुसलमान नहीं मानते तो वे हिन्दुओं के ख़ून से घाटी को लहूलुहान कर देते, बलात्कार और लूटपाट की कौन कहे ।
अब इस्लाम तो इसकी अनुमति नहीं ही देता होगा।

पता नहीं ये तालिबान, अलक़ायदा, बोकोहरम, आईएस और न जाने क्या-क्या कैसे पैदा हो जाते हैं!

अब आप ही बताइए ऐसे  में कौन सी बड़ी बात हो गई अगर बलात्कारी  उत्तर प्रदेश की एक मस्जिद में घुस जाएँ और स्थानीय लोग  उनके समर्थन में आ जाएँ तथा गिरफ्तार करने आई पुलिस पर हमले कर घायल कर दें?

Monday, September 28, 2015

काँग्रेस-मुक्त भारत या नेहरू-गाँधी वंश- मुक्त काँग्रेस?

काँग्रेस-मुक्त भारत या नेहरू-गाँधी वंश- मुक्त काँग्रेस?

संता: क्या ये देश काँग्रेस-मुक्त होगा?
बंता: नहीं, काँग्रेस पार्टी जरूर नेहरू-गाँधी वंश से मुक्त हो जाएगी।
संता: तेरा दिमाग तो ठीक है?
बंता: हाँ यार, भारत जैसे लोकतंत्र को क्या अब वंशवादी पार्टी चला पाएगी?
संताः ये कैसे होगा?
बंताः सत्ता से बाहर हुए काँग्रेसी सत्ता पाने के लिए नेहरू-गाँधी परिवार को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

Nehru-Gandhi Dynasty-free Congress! Any takers?

Santa: Are we heading for a Congress-free India, bro?
Banta:No.We do need a Nehru-Gandhi Dynasty-free Congress though.

Sunday, September 27, 2015

Dear America, Greetings From An Unknown Indian Professor

Dear #America,
Greetings from an unknown Indian professor!

#Indian PM Narendra #Modi's visit to the
#LandOfOpportunities that you are has evinced quite some interest.
Interestingly, Modi too represents a land of opportunities with more than 350 million strong middle class which nearly equals your population. But similarities don't end here. You have a thriving democracy which in our case becomes unique because of its unequalled diversities.
We are a God-fearing people though in this case God symbolizes duty towards self as well as the other human beings and Nature. You too value God albeit next only to Dollar.
Thus, to just help you recall as you always seem to be in a hurry, we share the following attributes: #Demand #Democracy & #Diversity.

The slight difference in priorities between between us on #God vis a vis #Dollar is something you shouldn't worry at all. Our
#IndiaSection represented by the #MiddleClass is more about Dollars and is quite capable of more than making up for your potential #losses with the #BharatSection.
You may recall that our Bharat Section is well-received by your people; and, this section--- as marketed by #Vivekanand, #MaheshYogi, #DeepakChopra, Pundit #RaviShankar and scores of others---continues to dominate our #ServiceExports to you for more than a century.
Just to make things more clear, the Bharat Section comes handy when you are overdone with the India Section.
Thus, our basket has sort of a #ProductMix of God and Dollars. In fact, depending on your #GodlyRequirements, we have a diverse range of Gods and #Goddesses numbering 33 #Koti (Koti means Type or 330 Million!).
Our dear PM may have already spoken to you about all this in some way or the other, so I don't want to risk repetition.
Cheers!
All the best for India-#Bharat #Shopping,
Prof. C P Singh .

#Obama. #PIOS
#ModiInUS #ModiInSiliconValley #USA


Socialism-Secularism have failed India

Indian educated class is generally anything but original else how could it tolerate the Financially and Culturally debilitating ideology of SOCIALISM and SECULARISM.
*
Socialism has failed everywhere including India (about 5 lakh applicants for less than 500 posts for peons in UP) and Secularism of the Indian variety has become such a farce that DELHI and BHAGALPUR riots are Secular while Gujarat Riots are Communal!
Caste killings are Secular, ethnic cleansing of Hindus in the Muslim majority Kashmir valley is Secular and so is the beautiful Vale of Kashmir but the Hindu majority Jammu is Communal because it is a second home to Kashmiri Hindus.
*
Add one thing more to it. India is one of the very few countries the Educated Elite of which is 'Genetically Servile' and  suffers from the worst kind of  slavery that is, Mental Slavery, in which the victim is unaware of the slavery in the first place.
*
No wonder, the university system serves as the factory producing India-hating copy cats who brand themselves as INTELLECTUALS.

Going BEYOND the SYLLABUS? Think Twice...

Q:
"The Indian elite continues to be very loud in its HOLLOW-NESS and near cipher on ORIGINAL RESPONSE to problems afflicting the country".
Critically examine in your own words and, as a matter of requirement, without quoting from any book.
A:
This question is out of syllabus and I was never taught anything beyond the syllabus nor was I encouraged to study anything of my own liking.
*
I can go to the extent of saying that the question doesn't fall in any of the disciplines for which they were meant: Sociology or Political Science.
**************************************************
NB:
The second paragraph of the answer was accepted as a representative complaint by an aggrieved student to the Competent Authority, Controller of Examinations, XYZ University, Delhi, and the examination for the paper was cancelled.
*
As a preventive measure, the Question Setter was barred for five years from setting questions at the Masters Level.
*
Today he is on the Governing Body of a world class university and entrusted with overseeing the establishment of its Strategic Knowledge Center.

What it means to be an R. Anuradha

R. Anuradha  was a woman whose #feminism, unlike the dominant variety, was never complete without man's participation. So fighting #patriarchy hand in-hand with man is something that connects her with the Female #VedicRishis ( such as #SuryaSavitri) and #BhaktiSaintPoets ( such as #Meera, #Andaal, #HabbaKhatoon) who asserted and/or fought for female identity that carries with it
#CivilizationalUniqueness in comparison to their #European modern day counterparts who base their fight against patriarchy on an
#adversarialrelationship with man per se and thus making no distinction between patriarchy as a system and man as a potentially humane agency.
Her challenge to patriarchy, mostly through her routine chores and writings not directly related to the #DiscourseFeminism, is also a challenge to the #WesternFeminism as an extension of #EuropeanMind that looks at the world as #BinaryOpposites and is thus #Exclusive in nature. This Me vs You, Us vs They, Man vs Nature, English vs French, etc are logical extensions of the #SemiticFaiths claiming monopoly over the ways of knowing or reaching the #Truth or #God. Interestingly, #Marxism is no exception to this #SemiticExlusion.

In this sense, Anuradha belongs to a rare breed of feminists who have mostly gone unnoticed by those who, like their counterparts in other #interdisciplinary areas, are 'genetically' born with '#EuropeanEyes'.
Miss you Anuradha, miss you so much... in your death too, as in life, you have ended up uniting the Alumni of the #TimesSchoolOfJournalism 1990-91 batch, the alumni who had not met for 20-25 years!

Saturday, September 26, 2015

चाहिए ऐसे आचार्य जो जीवन के विश्वविद्यालय से निकले हों

मित्रो,
सेकुलर-कम्युनल, दलित-शूद्र, धर्म-मजहब, पंथनिरपेक्षता-धर्मनिरपेक्षता-सर्वपंथसमभाव, अकबर-औरंगजेब-दारा शिकोह -कलाम-याकूब मेमन, हिन्दू-मुसलमान-ईसाई, मतांतरण-घरवापसी, ईसाई मिशनरी-दलित गिरोहबंदी आदि विषयों पर जो विरोधी और आलोचनात्मक  टिप्पणियाँ आ रही हैं, वे बड़े काम की हैं और विमर्श के अभिन्न हिस्से के रूप में उनपर विचार होना चाहिए।
*
सेकुलर-कम्युनिस्ट-औपनिवेशिक इतिहास लेखन स्वार्थप्रेरित गिरोहों ने किया है और वैसे भी गिरोहबंदी की जरूरत चोर-उचक्कों-डकैतों-अपहर्ताओं को पड़ती है।सो इतिहासकार नामधारी गिरोहों ने भारतीय हितों की जड़ों में मट्ठा डाला।
*
कुछ लोग निजी परिस्थितियों के शिकार होकर भी इन गिरोहों में शामिल हुए होंगे या उन्हें इस गिरोहबंदी का अहसास भी न हो लेकिन उन्होंने गिरोहों के उद्देश्यों को ही आगे बढ़ाया । ऐसे लोगों का अकादमिक शिरोच्छेदन करते वक्त निजी हमलों से बचना चाहिए।
*
लेकिन सबसे जरूरी है कि गिरोहों का सामना संगठित होकर किया जाए, पूरे वैचारिक खुलेपन के साथ किया जाए; किसी प्रकार के बदले के भाव से न किया जाए।
*
हम जिन लोगों से मुखातिब हैं वे आज भी निकृष्टतम गुलामी के शिकार हैं। इस गुलामी का नाम है मानसिक गुलामी, जिसका शिकार अपनी गुलामी से आनभिज्ञ होता है।
*
इसलिए रोमिला थापरों या इरफान हबीबों को भी हमें व्यक्तिवाचक संज्ञा न मानकर जातिवाचक संज्ञा मानना चाहिए और इनके डँसे हुए लोगों से भी सम-वेदना रखनी चाहिए ।
ये सारे लोग शास्त्रीयता के शिकार हैं जो जीवनरूपी शरीर को किताबरूपी कपड़े के  'साइज' के हिसाब से काट-छाँट करते न कि शरीर के साइज के हिसाब से कपड़े को काटते।
*
इस तरह समस्या  के किताबी समाधान के चक्कर में समस्या को और उलझाते हैं, सुलझाते नहीं ।
क्यों, वे कपड़ा यानी किताबी सभाधान के बजाए शरीर यानी जीवन की सहजतापर कैंची चलाते हैं।
*
तो आज हमें जीवन के विश्वविद्यालय के आचार्यों की जरूरत है जो ईंट-गारे के विश्वविद्यालयों के आचार्यों को आईना दिखा सकें ।

Gandhi gave Power to Nehru and Nation to Patel

Santa: How could Gandhi carry Nehru Natwarlal and Patel along?
Banta: He gave power to Nehru and Nation to Patel.

Friday, September 25, 2015

Nehru undercut all greater than him!

Santa: Nehru a great leader?
Banta: Yes, he undercut all greater than him.

An Open Letter To Leftist-Secular Friends


Dear Friends,
Namaskar. First of all, a huge THANK YOU for all your concerns all these months. It means a lot to me.
+ Many of you have been calling me to stop castigating your ways so publically.
+ Some of you have even waited to have a 'chance' encounter with me to dish out a kit of DOs and DON'Ts while writing about issues pertaining to #SECULAR- #COMMUNAL, #Indian #society and #culture, et al.
+ Some of you have reminded me of the shared past with you.
+ Yet others have accused me of telling TRUTHS that are not in the #national interest and cautioned me against the millennium-old #servility of Indians who have come to hate #InstitutionalThinking and action.

+ May be you are right from the viewpoint of my personal interest.
Q. But is that all for which you have waited so long? Is not it waning interest of the digital-generation in your #colonized thinking too?

Q. But what is most intriguing to me is the source of your strength to think and act in a suicidal manner (from national and rational viewpoints)  like a #MentalSlave?

+ Dear friends, I want to believe that you have the answers to the following questions too:

Q. Where from did you get the motivation to catholically kill the #SPIRIT of India so systematically?
Q. Your #Russian and #Chinese counterparts
were very different. Why?
Q. Was it because theirs were the home-grown
varieties while yours was a #CONSPIRED gift from the British ?
Q. The British who found in you a willing partners ready to blame the victim--Indian #Economy, #Civilization and Culture-- for the loot, plunder and #annihilation suffered at their hands  only?
Q. Is it not the dance of the POVERTY of your PHILOSOPHY that:
turned #Bengal into a Pauper;
killed the Indian #enterprise;
turned the #Congress party into a #dynasty; and,
reduced universities.to a factory producing #IndiaHatingElite?

Q. Does not the POVERTY of your philosophy become so obvious in its loud silence over how during the #British rule, #IndianShare in the #GlobalIncome slumped from about 24 % (1750) to less than 2 % in 1947 ?
Q. How could you keep shut over the issue of #NetajiFiles for nearly 70 years though you knew about this  because of your proximity with the Russians or the Chinese or even the British?

Thanking you in anticipation,
I remain,
Sincerely yours,
CP.

RSS and BJP have got the best friends in Leftists and Seculars!

Congratulations, #BJP and #RSS!
You have got the best friends in #Leftists -#Seculars.
Just wait and watch, your arch official enemies are making the job easy for you..
How?

#Saffron, which traditionally means sacrifice of the self for others,  is being dished out as the monopoly of RSS and BJP, thus giving unqualified #legitimacy to them as the sole representative of the majority #Hindus.

This kind of attack tactics is typical of Leftists-Seculars who are 'the last to learn' about the things that are #Indian .

Thursday, September 24, 2015

बकरीद मुबारक!

बकरीद मुबारक!
पूरे दिन की बुकिंग हो चुकी है , इसलिए खाना-खिलाना और बधाई सब सिर्फ वर्चुअल दुनिया में होगा।
और वादा कि आज मैं सेकुलर-वामी-सामी पर कुछ बोलूँगा नहीं...एकदम नहीं।
और ये कोई अल्लामा इक़बाल के तरानों की तरह नहीं
कि एक दिन चले---
"सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा"

फिर किसी और दिन ---
"सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मीन पर"।
शब्बा ख़ैर,
एक काफ़िर ।

कद्दू-ईद-वादी के नाम एक बकरा-ईद-वादी का ख़त

कद्दू-ईद-वादी सुमंत भट्टाचार्य जी के नाम एक बकरा-ईद-वादी भूतपूर्व सेकुलर-वामी-सामी का ख़तः

आदरणीय सुमंत दादा,
नमस्कार।आगे का हवाल यह है कि जबसे आपने ये कद्दूवादी आंदोलन चलाया है तब से मेरी  बुद्धि, मेरा विवेक और मेरा मन सब मेरे पेट की तीर्थयात्रा पर निकल गए हैं । बकरे की जगह कद्दू काटना तो एकदम से शाकाहार हो गया।फिर तो इसे कद्दू ईद कहेंगे?

मेरी मनःस्थिति भाँप मेरे मित्र #सेकुलरदास ने मुझे #घरवापसी का निमंत्रण भी दे दिया है और यहाँ तक  कह दिया है कि धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि अब वामी खजाने का जिम्मा #सोवियत विघटन के बाद
#ईसाई_मिशनरियों को दे दिया गया है ।
आप मेरी बात समझ रहे हैं न? मैं बहुत दुविधा में हूँ फिर भी हिचकिचाते-हिचकिचाते अपने मन की बात आपके सामने रख रहा हूँ:

* पहले #ब्राह्मण बिना #बलि दिए रहते नहीं थे लेकिन बाद में बलि को लगभग त्याग दिया कुछ क्षेत्रीय अपवादों को छोड़कर।
उन्हें महात्मा #बुद्ध के #अहिंसा वादी दर्शन का लाभ मिला।

*#अरब में पिछले 2500 सालों में कोई उनके जैसा किसी को परवरदिगार ने नहीं भेजा तो इसमें उनकी क्या ग़लती।
जो मिला उसी से काम चला लिया और उसी को मान लियाः भूतो न भविष्यति।

* #अंतिम_संदेशवाहक और #अंतिम_संदेश जब पूरी दुनिया यानी जाहिल अरबों (ऐसा ही कहा है #रसूलाल्लाह ने उनके लिए) की दुनिया को सब कुछ फाइनली मिल ही गया और #भारतीय_अंकीय_प्रणाली को अरबी में अनुवाद कर उसे #अरबी_नंबर घोषित कर हम #काफिरों पर इतना उपकार कर ही दिया, तो अब क्या अरबी खुरासान के लिए भारत की #नापाक ज़मीन पर #सज़दा के लिए उन्हें मजबूर करेंगे?
भाई डा त्रिभुवन सिंह जी ने भी #अल्लामा_इक़बाल के हवाले से कहा है:

हो जाए अगर शाहे #खुरासान का इशारा
सज़दा न करूँ हिन्द की #नापाक ज़मी पर।

*सेकुलरदास ने फाइनल वालों की तरफ से यह संदेशा भेजा है जिसे मैं हूबहू पेश कर रहा हूँ:

" उस ज़मीन की जिसकी संतानों की बातें गैरअंतिम या YET TO BE FINALIZED हैं, अल्लाह के वास्ते कम अज कम फाइनल वालों पर तो मत लादो काफ़िरों!

"हजारों साल पहले तुम्हारे पूर्वज (वैसे वे हमारे भी पूर्वज थे लेकिन उनकी विरासत को मानने की अनुमति इस्लाम में नहीं है)  कहते थे कि नहीं:

'वैदिक हिंसा हिंसा न भवति' ?

"फिर खेती-बारी, यातायात  और #बौद्धों के दबाव में बलि को कलि को सौंप घासफूस खाने की बात करने लगे।

"लेकिन जब हमारे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ,
यानी हमारे मजहबी पूर्वज #बद्दुओं के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, तो तुम सनातन अपना कार्य-व्यापार और खानपान बदलने वालों की बातें हम स्थाई और स्थापित लोग कैसे मान लें?

" मूरख को  समझाइ के  ग्यान गाँठ खुल जाए...

तौबा तौबा ! लाहौलबिलाकुवत!"।

आपका विश्वासी,
एक भूतपूर्व सेकुलर-वामी-सामी निवेदक ।

#बकरीद #शाकाहार #माँसाहार #हिन्दू #मुसलमान #भारत #हिन्दुस्तान

ताजमहल बनानेवाले के पास बीटेक की डिग्री थी क्या?

मेरे युवा मित्र डा सुजीत कुमार ने लिखा है
"...मुझे आपका यह पोस्ट निष्पक्ष नहीं लगा...इतिहास लेखन एक वैज्ञानिक विधि है...किसी के मन का फितूर नहीं। अगर इतिहास लेखन में इतनी ही गड़बड़ी हुई है तो इसका खुलासा भी इतिहास लेखन के द्वारा ही होना चाहिए...न कि इस प्रकार के उन्मुक्त उद्बोधन से।"
**************************************
मेरा निवेदन है कि इतिहासकारों ने लिखा था और लिखते रहे हैं लेकिन सेकुलर चारणों ने उनका वैसे ही पब्लिक स्पेस से सफाया किया जैसा स्टालिन ने 2 करोड़ से ज्यादा रूसियों का।
 वैसे यह 2 करोड़ वाली संख्या कैसे पता चलती अगर सोवियत संघ नहीं टूटता?

अब जानकारी और तर्क पर सेकुलर-वामी एकाधिकार को मोबाइल-नेट ने ध्वस्त कर दिया है और सिटिजन पत्रकारिता की तरह सिटिजन इतिहास लेखन भी हो रहा है।

यहाँ पर तो अभी सिर्फ इतिहासबोध पर मौलिक सवाल पूछा गया है जिससे जूझने में इतिहास के विद्यार्थी सक्षम हैं अगर दृष्टि संपन्न हो तो?

ताजमहल बनाने वाले ने बीटेक नहीं किया होगा लेकिन उसके  इंजीनियरिंग पर तो संदेह नहीं कर सकते न।

सेकुलर देशतोड़क चारणों ने अब बोलना बहुत कम कर दिया है।फिर भी उनकी  'उपलब्धियों की हिमालयी ऊँचाई और प्रशांत महासागरीय गहराई तो इससे कम नहीं हो जाती।

देखिए न, ये वही प्रशिक्षित इतिहासकार हैं जिन्होंने नेताजी के मामले में नेहरू और सोवियत संघ-चीन पर चुप्पी साध रखी थी और इंदिरा गाँधी को खुश करने के लिए लाल किले में   'टाइम कैप्स्यूल' गड़वा दिया था  ताकि भविष्य के इतिहासकार जब खुदाई में उन शिलालेखों को पाएँ तो नेहरू परिवार को इस देश को निर्माताओं में दर्ज करें, बाकी लोग जाएँ तेल लेने।

इसलिए यह पूछने के बजाए कि सवाल पूछने वाले इतिहासकार हैं या नहीं, यह देखना चाहिए कि सवाल ठीक हैं या नहीं?

खासकर तब जब इतिहासकार नामधारी विद्वान और विदूषियों ने भाँट और चारणों को भी पीछे छोड़ दिया हो।

एक और बात।मेरे पास यह मानने का भी कोई आधार नहीं है कि लगभग  2200 की मेरी फेसबुक मंडली में इतिहास के विद्यार्थी नहीं हैं।हैं और ज्यादातर सेकुलर-वामी-सामी  हैं जिनके पास न सवाल हैं न जवाब, सिर्फ बुद्धिविलासी और बुद्धिबाज़ चुप्पी है क्योंकि इनकी पोलपट्टी खुल गई है ।

नेता जी की फाइलों पर किस सेकुलर महान इतिहासकार ने क्या उवाचा?

नेहरू नटवरलाल और काँग्रेस वंशः गदहा करता रहा घोड़े की सवारी!

अजब बात है , जात पर बात करिये तो लोग एतराज करते; मजहब पर बात करो तो एतराज ; और  दलों के आंतरिक लोकतंत्र बात करो तो एतराज।

लेकिन राजकुमार राहुल बाबा काँग्रेस की नइया कैसे पार लगाएँगे, इस पर खूब बात करिये क्योंकि यह सेकुलर है, देशहित में है।
फिर क्या मजहब, क्या जाति, क्या हिन्दू-मुसलमान और क्या अलग-अलग भाषा और बोलियाँ, सब चलेगा।लोकतंत्र में नेहरू वंश के लिए कुछ भी चलेगा।

यानी वैसे तो 'अहिंसा परमो धर्मः' लेकिन जब सेकुलर-वामी ब्रिगेड का मामला हो तो  'सेकुलर हिंसा हिंसा न भवति' !

खासकर काँग्रेस-सेकुलर पार्टियों के आंतरिक लोकतंत्र पर जरा बातें करिये, ये पूरा झोला-ब्रिगेड आपके पीछे पड़ेगा।
क्यों?
क्योंकि इसे लोकतंत्र से ही चिढ़ है।
लोकतंत्र का मतलब है बहुमत की भावनाओं का आदर लेकिन अल्पमत की वाजिब जरूरतों का पूरा ख्याल रखते हुए।
पर यहाँ तो गद्धा घोड़े की सवारी कर रहा है।बहुमत को अपराधी साबित करना है।उसकी उदारता को कायरता और समृद्धि को गरीबी घोषित करना है ।
*************************************************
फिर नेताजी को रास्ते से हटाने के लिए अंग्रेज़ों और रूसियों से हाथ मिलाने वाले नेहरू नटवर लाल की काँग्रेस और उसकी पिट्ठू सेकुलर-वामी पार्टियों से और क्या उम्मीद की जा सकती है!
************************************************

Wednesday, September 23, 2015

हिन्दू-मुसलमान ही क्यों? दूसरे विषय भी तो हैं सीपी सिंह ...उन पर लिखिए...

हिन्दू-मुसलमान ही क्यों?
दूसरे विषय भी तो हैं सीपी सिंह ...उन पर लिखिए...
सहारा कनफ्युजन सेकुलर-वामी भाँटों और चारणों ने फैलाया है जिसके चलते दबा हुए बलतोड़ घाव अब नासूर बन पूरे शरीर और आत्मा को दर्द-दूषित कर रहे हैं।
वही शरीर और आत्मा जो आज मुख्यतः हिन्दू-मुसलमानों से बनती है और जिन हिन्दुओं और मुसलमानों के संदर्भ के बगैर किसी मुद्दे की सर्जरी नहीं की जा सकती ।
क्या किया इन बुद्धिवंचकों ने?
इन्होंने इस बात का सर्वाधिक गलत फायदा उठाया कि भारतीय इतिहास बोध और कालबोध एकरेखीय नहीं था और इसीलिए यूरोपीय तर्ज पर सिर्फ तथ्यों को लेकर यहाँ इतिहास नहीं लिखे गए थे ।
बस क्या था?
सेकुलर भाँटों ने मनमाने ढंग से इतिहास लिख मारे जो भारतीय छोड़ सबकुछ था ।
नहीं तो जिस देश में गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, नाट्यशास्त्र, भाषाविज्ञान, भैषजविज्ञान, शल्यक्रिया शास्त्र, दर्शन आदि पर बेहतरीन पुस्तकें रची गईं, उस देश में यूरोपीय तर्ज पर इतिहास पुस्तकें नहीं के बराबर हैं । क्यों?
बस सेकुलर-वामी चारणों ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए वही सब कुछ किया जो यूरोपीय इतिहास लेखन परंपरा में भी अग्राह्य होता ।
वह था तथ्यों की दुनिया से सिर्फ वही तथ्य चुगना जो मालिकों यानी अंग्रेज़ों और बाद में नेहरू-गाँधी वंश के हाजमें के अनुकूल हो ।
ये सेकुलर इतिहासकारों को चारण कहना चारणों का भी अपमान करना है क्योंकि चारण भी देशतोड़कों के गुनगान करते कम ही देखे गए हैं ।

औरंगजेब को दिल से और कलाम को दूर से सलाम

आप सब कलेजे पर हाथ रखिये
और
जिस किसी का नाम लेना है लेकर
खुद से एक सवाल पूछिये:
आज एक औसत
पढ़ा-लिखा मुसलमान
औरंगजेब को दिल से
और
डा अब्दुल कलाम को दूर से
सलाम करता है कि नहीं?
तो क्या गलत अगर एक मंत्री ने कह दिया
कि
मुसलमान होने के बावजूद
डा कलाम राष्ट्रीय हैं?
यह एक सत्य है
जो अप्रिय है।
बस, और कुछ नहीं ।
याद आ रही है वो ग़ज़ल?
अरे भई, अपने मशहूर पाकिस्तानी गायक की आवाज़ में?
चलो , कुछ-कुछ याद आया---
'हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी-सी जो पी ली है
डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है'...

कलाम मुसलमान होने के बावजूद राष्ट्रीय हैं,यह एक अप्रिय सत्य है

* ऐसा अक्सर कहा जाता है कि बँटवारे के बावजूद मुसलमानों ने यहाँ रहने का फैसला किया, इसलिए उनपर किसी तरह का संदेह अनुचित और विभाजनकारी है। तार्किक रूप से यह  बात सोलह आने सही लगती है।
* इसलिए केन्द्रीय मंत्री डा. #महेश_शर्मा का यह कहना कि डा. #अब्दुल_कलाम #मुसलमान होते हुए भी #राष्ट्रवादी हैं, एक गैरजिम्मेदाराना और आहत करने वाला बयान है।
* लेकिन तब यानी बँटवारे के समय वस्तुगत स्थिति क्या थी और आज उसमें क्या तब्दीली आई है, इसके उत्तर उपरोक्त तार्किकता की पोल खोलते प्रतीत होते हैं।
*अगर आज एक औसत पढ़ा-लिखा मुसलमान औरंगजेब को दिल से और कलाम को दूर से सलाम करता है तो फिर इसमें क्या गलत है  अगर एक मंत्री ने कह दिया कि कलाम मुसलमान होने के बावजूद राष्ट्रीय है।यह एक सत्य है  जो अप्रिय है।बस, और कुछ नहीं ।
*************************************************
* मजहब के आधार पर देश दो हिस्सों में बँटा था।भारी खून_खराबा हुआ। नरसंहार वहाँ ज्यादा हुए थे जहाँ मुसलमान ज्यादा थे क्योंकि जिन्ना ने उन्हें  'सीधी_कार्रवाई' का फतवा दिया था।
* और, बिहार और उत्तर प्रदेश के खाते-पीते और
 शिक्षित_मुसलमानों के बड़े तबके ने नवसृजित पवित्र भूमि यानी #पाकिस्तान का रुख किया था।
* बचे कौन? मुट्ठी पर शिक्षित-समृद्ध और ज्यादातर वो जो कहीं अपरिचित दूर देश जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।फिर भी पवित्र भूमि की कसक ज्यादातर के मन में तब भी थी और अब भी है।
* इसी कसक का पूरा लाभ उठाते हैं राजनेता उनका भयादोहन कर।
* बहरहाल, यह सब जानते हुए बहुमत ने  मुसलमानों को स्वीकारा ,  यह इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मुसलमानों के एक बड़े तबके ने भारत में रहना स्वीकार किया क्योंकि इस स्वीकार में लाचारगी ज्यादा है और स्वेच्छा कम।

यह बात तीन बातों से ज्यादा साबित हुई।
* मुसलमानों ने अलग पहचान यानी #पंथनिरपेक्ष राष्ट्र में अपनी पंथीय यानी #इस्लामी_पहचान को संविधान में मान्यता दिलवाई और #समान_नागरिक_संहिता का विरोध किया।

* 1980 के दशक में जब #शाहबानो केस में औरतों को संविधान की मूल भावना के तहत गुजारा भत्ता देने का
सुप्रीम_कोर्ट का फैसला आया तो मुसलमान सड़क पर उतर आये और संसद से कोर्ट के आदेश के खिलाफ कानून पारित करवा लिया।यानी मुस्लिम महिलाओं को देश की बाकी महिलाओं के बराबर अधिकार देने का विरोध किया और संविधान के रास्ते समाज_सुधार का एक मौका गँवाया।
* दूसरे, #कश्मीर के बहुमत मुसलमानों ने #आतंकवादियों को मूक समर्थन दिया #हिन्दुओं को वहाँ से भगाने के जेहाद में।क्यों, पूरे देश में यही एक क्षेत्र है जहाँ उनको लगा कि देर-सबेर इस्लामी शासन लागू किया जा सकता है।

* इसके बावजूद किसी भी हिन्दू बहुल राज्य से मुसलमानों को हत्या, लूट और अपहरण की धमकी देकर कश्मीर की तर्ज पर नहीं भगाया गया है।

* तीसरी बात, यह सर्वज्ञात है कि दिल्ली सल्तनत से लेकर मुगलिया शासन के दौरान हजारों #मंदिर राजाज्ञा से तोड़े गए लेकिन आजादी के लगभग सात दशक बाद भी हिन्दुओं के तीन तीर्थ स्थलों-काशी, मथुरा और अयोध्या-के मंदिर परिसरों में मंदिरों को तोड़कर बनाई #मस्जिदें बरकरार हैं और मुसलमान नेतृत्व ने मामलों के हल को हर स्तर पर उलझाया है।
इन तीनों बातों के मद्देनजर कुछ और प्रवृत्तियों पर भी गौर करना जरूरी है।
* औसत शिक्षित मुसलमान के लिए #खुसरो, #रहीम, #अकबर, #दारा शिकोह,  अब्दुल कलाम और
#आरिफ_मोहम्मद_खान आदर्श नहीं हैं क्योंकि वे #उदार और #समावेशी हैं।
तो फिर कौन उनके आदर्श हैं?
*मथुरा-काशी के मंदिरों के ध्वंश को सुनिश्चित करनेवाला #औरंगजेब--
जिसने दशवें सिख #गुरू_तेगबहादुर की आरे से चीरकर इसलिए हत्या करवा दी थी कि उन्होंने इस्लाम कबूलने से इनकार कर दिया था;
*#दाऊद_इब्राहीम --
जो 1993 के #मुंबई_बम_धमाकों का मास्टर माइंड था और जो फिलवक्त पाकिस्तान में रह रहा है;
*#ओवैशी और #आज़म--
जिनका एकमात्र एजेंडा है मुसलमानों की बुनियादी अलग #मजहबी_पहचान को बनाए रखने के लिए समाज सुधार और हमाहंगी की संभावनाओं को पंक्चर करना।
* ऐसा नहीं कि हिन्दुओं में आजम और ओवैशी नहीं हैं लेकिन वे मुख्यधारा के नेता नहीं हैं क्योंकि गैरमुसलमानों का #मध्यवर्ग मुखर है जबकि मुसलमानों ने मध्यवर्ग को उभरने ही नहीं दिया है।
* इसकी प्रतिक्रिया में हिन्दुओं में  'मुसलमान' जरूर पैदा होना शुरू हो गए हैं जो सिर्फ नाम के हिन्दू लगते हैं लेकिन उनकी सोच मजहबी ज्यादा और #सनातनी या #धार्मिक कम लगती है । यानी उनमें #सर्वपंथ_समभाव से ज्यादा मजहबी विशिष्टता की जबरदस्ती  तलाश का भाव है क्योंकि उनके  समावेशी स्वभाव को एक कमजोरी के रूप में परोसा गया है और हिन्दू होने पर शर्म करना सिखाया गया है।
* इस कारण एक औसत पढ़ा-लिखा हिन्दू अपने को बौद्धिक दुनिया में #मनोवैज्ञानिक_अल्पसंख्यक जैसा महसूस करता था जो कि देश और समाज के लिए ख़तरनाक संकेत है ।
* आजतक इन बातों पर कभी भी बड़े स्तर पर विमर्श को बढ़ावा नहीं होने दिया गया, वजह थी #वोटबैंक की राजनीति।
लेकिन आज #संचार_तकनीक ने सबको सबकुछ उपलब्ध करा दिया है और लोग सबकुछ समझ-बूझ कर सवाल पूछ रहे हैं जिनके जवाब #सेकुलरबाज़ #राजनीतिज्ञों के पास नहीं हैं ।

कोई ‪गैरमुसलमान‬ ‪‎ईमानदार‬ हो सकता है या नहीं?

प्रश्नः
गुँजन सिन्हा जी का अगला सवाल है: चूँकि ईमानदारी की अवधारणा ‪#‎इस्लाम_सापेक्ष‬ है, कोई ‪#‎गैर_मुसलमान‬ ‪#‎ईमानदार‬ हो सकता है या नहीं?
उत्तर:
वह तो हो ही सकता है तभी हम दोनों एक-दूसरे को ईमानदार मानते हैं (भले ही कहे न!) लेकिन यह मानना व्यवहारतः हमारे अलग ‪#‎साँस्कृतिक_संदर्भ‬ के कारण ‪#‎सनातनी‬ या ‪#‎धार्मिक‬ (‪#‎कर्तव्यनिष्ठा‬ ) के अधिक करीब है।
‪#‎चोला‬ ‪#‎अरबी‬ है पर ‪#‎आत्मा‬ ‪#‎भारतीय‬ है।
वैसे ही जैसे ‪#‎सेकुलरिज़म‬ को, जो महज कुछ सौ साल पुराना है, हम ‪#‎धर्मनिरपेक्षता‬ (जो ‪#‎सुहागरात‬ में ‪#‎रक्षाबंधन‬ के ‪#‎गीत‬ गाने का एक उदाहरण है) और ‪#‎पंथनिरपेक्षता‬
का समानार्थी मानते हैं लेकिन आचार में वह ‪#‎सर्वपंथ_समभाव‬ है क्योंकि यही हमारे साँस्कृतिक संदर्भ में स्वीकार्य है।

लेकिन धर्मनिरपेक्षता तो एक ऐसी अवधारणा है जो न सिर्फ सेकुलरिज़म का भीषण रूप से गलत अनुवाद है बल्कि अव्यावहारिक है क्योंकि आप और हम अपने ‪#‎धर्म‬ (‪#‎कर्तव्य‬ या ‪#‎गुण‬) से कैसे ‪#‎निरपेक्ष‬ हो सकते है?

#‎सवर्णों‬ के मन में ‪#‎आरक्षण‬ की पीड़ा का कारण ‪#‎सामाजिक‬ है या आर्थिक?

Virendra Singh जी का सवाल:
‪#‎सवर्णों‬ के मन में ‪#‎आरक्षण‬ की पीड़ा का कारण ‪#‎सामाजिक‬ है या ?आर्थिक?
मुझ मूढ़मति का उत्तरः
पहले ज्यादा ‪#‎समाज_मनोवैज्ञानिक‬ था, अब निस्संदेह ज्यादा आर्थिक है।
लेकिन ‪#‎विवेचकों‬ की ‪#‎आलोचना_के_प्रतिमान‬ का 2.0 संस्करण तभी आएगा जब कोई ‪#‎फिरंग‬ यानी समझदार ऐसा कहेगा।तबतक तो इस मामले का शब्बा ख़ैर ही रहेगा ।

क्या काँग्रेस नेहरू वंश से मुक्त हो पाएगी ?

पुरातनता का यह निर्मोक सहन करती न प्रकृति पल एक
नित्य नूतनता में आनंद किए है परिवर्तन में टेक ।...प्रसाद
सवाल उछाला जा रहा है कि क्या राहुल गाँधी काँग्रेस की नइया पार लगा पाएँगे?
हद है मानसिक गुलामी और दिमागी दिवालियेपन की!
बुद्धिविलासी बन्धु-भगिनियों,
ये क्यों नहीं पूछ सकते कि क्या काँग्रेस अपना पुनरोद्धार कर पाएगी आंतरिक लोकतंत्र अपनाकर?
क्या यह नेहरू वंश से मुक्त हो यह साबित कर पाएगी कि वह खुद और देश के हित में क्रांतिकारी फैसले लेने में सक्षम है?
नहीं तो जैसे हर वंश का अंत होता है वैसे इसका भी होगा;
सृजन के लिए ध्वंश होगा?
पुरातनता का यह निर्मोक सहन करती न प्रकृति पल एक
नित्य नूतनता में आनंद किए है परिवर्तन में टेक ।...प्रसाद

ईमानदारी को संस्कृत -हिन्दी में क्या कहेंगे?



मेरे आदरणीय मित्र Gunjan Sinha जी ने अपनी फेसबुक वाल पर एक सवाल पूछा है:
#ईमानदारी को #संस्कृत /#हिन्दी में क्या कहेंगे?

#ईमान से ईमानदार तो किस पर ईमान? 
#मजहब पर और सिर्फ मजहब पर ईमान रखने का संदर्भ हो सकता है।
कौन सा मजहब?
वह मजहब जो इस मूल शब्द की भौगोलिक-सांस्कृतिक ज़मीन से निकला यानी #इस्लाम।

इसी से जुड़ा है दूसरा सवाल और उसका उत्तर भी,
यानी #मुसलमान कौन है?

तो मुसलमान वह है जो इस्लाम में मुकम्मल या
#मोसल्लम_ईमान रखता है ।
फिर इस्लाम क्या है?

वह मजहब जिसमें एक ही सर्वशक्तिमान #अल्लाह है और उसका संदेश उसके अंतिम #रसूल #मोहम्मद को हुए #इलहाम द्वारा जाहिर किया गया है ।

उपरोक्त संदर्भ में ईमानदार और ईमानदारी अनुवाद की सीमा से इसलिए बाहर हैं कि वे मौलिक रूप से एक- किताबी  और एक-पैगंबरी मजहब के भाषा-सांस्कृतिक भूगोल से जुड़े हैं ।

इसका संस्कृत/हिन्दी #समानार्थी व्यवहारतः व्यक्ति के #मजहब_निरपेक्ष #कर्तव्य को व्यक्त करता है।
जैसे #सत्यनिष्ठ , #कर्तव्यनिष्ठ।

इसमें #सत्य और कर्तव्य दोनों ही  #सनातन हैं , मत या मजहब-निरपेक्ष हैं जबकि ईमानदार- ईमानदारी का भाषाई और #सांस्कृतिक_भूगोल इसकी अनुमति नहीं देता।

बाकी लोग कुछ जोड़-घटाव करें और इसे सिर्फ #थीसिस मानें नहीं तो इसका हाल #नेपाली_कामरेडों के जिम्मे उनके संविधान जैसा हो जाएगा।

केन्द्र सरकार किस मुहूर्त का इंतज़ार कर रही है?

पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया है।
+आखिर इन्हें इतना समय क्यों लगा?
+केन्द्र सरकार किस मुहूर्त का इंतज़ार कर रही है?
+क्या देशवासियों की भावनाओं से ऊपर है किसी मुल्क से रिश्ता?
+लोकतंत्र में लोक क्या इतना लाचार है?
+इस मामले में घनघोर सेकुलर-वामी चुप्पी का क्या राज़ है?
+भारत क्या कभी अपनी आज़ादी के सेकुलर-वामी पाठ के चंगुल से मुक्त हो पाएगा?
+अन्ना-आम आदमी पार्टी -मोदी के राष्ट्रीय पटल पर उदय
से पहले सार्वजनिक तौर पर हमारे बीच से 'तिरंगा' , 'भारत माता की जय' और' जय हिन्द' मानों लंबी छुट्टी पर चला गया था?

Nehru was just an ALSO-RAN in front of Netaji

Nehru was the weakest of the political stalwarts of his time and, intellectually , not more than an ALSO-RAN in front of ‪#‎Bose‬, ‪#‎Patel‬ and ‪#‎Ambedkar‬.
But he had a sure edge over the rest: he was 'European at heart and Indian in Flesh and Blood only' ! Yes he kept nobody in dark about it.
And, for this he was well-rewarded both by his ‪#‎British‬ Masters and Gandhji.
Why ‪#‎Gandhi‬ went the ‪#‎Nehru‬ way?
Was it, among other things, because of his proximity to the British?
Did Gandhi allow himself to be BLACKMAILED in the national interest?
With ‪#‎NetajiFiles‬ in possession of WB Govt declassified, it appears this ‪#‎ChchaNehru‬ could put even ‪#‎NATWARLAL‬ to shame for ‪#‎POWER‬.

वो है कहीं बिल्कुल आसपास

चन्द्रशेखर के लिए:

वो जो था तो हमें जोड़ता था
अब नहीं है तो जोड़ता है।
यारों का यार था वो
ऐसा वैसा किसके जैसा?
बिल्कुल तेरे-मेरे जैसा।
तुम हो, मैं हूँ, हम हैं
हमसब हैं तो वो भी है
यहीं कहीं,बिल्कुल आसपास।

Tuesday, September 22, 2015

ना जाने कितने पाकिस्तान लोगों के दिलों में बसते हैं...

हो जाए अगर इशारा शाहे खुरासान का
सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मी पर...

आमतौर पर पूरी दुनिया में अल्पमत वाले बराबरी की लड़ाई लड़ते हैं लेकिन भारत में मुसलमान अलग दिखने की लड़ाई लड़ते रहे हैं।
इसी कारण पाकिस्तान बना था और भी न जाने कितने पाकिस्तान लोगों के दिलों में बसते हैं।
अलग इसलिए भी दिखना था कि हिन्दुस्तान नापाक था उनके लिए:

हो जाये इशारा अगर शाहे खुरासान का
सज़दा न करूँ हिन्द की नापाक ज़मी पर ।

ये लिखा है अल्लामा इक़बाल ने जिनके दादा थे कश्मीरी पंडित यानी दो पीढ़ियों में ही इनका मन भारत से अरब स्थानांतरित हो गया ।

और चूँकि नापाक से अलग पाक ही हो सकता है तो पाकिस्तान भी बन गया ।
यह होता है एक-किताबी और अंतिम-पैगंबरी मजहब का असर ।

इन्हीं साहब ने लिखा था मशहूर तराना:

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा...

लेकिन अगर दो पीढ़ियों में सप्रू इक़बाल हिन्दुस्तान से खुरासान जा सकते हैं तो आज टेक्नालॉजी-केन्द्रित समाज में वापस हिन्दुस्तान भी आ सकते हैं।

शर्त यही है कि
खूब और बेरोक-टोक बात की जाए,
बेलाग बात की जाए,
जो समझ में आए कह दिया जाए।
और शर्त यह भी है कि
नकली बात न हो,
किसी की कमी को न ढका जाए,
अच्छी बातें हमेशा से कही जाती रही हैं,
अब अप्रिय बातें भी कह -सुन ली जाएँ।

फिर समस्या भी क्या जिसका समाधान न हो।आप और हम और हमारे जैसे बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं;
कुछ तो अच्छा होकर ही रहेगा ।

ऐसा नहीं हुआ तो दिलों में पल रहे पाकिस्तान लावा की तरह बाहर आएँगे और सदियों की रवायत राख कर देंगे।

समय ज्यादा नहीं है क्योंकि लगभग 100 करोड़ मोबाइल कनेक्शन वाले मुल्क में टेक्नोलॉजी विलंब की इजाजत नहीं देगी।
(जानेमाने साहित्यकार और चिंतक प्रोफेसर Asghar Wajahat  साहेब की वाल पर मेरी एकाधिक पोस्टों का संशोधित रूप।)

Monday, September 21, 2015

Nehru: European at heart and Indian by birth only...

Nehru was the weakest of the  political stalwarts of his time and, intellectually , not more than an ALSO-RAN in front of #Bose, #Patel and #Ambedkar.

But he had a sure edge over the rest: he was 'European at heart and Indian only in Flesh and Blood' ! Yes he kept nobody in dark about it.

And, for this he was well-rewarded both by his #British Masters and Gandhji.

Why #Gandhi went the #Nehru way?

Was it, among other things, because of his proximity to the British?
Did Gandhi allow himself to be  BLACKMAILED in the  national interest?

With #NetajiFiles in possession of WB Govt declassified, it appears this #ChchaNehru could put even #NATWARLAL to shame for #POWER.

Sunday, September 20, 2015

Santa-Banta on NEHRU-Gandhis, Gandhi, Netaji, Patel, Congress...

Santa-Banta on
NEHRU-Gandhis, Gandhi, Patel,  Azad, Bose, Congress...
 ******************************************
Santa: Is Gandhi Ji part of Nehru-Gandhi family?
Banta: No. #Nehru Ji used this #JUGAAD to turn #Congress party into a dynasty.
Santa: How?
Banta: They say his son-in-law’s name was #FirozeGhandy and his Anglicized surname was later changed to #Gandhi.
Santa: Great! This is very democratic. The surnames of wife and husband both are carried forward making it Nehru-Gandhi. But we know little about Mahatma Gandhi’s children?
Banta: It was so desired by Gandhi Ji in the national interest and so also for the long life of his children who had already suffered a lot at the hands of Gandhi Ji himself.

XXXXX

Santa: Nehru-Gandhis sacrificed a lot during the #FreedomMovement.
Banta: Many did much more but their genius lay in turning all this into a  dynastic rule.

XXXXX

Santa: Is it out of fashion to say ‘I love My #India’?
Banta: It was. Now they say it is Nation First, not Nehru-Gandhi Family First.

XXXXX

Santa: Nehru was a great Leader.
Banta: Yes, he was. He undercut all who were greater than him.
Santa: Such as?
Banta: #Patel  and Bose.

XXXXX

Santa: The Nehru -Gandhi dynasty Plane is not able to fly. Why?
Banta: With Pilot @Pappu and Weather ModiFied, it can’t even take off.

XXXXX

Santa: #ChachaNehru gave us #ChildrensDay.
Banta: Ah! It’s Chacha Nehru's birthday that brought us Red Rose and  Jalebis in the school. Can’t we have #KashmirProblemDay, #ChinaWarDay, and #NehruDynastyDay too?

XXXXX

Santa: #Modi was not invited to the launch of the yearlong celebrations marking 125th year of Nehru’s birth.
Banta: They don't want to share the dynasty tradesecrets with him.

XXXXX

Santa: But you wanted to join the celebrations committee?
Banta: Yes. If only I could pass the Family First Test questions set by the then #AccidentalPrimeMinister.

XXXXX

Santa: Why did Congress appease #Muslims?
Banta: To keep the Nehru –Gandhi Dynasty in power through
#Hindu -Muslim divide.

XXXXX

Santa: Till recently we heard so little about leaders such as Patel, #MaulanaAzad and #JP?
Banta: The space was reserved for the Gandhi members of the Nehru Clan.

XXXXX

Santa: I am fully for Gandhi.
Banta: So am I but not for Nehru-Gandhis.
Santa: Why?
Banta: I want Democracy not Dynasty.

XXXXX

Santa: How could Gandhi Ji carry Nehru and Patel along?
Banta: He gave POWER to Nehru and Nation to Patel.

XXXXX

Santa: They say that the Congress invite bypassed Modi on Children's Day.
Banta: Yes, for fear of losing Nehru to BJP, as they did Patel and #Netaji SubhashBose.

XXXXX

Santa: What is Muslim #VoteBank?                                                                                                  
Banta: The Muslim voters were forced to vote for #Secular parties led by Congress under Nehru-Gandhis through fear #politics.
Santa: Is it a kind of Jazia tax that they Muslims are paying for their protection.
Banta: Yes, if you wish. But the Muslim elite are to be blamed no less for it.

XXXXX

Santa: What could be the scariest headlines today?
Banta: Rahul Gandhi To Be The Next PM and MODI Elected #CongressPresident.

XXXXX

Santa: Congress has the most promising young leaders yet Modi in his 60s is India’s youth icon today?
Banta: Congress remains a Dynasty while BJP is a Political Party.

XXXXX

Santa:  Congress says BJP has hijacked Patel who was a Congressman. Why?
 Banta: #BJP is just reclaiming Patel from the dustbins of #History on public demand.

XXXXX

Santa: #IndiraGandhi was assassinated after turning a #Sikh priest into a Giant Killer for easy votes?
Banta: But she stands closer to Patel for her role in 1971 Indo-Pak War leading to the Mukti of #Bangla speaking Muslims from the tyranny of #Pakistan.
XXXXX

Santa: What's this Patel vs. Nehru talk?
Banta: Patel lived to integrate over 500 princely states with India & Nehru died as its longest serving PM after he couldn’t take the shock from the 1962 Chinese attack.

XXXXX

Santa: Gandhi Ji is back in action with Swachchha Bharat campaign of #NaMo.
Banta: Nehru-Gandhi family has lost its Copyright  over him to the nation.

XXXXX

Santa: Why can't SoniaJi say bye -bye to her DAMAADji and BETAjI?
Banta: She is to them what Gandhari was to Kauravas@100 sons.

XXXXX

Santa: A sign off prayer for the Congress of today’s Nehru-Gandhis and the SickUlar?
Banta: O Lord! Please forgive them for what they did to the Wonder That Was India.

प्रोफेसरों के बीच ओशो, जैसे कौओं में हँस...

प्रोफेसरों के बीच ओशो जैसे कौओं में हँस...
ब्राह्मण समाज में ज्यों अछूत नहीं?
या फिर बंदर के हाथ में नारियल?
**************************************

संता: भई, आजकल #सोशल_मीडिया पर #ओशो के पोस्ट खूब शेयर किये जा रहेगा हैं।
बंता: पुस्तक मेलों में उनकी किताबें भी खूब बिकती हैं।
संताः किसी ने तो यह तक लिख दिया कि भारत पिछले 30 सालों में उनसे ज्यादा किसी की किताबें नहीं बिकीं?
बंता: ब्रो, हो सकता है।जहाँ #प्रोफेसर लोग मुफ्त की किताबें पढ़ने में अपनी शान समझते हों, अपनी किताबें कट-पेस्ट कर लिखते हों, वहाँ लोगों को एक अन्य प्रोफेसर (#रजनीश ऊर्फ ओशों ) की किताबें अपनी ओर खींचें तो बिकी भी होंगी।
संता: लेकिन ज्यादा पढ़े-लिखे लोग उन्हें अच्छी निगाह से नहीं देखते?
बंता: यार, #कौओं के बीच हंस आ जाए तो आफिशियल #हंस कौन होगा?
संता: कौआ, और कौन?
बंताः तो भारत के #नकलची पढ़ुआ क्लास के बीच
#मौलिक_सोच वाले का और क्या हस्र होता?
संता: आज का दौर होता तो छेड़खानी_बलात्कार आदि के दर्जनों मामलों में जीवन भर के लिए अंदर कर दिए जाते!
बंताः वैसे, #अमेरिका ने भी उनके #ओरेगॅन_आश्रम को अपने कब्जे में ले ओशो को देश-बदर कर दिया था ।
संताः फिर क्या हुआ?
बंता: होता क्या ? लौट के बुद्धू घर को आये और कहते हैं वहीं पर दिये गए #थेलियम नामक धीमे ज़हर से आहिस्ता-आहिस्ता वीरतापूर्वक #मृत्यु का वरण किया ।
संताः ऐसा क्या कर दिया था उन्होंने अमेरिका जैसे आज़ादी पसंद देश में कि यह सब हुआ?
बंताः उन्होंने सप्रमाण यह कह दिया कि #ईसा_मसीह के मूल उपदेश #भारत से लिए गए हैं जहा वे 17 से 30 बरस की आयु तक रहे । बाइबिल भी उनके जीवन के इस दौर के बारे में मौन है।
संता: लेकिन इसमें ऐसी-वैसी कौन सी बात हो गई?
बंताः ये भी तो सिद्ध कह दिया था कि वे #सूली पर लटकाये गए थे पर मरे नहीं और उनके शिष्य उन्हें लेकर भारत आ गए जहाँ पर उनको #बोधिसत्व का दर्जा मिला यानी #महात्मा_बुद्ध जैसा।
संता: भारत में कहाँ?
बंता: #कश्मीर में, जहाँ #रोज़बल नाम से  उनकी #मज़ार है।
संताः लेकिन अमेरिका जैसे विकसित देश को यह बात क्यों नागवार गुजरी?
बंताः एक #समृद्ध_देश के #मजहब का जन्मदाता  भारत जैसे गरीब देश में क्यों जाये? जाये तो जाये, उसकी मज़ार भी वहीं हो और उसके सिद्धांत भी वहीं के  हो, यह बात #ईसाई_मिशनरी कैसे हज़म करते?
संता: लेकिन बात तो सही है न?
बंताः अब तू गलथेथरी मत कर।सत्य और मजहबी
आचार-संहिता में छत्तीस का रिश्ता होता है?
संताः जैसे?
बंताः ईसा मसीह को उनके हममजहबी #यहूदियों ने सूली पर लटकाया कि नहीं?
संताः तो भगवान #यीशू यहूदी थे?
बंताः ये लो! पूरी रामायण हो गई और सीता किसका बाप?
संताः यानी भगवान यीशू को  मानने वाले ईसाई हुए लेकिन वे यहूदी परिवार में जन्मे  थे । पर यहूदियों के तो अपने थे?
बंताः अपना-वपना कुछ नहीं।भगवान के नाम पर जनता को डराने-धमकाने वाले मजहबी ठेकेदारों को उनकी यही बात नागवार लगी कि भगवान #करुणामय है, क्षमाशील है, निर्धनों में बसता है, #सत्य और #अहिंसा उसे प्यारी है, आदि।
संताः मतलब भगवान  यीशू ने  उनके धंधे  पर ही सवाल खड़े कर  दिये?
बंताः हाँ।लेकिन आज हम  '#बजरंगी_भाई_जान'  फिल्म देखने चलेंगे,नाइट शो।बड़ी-बड़ी बातों से  हमारा #भेजा_फ्राई होने लगता । कुछ प्रोफेसरान के लिए  भी तो छोड़ दे।

Saturday, September 19, 2015

उसने जो 'पाँव फैलाये तो दीवार में सर लगने लगा'...


चन्द्रशेखर प्रसाद यानी कामरेड चंद्रशेखर जो हम सबके चंदू रहे । बिहार के सीवान जिले के रहने वाले जो मंडल-कमंडल वाले नब्बे के दशक के पूर्वार्द्ध में
जनेवि छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे थे और अस्सी के दशक के आरंभिक बरसों में एनडीए की अच्छी खासी नौकरी को  'लाल सलाम' कर पटना विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था ताकि पढ़ाई और बदलाव की राजनीति साथ-साथ हो सके ।
लेकिन नब्बे के दशक के घोर सामाजिक बदलाव वाले दौर में आकाशधर्मी चंदू के लिए बिहार की ज़मीन कम पड़ने लगी थी कि उसने जो 'पाँव फैलाये तो दीवार में सर लगने लगा'।

सुंदर व्यक्तित्व, सदा मुस्कराती आँखें जिन्हें उसके पूरे वजूद का मुकम्मल साथ होता था, संकल्प से लबरेज आवाज, वामपंथी परिवर्तनकामी आदर्श को बिना किसी चौहद्दी के जीने वाला, जीवन से बेहद प्रेम करने वाला जिसे बिहार की टुच्ची सेकुलर राजनीति ने बेरहमी से निगल लिया...नहीं ऐसे लोग, प्रेमी लोग, कभी किसी का निवाला नहीं बनते, वे बस अपनी धुन के पक्के होते हैं; कोई शरीर का क़त्ल कर दे तो कर दे।
कितने लोग हैं आज जिन्हें उनके दोस्त गुजर जाने के लगभग दो दशक बाद भी याद करते हैं?
ऐसे लोग जीवनधारा के हामी होते हैं जो किसी भी विचारधारा को मुरझाने से बचाने की क्षमता रखते हैं; वे इंसान कमाते हैं , जीवन के साल और संगठनों के पद नहीं ।
भाई, बहुत याद आते हो...
हत्या के कुछ दिनों पहले मिले थे आई एन एस में...मेरा  एक  'बिदेसिया' पत्रकार  के नाते लालू राजा के बिहार के लंपट सेकुलरिज़म से 1991-95 के बीच पाला पड़ चुका था..सो जब चेताया तो तुमने चिरपरिचित अंदाज में कंधा उचकाते हुए मुस्करा दिया।
हमारे मित्र अजय भारद्वाज ने तुम पर डाॅकुमेंट्री बनाई तो उस बाबत हमें कुछ फुटेज खाने का मौका भी दिया तूने।

वैसे तेरे सामने वाले दाँत के टूटने पर मैंने जब थोड़ा शोध किया तो पता चला कि यह सब मुजफ्फरपुर में हुआ था, बिहार विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान और वह भी मैथिली-बज्जिका के संगम पर सहपाठी लड़के-लड़कियों के साथ होली खेलते जहाँ का एक
' होरी' गीत है:
भर फागुन बुढ़ऊ देवर लागे,
भर फागुन...

बरबस मुक्तिबोध याद आ रहे हैं और खुद की समीक्षा करने लग गया हूँ:

जीवन क्या जिया
लिया बहुत ज्यादा
दिया बहुत-बहुत कम...

कामरेड चन्दू,
मेरा पक्का विश्वास है कि यह लिखते वक्त कवि के जेहन में तेरे जैसे जवान सपनों के लिए ख़तरनाक ढंग से जीने और देनेवाले कुछ लोग जरूर रहे होंगे ।
वैसे तुम्हें क्या खाक मालूम होगा कि तुम्हें याद करना कोई हँसी-ठठ्ठा नहीं है।वह तो निवेदिता है तो जीवन-भक्ति में मगन रेगिस्तान से मथुरा-वृंदावन करती रहती है।
अच्छा अब ये सच-सच बता दे कि  उसकी कविताओं को तू गुनगुनाता है  कि नहीं? उस पर तुम्हें वैसे ही फक्र होता है कि नहीं जैसे  हमसब को तुम पर?

Netaji Files : Our Real Heroes Go Unsung. Why?

+Indians have come to hate such people who behave institutionally and keep national interest above everything.
+This hatred can assume any form:
stop talking about them, start worshiping them, outwardly like them yet pay a blind eye to what they stood for, etc.
+It is in this sense that I want to say that we all as a people killed Netaji Subhash Chandra Bose.
+Nehru-Gandhi regimes, mainly, and others just represented and continue to represent that anti-institutional character that is, as on date, in our DNA.
+Nothing short of 'genetic re-engineering' is required to treat this NATIONAL malaise.
+Blaming Nehru or anybody else for what happened to Netaji is missing the wood for trees. WE are to blame, our slavish mentality is to blame, our escapist attitude is to blame, our unquestioning copy cat mind is to blame...Nehru is just a label of a product the raw materials of which are WE THE PEOPLE OF INDIA.
+ Subhash Babu's soul will rest in peace if, in the name getting Netaji Files declassified, we diagnose our age old timidity/cowardice/Ostrich syndrome and move in the direction of getting rid of the same.

 #DeclassifyNetajiFiles #Nehru #NetajiFiles #NehruFailures #NehruDynasty #MamtaBannerjee awaharlalNehru #SubhashBose #Bose #INA #Netaji #NetajiSnooped #NetajiFamilySnooped #SnoopGate #USSR #Stalin #Russia #KGB #CIA #Modi4NetajiFiles #Modi #ModiBestPM #NehruGandhis #WBGovt #PMOIndia #China #Taiwan #Singapore #Japan #Nazism #Fascism #Hitler #WorldWarII #Germany #Mangolia #Afghanistan #Britain #England #UnitedKingdom #Turkey #AxisPowers #AlliedPowers #USA #America #Italy #Gandhi #India #Indians #IndianPolitics #IndianCulture #CurrentAffairs #GeneralAwareness #WorldWarHeroes #IndianIcons #IndianWarHeroes #WestBengalGovt #WestBengal #ImperialConspiracy #ColonialConspiracy #BritishColonies #BritishIndia #BritishConspiracy #CPC #ChineseCommunistParty #Communism #Neh.ruStalinConspiracy #Burma

Q: Who killed Netaji? A: We the people of India...

Who killed Netaji? Not One, Not Two, But We The People of India...
(First posted on 13.04.2015 on FB)

+What could be the possible reasons of spying on the Netaji kins even till 21 years after independence, i.e., 1968?

+And who gave the orders? None other than the first PM of India, Pt. Jawaharlal Nehru!

+Was he not sure of Netaji's death? If yes, then why did he make the nation believe that Netaji died in a plane crash in Taiwan?

+Was it just an oversight by a PM who had become too busy to discontinue the  practice of surveillance "to please his British "masters"?

 +Or was the ghost of Netaji haunting him even after he had managed to get rid of him in the short run?

To be fair to our first PM Pt. Nehru, whose rivalry with Netaji is an open secret, may be he wanted Netaji's come back on the national scene and that's why he wanted IB to keep a track on his family in the belief that if he was alive he would definitely contact them some day.

If this is the case, then the GOI should make public all the files pertaining to the whereabouts of Netaji. This will go a log way in exonerating Pt. Nehru of all the charges that the present generation is levelling against him.

But the common sense dictates that the matter may not be that simple. If it was in the interest of Nehru-Gandhis to declassify the files, they would have done it long back. Add to this the PMO reply that declassifying Netaji files would endanger our relations with a foreign country.

+The question is which foreign country?

+Is the love of the people for one of its all-time heroes less important than the relations with that country?

+Or, saving the image of the first PM is more important than the Public Interest?

Above all, NOT MAKING THE FILES PUBLIC QUESTIONS THE ABILITY OF OUR PLITICAL CLASS TO FACE THE TRUTH ABOUT NETAJI.

Else the answer to the question WHO KILLED NETAJI is plain:

Nobody ? Yes, Not One, Not Two, But We The People of India...

PS( 19.09.2015): In response to Shailendra Dhar 's post on the WB Govt declassifying  the Netaji files in its possession :

Indians have come to hate such people who behave institutionally and keep national interest above everything. This hatred can assume any form: stop talking about them, start worshipping them, outwardly like them yet pay a blind's eye to what they stood for, etc.
It is in this sense that I want to say that we all as a people killed Netaji; Nehru-Gandhi regimes, mainly, and others just represented and continue to represent that anti-institutional character that is as on date in our DNA. Nothing short of 'genetic re-engineering' is required to treat this NATIONAL malaise.


#DeclassifyNetajiFiles #Nehru #NetajiFiles #NehruFailures #NehruDynasty #MamtaBannerjee awaharlalNehru #SubhashBose #Bose #INA #Netaji #NetajiSnooped #NetajiFamilySnooped #CommunistPartyOfChina #CPC #RedArmy #Mao #CulturalRevolution #Chinese #CinoIndiaRelations #USSR #Stalin #Russia #KGB #CIA #Modi4NetajiFiles #Modi #ModiBestPM #NehruGandhis #WBGovt #PMOIndia #China #Taiwan #Singapore #Japan #Nazism #Fascism #Hitler #WorldWarII #Germany #Mangolia #Afghanistan #Britain #England #UnitedKingdom #Turkey #AxisPowers #AlliedPowers #USA #America #Italy #Gandhi #India #Indians #IndianPolitics #IndianCulture #CurrentAffairs #GeneralAwareness #WorldWarHeroes #IndianIcons #IndianWarHeroes #WestBengalGovt #WestBengal #ImperialConspiracy #ColonialConspiracy #BritishColonies #BritishIndia #BritishConspiracy #CPC #ChineseCommunistParty #Communism #NehruStalinConspiracy #Burma

भारत:परमशांति की तलाश में रूटीन शांति भी छिन गई

विवादास्पद से बचना मानसिक गुलामी का घनघोर लक्षण है।यह देश ऐसे ही सबकुछ होते हुए सैकड़ों साल पददलित नहीं हुआ... परमशांति की तलाश में रूटीन शांति भी छिन गई।
शिकारी आपका शिकार करेगा, यह आपके ऊपर है कि आप उसपर हमले करते हैं या परमशांति की राह में शिकार होने का इंतज़ार।

मैं मुसलमानों पर क्यों लिखता हूँ?

मैं यह सब(मुसलमानों पर लेखन) इसलिए भी कर रहा हूँ कि भारत में अभी तक मुस्लिम मध्यवर्ग पैदा नहीं हुआ। जो मध्यवर्ग सा दिखाई देता है वह असल में आभिजात्य वर्ग है जो आत्मकेन्द्रित, स्वार्थी और कायर है।शाहबानो केस में अपने रवैए से वह एक कदम आगे नहीं बढ़ा है।वह यह तक मानने को तैयार नहीं है कि आज 100 करोड़ हाथों में मोबाइल है, 35 करोड़ लोग इंटरनेट पर हैं और 35 करोड़ (गैरमुस्लिम ) मध्यवर्ग है जो सबकुछ जाँच-परख सकता है ।

Indian elite suffers from GENETIC TIMIDITY and OSTRICH SYNDROME?

#India is lucky to have benefited a lot from the #CommunicationRevolution which has opened to us the flood gates of #information and #knowledge. We are not only talking with the rest of the world but, most important, we are talking amongt ourselves and with ourselves.
And, what are the platforms facilitating all this talking: #Internet, #Mobile and #SocialMedia.
One thing that is seriously under question NOW is the #IndianElite and it's #IntellectualAcumen.
#Facebook,  #Twitter and #Blog are abuzz with such questions that include the Foreign-ness and the #Conspiracy of #SECULARISM that has robbed the #educated class of its capacity to think and act independently and systematically.
The other question pertains to the way #Indians respond to things that are '#foreign' and at the same time #barbaric but now become integral and inalienable part of them by way of forcible #conversations, rule of #invaders, and #colonization in all possible ways including an  imposed #EducationSystem tailored to denigrate the #NativeIndianWisdom in order to produce #unquestioning #CopyCat minds marauding themselves as #intellectuals.

All this has turned us into humans who are #GeneticallyTimid and who automatically switch to #OstrichMode in the face of crises of any kind including #Intellectual.

Is there any light at the end of the millennium-old tunnel?
The answer is YES.

But HOW? The very technology which is throwing these questions and doubts has the capacity to connect the #ANSWER-SEEKERS in real time and in a seamless manner.

And the #ANSWERS lie in rediscovering the #IndianMind that looks at the Man as Part of the Whole rather than Man vs Nature, I vs You, We vs They, #Hindu vs Non-Hindus, #Bharat vs Rest of the World, etc.

And looking at everything of today from this perspective can start only after we resolve to #UNLEARN all that injected by way of the history of #Victors such as #Muslims, #Christians and post-Independence #Manipulators and #Collaborators represented by the Congress of #NehruGandhis and their cronies in #Communists and #Left_Liberals.

This requires #SamundraManthan which is a collective effort...the best we can do is join hands with the #Champions of the cause such as
#SubramanianSwamy
#RajiveMalhotra
#ArifMohamaadKhan
#JaggiVasudev
#AjitDoval
#SwamiRamdev
#MSRajan
#RamSwaroop
#GunjanSinha
#ASRaghunath
Janmejayan
#Shahid Siddiqui
#MJAkbar
#NirajKumarJha
#ShailendraDhar
#SumantBhattacharya
#TribhuwanSingh
#त्रिभुवनसिंह
#AjitSingh
.........
.........
And many more...




#AamirHaideri  #Islam #Fatwas #ARRahman #Rahman #Mohammed_Messenger_Of_God #Iran #IranianFilms
#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan
#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

Friday, September 18, 2015

क्या 100 करोड़ हिन्दू भी अपना एक पैगंबर तलाशें?



भारत के 125करोड़ लोगो,100 करोड़ हिन्दुओं से सावधान! यही तो #सेकुलर-#वामी बोलते  '#भगवा से सावधान'!
ठीक है भाई लोगों, अब आप हिन्दुओं से सावधान हो जाइए...यानी 125 करोड़ देशवासियों, आप 100 हिन्दुओं से सावधान हो जाइए...
और 80 % लोगों , यानी 100 हिन्दुओं, आप अब खुद  से सावधान हो जाइए...

यानी मुसलमानों, ईसाइयों या वामियों की नकल करिये और अपनी एक  'पवित्र किताब' घोषित करिये...कहीं से एक ठो #पैगंबर या #ईश्वर का #संदेशवाहक ले आइए...अरे, वही जिनका  'एकमात्र #सर्वशक्तिमान' ईश्वर  से डाएरेक्ट कनेक्शन होगा...वे उस सर्वशक्तिमान के पुत्र भी हो सकते हैं...पुत्र या पैगंबर, एक बार तय हो गए तो फिर बाद में बदल नहीं सकते।

चाहें तो ऐतिहासिक #महात्मा_बुद्ध या #महावीर या #शंकराचार्य या #शिवाजी या इसी तरह कोई जो फिट बैठ जाए।लेकिन ई कहना पड़ेगा कि उ अंतिम होगा और धरती पर अबतक जो आ गए सो आ गए अब और कोई धक्कामुक्की करने नहीं आएगा । क्यों, कैसे, क्या के लिए कोई जगह नहीं होगा।यही सब करना था तो हिन्दुओं के षडदर्शन क्या पहले से ही कम थे।पूरा जीवन निकल जाए ई सब उलटा-पुलटा बतगुज्जन के अरथ निकालने में ।

यह आपका 33 कोटि देवी-देवता वाला धंधा एकदम से नहीं चलेगा।आदमी एकदम से कनफ्युज हो जाता है...बाप रे , किसको पूजे किसको छोड़े? फिर ये चार मुँह, आठ हाथ--ये तो हद है **** की।

घबड़ाइये मत, बस दो-चार और काम कलेजवा मजबूत कइके करी लेवः
1. इस विश्वास को दफन करी देओ कि सत्य या ईश्वर एक होता है और उसे पाने के रास्ते अनेक।ईश्वर या सत्य वही होगा जिसे आपकी नइकी कितऽबिया कहेगी यानी जो ईश्वर-पुत्र या पैगंबर को परमपिता या सर्वशक्तिमान सर्वव्यापी ईश्वर ने एकदम डाएरेक्ट बतायी होगी; और,
2. जे ई कितऽबिया की बतिया न समझे आउर न माने, उस मरदूद को एगो डेडलाइन दे के साफ-साफ बोल देओ कि सब अपना रस्ता देखे न तो 'सर्वशक्तिमान' के पास जाने के लिए तैयार रहे।फिर जाने 'परमपिता' और ई नालायक लोगन  जे कितऽबिया की बतिया न समझिस न मानिस...अब उहे ई लोगन को अपन समुझावै चाहे जो करे ।

बस इत्ती सी बात है।खाली नाम के लोग हिन्दू रहेगा। चाहें तो फुल नकल मारते हुए नाम भी बदल लेव...एक ठो नाम के किताब भी बनाई देव..हमेशा -हमेशा  के  वास्ते झंझट खतम।

एगो अल्लामा #इक़बाल होई गवा...उनके पूर्वज #कश्मीरी पंडित से #मुसलमान हो गए रहै मुसलमान शासकों से  जान बचावन लागी...ई नवका मुल्ला इत्ता प्याज खाये रहै कि  बोल्यो:
शाहे खुरासान कहें तो #हिन्दुस्तान की पाक ज़मीन से मैं सजदा भी न  करूँ...
बड़े अज़ीम शायर थे तो यही बात शेर में कही थी जो आपके लिए सीधी-साधी जुबान में पेशे खिदमत हुई । खैर, असली बात यह है कि हमारे सामने एक से एक मिसालें हैं, हमें बस उनपर अमल करना है, बिना आगा-पीछा किए।

अब देखिए, कैसे यहूदी-कोख से पैदा हुए #ईसाइयों ने  #यहूदियों को निपटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, खुद ईसा मसीह को जान बचाकर कश्मीर बसना पड़ा जहाँ पर #रोज़ाबल नाम से उनकी मज़ार है;  ईरान से #मुसलमानों ने #पारसियों को भगा दिया , तो जो मरने से बचे बेचारे भारत आ गए।शेष लोग पवित्र कितऽबिया की बतिया ठीक से समझ-बूझ लिए ।

इधर अपने मुलुक के #गोवा में भी #क्रिस्तानी कितऽबिया न समझने वाले हिन्दुओं के साथ भी ठीके-ठाक सलूक हुआ रहवा। और का, खौलते तेल के कराह में डीप फ्राई होई  गवा लोग।
कश्मीरी हिन्दू लोगन भी या तो मुसलमान हो गए या फिर जो  बच रहे उनको दक्खिन का  रस्ता देखा दिया गया।

मतबल ई आपको भी अपनी कितऽबिया की बतिया पर कोई कंप्रोमाइज़ नहीं करना होगा ।

आपके पास दो हज़ार सालों से भी ज्यादा का पड़ोसियों का
किताबी अनुभव है तो इसका फुलटाॅस लाभ उठाइए और बता दीजिए इन्हें कि सीखने पर आ जावैं तो आप भी किसी से  कम नहीं...
बस इहे बतिया एकदमेऽ नहीं भूलना  है कि जिससे सीख कै अपनी नईकी  कितऽबिया बनायी उसे अपना पहला निवाला बनाई। उस समय टिपिकल हिन्दू की तरह  'खँभे राम खूँभे राम, हम्मे राम तुम्मे राम' का राग अलापने नहीं लग जाना है ।

तो बोलो 100 करोड़  भाई लोग, तैयार हैं सब अपनी सिर्फ एक अलग किताब और एक ही ईश्वर-पुत्र या पैगंबर के लिए  कोटि-कोटि कनफ्यूजिंग देवी-देवताओं को  'राम-नाम सत है' कहने के लिए?

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

हिन्दुत्व से सावधान! तो इस देश में अबतक क्या था?

किसी को '# भगवा' कहने या किसी से कहे जाने में समस्या नहीं है, समस्या है किसी एक विचार को, चाहे वह किसी का हो, एकमात्र अच्छा विचार या दृष्टि मानकर सवाल पूछना ही बंद कर देना।
#भारत में  #सेकुलरिज़म के नकली पैरोकारों ने यही सबसे बड़ा अपराध किया है।

अगर एक #हिन्दू यह मानने लगे कि हिन्दू होने का मतलब #कूढमगज़ी और #संकीर्ण होना है, '#साम्प्रदायिक' होना है तो सवाल उठता है कि भारत किन लोगों की वजह से आज सर्वपंथ समभाव वाला देश है?

अगर यह #मुसलमानों की वजह से है तो दुनिया में 50 से ज्यादा #इस्लामी देश हैं, कितनों में #लोकतंत्र है?
बगल में #पाकिस्तान और #बाँग्लादेश में क्या है?

भगवा और #हिन्दुत्व का हौवा खड़ा करके हिन्दुओं को #किताबी_मजहबों की नकल करने को बाध्य किया जा रहा है जो इस लोकतंत्र और बहुरंगी  समावेशी #सभ्यता_संस्कृति के खिलाफ है।
हिन्दी अगर सच्चे अर्थों में हिन्दू न रहा तो इस देश में न #मुसलमान बचेगा, न #ईसाई, न #सेकुलर और #नास्तिक या #अनीश्वरवादी।

#मोबाइल और #इंटरनेट के युग में अब यही एक फायदा है कि जिसे जो ठीक लगे उसे कह दे, न कहकर उसे #दिमागी_अल्सर या #बवासीर की शक्ल न दे दे ।
अब लोग बोल तो रहे हैं, इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि यह खुशी और आशा का सबब है । आमीन ।

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

Thursday, September 17, 2015

इस्लाम के नाम पर हिंसा के खिलाफ कोई फतवा नहीं, क्यों?


कौन कहता है कि आसमाँ में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों ।
++++++++++++++++++++++++++++++
मशहूर #ईरानी #निर्देशक #माजिद_मजीदी की फिल्म 'मोहम्मदः अल्लाह के रसूल' के भारतीय संगीतकार ए आर #रहमान के खिलाफ #फतवा पर Aamir Haideri की पोस्ट का एक अंश साझा कर रहा हूँ:

"इसमें कहीं भी #रसूलल्लाह के चेहरे को नहीं दिखाया गया है... लेकिन फिर भी यहाँ के कुछ #फतवाबाज़ लोग बिना फ़िल्म देखे ही शोर मचा रहे हैं। इनको कुछ नहीं मिला तो ए आर रहमान के खिलाफ ही फतवा टिका दिया। मतलब, मोहम्मद साहब (PBUH) का #कार्टून बनाने वालों पर विरोधस्वरूप अंधाधुन गोलियां चलना सही!!! उनके खिलाफ कोई फतवा नहीं। और फिल्म के ज़रिये आज की जनरेशन तक रसूलल्लाह का पैग़ाम पहुँचाना गलत!! #इस्लाम से बेदखल!!!! धर्म संकट में आ गया? एक कार्टून के प्रोटेस्ट में हिंसा करता है.... दूसरा फिल्म बना कर #मोहम्मद_साहब_का_सन्देश दुनिया को पहुंचाता है।"

पूरे मामले में शरीफ मुसलमानों की खतरनाक चुप्पी पर
दुष्यंत कुमार याद आ रहे है:
कौन कहता है कि आसमान में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों ।

#AamirHaideri  #Islam #Fatwas #ARRahman #Rahman #Mohammed_Messenger_Of_God #Iran #IranianFilms

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

Letter to the 65-year Young PM Modi on his Birthday

Very Dear PM #NarendraModi Jee,

You ride on the wave that is powered by 100 crore youth, 100 crore mobile connections and 35 crore strong #MiddleClass.

#HappyBdayPM  , you  symbolize the assertion of #IndianIdentity that has been wounded by #barbarians since ages.

You not only lead from the front but inspire the doers of this country and thus  rule over the kingdom of the hearts of the youth who find that you are all for the #StandUpIndia mission.

Happy Birthday PM Narendra Modi Jee!
You are our 65-year Young Prime Minister.

May you be blessed with good health and at least two terms to fulfil the #StandUpIndia promise.

Sincerely yours,
Chandrakant P Singh


#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan



तन औरंगजेब और मन दारा का

तन  औरंगजेब और मन दारा का

संताः ब्रो, ये #औरंगजेब और #दारा शिकोह का क्या मामला है?
बंता: अरे छड्ड यार, कभी-कभी पहले जैसी मौज-मस्ती की बातें भी कर लिया कर।
संताः कोई नहीं।जैसी तुम्हारी मर्जी।
बंताः लो, तू तो मुँह फुला बैठा।ले सुन ।औरंगजेब और दारा दोनों भाई थे, #शाहजहाँ का के बेटे।
संताः बड़ा कौन था?
बंताः दारा बड़ा था।खूब पढ़ा-लिखा, सूफी मनवाला, एकदम #हिन्दुस्तान जैसे मुल्क का #बादशाह होने लायक।
संताः फिर क्या हुआ?
बंताः वह बादशाह नहीं बना।उसको लड़ाई में हरा औरंगजेब ने उसकी हत्या कर दी और गद्दी पर जा बैठा।बाप को कैद कर लिया।
संता: अरे, सत्ता के लिए तो यह सब चलता ही है।
बंताः यह भारत का दुर्भाग्य था।औरंगजेब एक  अच्छा योद्धा था, कमांडर था।पर उसमें राजा वाला विवेक नहीं था।
संताः मतलब?
बंताः वह हिन्दू बहुल हिन्दुस्तान में #शरिया कानून के अनुसार यानी #इस्लामी शासन चाहता था।उसने हिन्दुओं पर #जज़िया टैक्स सिर्फ इसलिए लगाया कि वे #मुसलमान हो जाएँ।उसने #मथुरा और #काशी के #मंदिर भी तोड़वाये।
संताः एक आइडिया आ रहा है ।
बंताः कह डालो ।
संताः काश, दारा को औरंगजेब का तन मिल जाता!
बंताः काश, औरंगजेब को बड़े भाई दारा का मन मिल जाता!

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

डोंट टच माई बडिया, मोहन रसिया


#भारत में #सेकुलरिज़म को लेकर सबसे ज्यादा #छुईमुई किस पेशे के लोग हैं?
मुझे तो पहले नंबर पर #पत्रकारिता के धंधे से जुड़े लोग लगते हैं और दूसरे पर शीर्ष #विश्वविद्यालयों के #प्रोफेसरान।
तीसरे नंबर पर #नौकरशाही आती है लेकिन वह
#सत्ता से सीधे-सीधे जुड़ी होने के कारण मुखर नहीं हो पाती।

आपको कोई और लगते हों तो बताइए।या फिर महत्व का क्रम भी आप बदलना चाहें तो जरूर बदलिये।

सेकुलरिज़म को लेकर पत्रकारों के छुईमुईपने और सत्ता प्रतिष्ठान से उनके संबंध के संदर्भ में बचपन के दिनों की एक पैरोडी याद आ रही है:

डोंट टच माई बडिया, मोहन रसिया...

आज की तारीख में #मोहन_रसिया से सबसे ज्यादा इसरार, इकरार और तकरार के मूड में #अंग्रेज़ी के #हिन्दुस्तानी_पत्रकार नज़र आते हैं । इसी टोली में तबलची की तरह ताल मिलाते हैं #विदेशी_पत्रकार जिन्हें यह पच नहीं रहा कि #सँपेरों और #नागा_साधुओं के मुल्क में यह सब क्या हो  रहा है?

#स्टार्ट_अप_इंडिया
#मेक_इन_इंडिया
#डिजीटल_इंडिया
#स्वच्छता_अभियान..

हद तो तब हो गई जब 15 अगस्त को पीएम #मोदी ने एक और जुमला ठोंक दियाः
#स्टैंड अप इंडिया !
अरे ये सब  'स्टैंड अप'  हो गए तो हमारी दुकान का क्या होगा?

इसीलिए #बीबीसी ने नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक बौखलाया सा गिफ्ट दियाः
#जुमलेबाज़_प्रधानमंत्री ।
#BBCHindi #BBCWorld #HappyBdayPMModi #Modi #NarendraModi
#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan


संविधान चाँद तो समाजवाद-सेकुलरिज़म उसके धब्बे


#भारत का #संविधान #दूज_के_चाँद सा है।
हर दिन चमक बढ़ती जाती है, यश बढ़ता जाता है।
लेकिन अब इसके धब्बे अखरने लगे हैं।

पहला धब्बा है #समाजवाद और दूसरा धब्बा है #सेकुलरिज़म।

समाजवाद ने समृद्ध #बंगाल को #कंगाल बना दिया ।
सेकुलरिज़म ने #दिल्ली के #दंगों को सेकुलर और #गुजरात_दंगों को #कम्युनल बना दिया।

दिल्ली दंगे सेकुलर क्योंकि इसमें #सिख ज्यादा मारे गए थे  और गुजरात दंगे कम्युनल क्योंकि इसमें #मुसलमान ज्यादा मारे गए थे।
ये धब्बे कब हटाये जाएँगे?

भारतीय अस्मिता के सिंहनाद के प्रतीक मोदी जी, जन्मदिन मुबारक!

नरेन्द्र मोदी जी, आप 30 करोड़ मध्यवर्ग, 100 करोड़ #मोबाइल और 100 करोड़ युवा वर्ग के कंधों पर सवार हैं।
आपको जन्मदिन मुबारक!

शासक बने #बर्बर #हमलावरों के साथ शाँतिपूर्वक रहने के कारण यह  देश सदियों अपमान, लूट, मजहबी #कट्टरता और मानसिक #गुलामी का  शिकार हुआ।
लेकिन अब ऐसा न हो पाएगा क्योंकि आज इंटरनेट और मोबाइल हैं यानी ज्ञान के खजाने पर से #बुद्धिविलासी मानसिक गुलामी के पैरोकारों की इजारेदारी खतम!
इसका ये भी मतलब हुआ कि
'हम ही हम, बाकी सब खतम' कहनेवालों की
टाँए-टाँए फिस्स...

इसी बौद्धिक और सभ्यतागत एकाधिकार के खिलाफ भारत का मध्यवर्ग एकजुट हुआ 2014 में...
सदियों से लूट, बलात्कार, #नरसंहार और बहुपंथी-आस्था वाली #भारतीय_सभ्यता पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़ा हुआ #भारत का मध्यवर्ग 2014 में...

#नरेंद्र_मोदी जी!
आप इस देश के सदियों से आहत इसी #अस्मिताबोध के सिंहनाद के प्रतीक हैं।
लचे कि फँसे और पाताल में धँसे।
यह देश कोई दूसरा मोदी खड़े कर लेगा।
समय का पहिया पीछे नहीं मुड़ेगा ।

एक बार फिर से #जन्मदिन_मुबारक, नरेन्द्र मोदी जी!

#BBCHindi #BBCWorld #HappyBdayPMModi #Modi #NarendraModi
#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan

Wednesday, September 16, 2015

औरंगजेब और दारा की रूहों में छिड़ी फतवा पर बहस

क़यामत का इंतज़ार करतीं 
औरंगजेब और दारा की रूहों में छिड़ी बहस
कि रहमान को फतवा सही या गलत? 
ओवर टू औरंगजेब और दारा शिकोह...
++++++++++++++++++++++++++++++++++
औरंगजेब: हिन्दुस्तान के एक मुफ्ती ने ईरानी फिल्म
'मोहम्मदः अल्लाह के पैगंबर' में संगीत देनेवाले ए आर रहमान के खिलाफ फतवा जारी किया है।कितने गर्व की बात है!
दारा: गर्व की क्या बात है इसमें? मोहम्मद साहब का चेहरा कहीं भी दिखाये बिना इसमें उनके संदेशों को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है।
औरंगजेबः क्यों, पूरी दुनिया में इस्लाम कुव्वत से
फैला या फिल्म और गीत-संगीत से?  कुव्वत बड़ी चीज़ है, कुव्वत।
दारा: हाँ, 150 करोड़ मुसलमान हैं, 50 से ज्यादा इस्लामी देश और कहीं भी लोकतंत्र नहीं हैं, फिर भी सभी जगह जूते भी उन्हीं को पड़ रहे हैं।सबसे ज्यादा एक-दूसरे के ख़ून के प्यासे भी वहीं हैं।
औरंगजेबः काफ़िर कब से इतने मजबूत हो गए?
दारा: जब से मुसलमानों ने अकबर महान की जगह तुम जैसे लोगों को अपना रोल माॅडल मानना शुरू कर दिया।
औरंगजेबः मुझमें क्या कमी है?
दारा: भाई  को मारो तुम, बाप को कैद में तड़पा-तड़पाकर मारो तुम, तलवार की नोंक पर हिन्दुओं को मुसलमान बनाओ तुम, मथुरा-काशी के मंदिर तुड़वाओ तुम--तुममें क्या कमी है?
औरंगजेब: कुछ मंदिरों की वित्तीय सहायता भी तो की थी।
दाराः हाँ, की थी जैसे बलात्कार के बाद प्यार के दो बोल?
औरंगजेब: तू तो काफ़िरों से भी बड़ा काफ़िर है।उपनिषदों का फारसी तर्जुमा जो तुमने किया था! मेरा टाइम खराब मत कर, नमाज़ का वक़्त हो रहा है।
दाराः सुन, मैंने तुम्हारे लिए नबी वाली फिल्म की डीवीडी मँगवा ली है।इसका संगीत भी अच्छा है।तू भी तो कठमुल्लों से नज़र बचाकर वीणा बजाया करता था!
औरंगजेब: ठीक है, ठीक है । लादेन और खुमैनी को मत बता देना।
दारा: इसकी जरूरत नही पड़ेगी।डीवीडी प्लेयर और डीवीडी इन्हीं दोनों की दुकान से लाया हूँ ।
(क़यामत का इंतज़ार करतीं दोनों भाइयों --औरंगजेब और दारा--की रूहों की आपसी बातचीत पर आधारित ।)

#Aurangzeb #DaraShikoh
#MohammedTheMessengerOfGod #Rahman
#Muslims #Kefir #Qayamat #Mathura #Kashi

#औरंगजेब #दारा #मोहम्मद_अल्लाह_के_पैगंबर #क़यामत #एआर_रहमान #फतवा # हिन्दुस्तान #काशी #मथुरा #मंदिर #मुसलमान #काफ़िर #मोहम्मद #नबी #दारा_शिकोह #मोहम्मद_मेसेंजर_गाॅड #ईरान #फ़तवा

#TigerMemon #DawoodIbrahim #KalamSir #AbdulKalam #MissileMan #MissileManOfIndia  #DrKalam
#Modi #Secularism #Communists #Marxists #IslamReligionOfPeace #PeshawarAttack #ConversionRow
#ConversionBattle #Gharwapsi #ParlLogjam #OppositionOnslaught #Conversions #AntiConversions #Islam #Christianity #ISIS #Pakistan #Muslims #Hindus #PeshawarSchoolSiege #CharlieHebdo #ParisShooting #IamCharlie #Peshawar #PeshawarAttack #TalibanKillsKids #PeshawarSiege
#SydneySiege #Muslims #Islam #Hindutva #hindurise #IAmAMuslimNotCharlie
#Indians #IndianPolitics #IndianMuslims #MuslimIndia #Politics #Terrorism #Taliban #Bokoharam #AlQaida #ClashOfCivilization #SecularTerror #MinorityTerror #InternationalRelationsAndIslam #Conflict #BiggestThreatToGlobalPeace #ThreatToGlobalPeace #IslamInDanger #UAE #SaudiArabia #Qatar #Oman #Iran #Russia #IslamicCountries #ConflictResolution #ConflictIssues #ConflictZone #India #UK #EU #Canada #Netherlands #Syria #Iraq #Afghanistan #Egypt #Turkey #Indonesia #Malaysia #Pakistan #Australia #USA #Europe #France #Britain #England #Germany #Paris #BeingSalmankhan #BeingHuman #BeingSalmanKhan


#Mobile #Internet #ThreatFromMobile #ArifMohmammadKhan #MJAkbar #ShahidSiddiqui #NaeemKhan